दम है तो कभी "बड़ी मछली" को भी लपेटे में लीजिए साहेब : पत्रकार संजय कुमार

 दम है तो कभी "बड़ी मछली" को भी लपेटे में लीजिए साहेब : पत्रकार संजय कुमार


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


समस्तीपुर शहर की दुर्दशा के लिए स्थानीय लोग ही हैं ज़िम्मेवार

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २९ अगस्त,२०२१) । समस्तीपुर शहर के काशीपुर निवासी समाजवादी विचारधारा के युवा पत्रकार संजय कुमार ने देश की हालात और जिले की जनसमस्याओं को लेकर काफी हद मर्माहत दिखाई दे रहे हैं । आज उन्होंने जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन के सम्पादक को वाट्सएप माध्यम से कहा कि अब हमें भी लगता है की समस्तीपुर शहर की दुर्दशा के लिए स्थानीय लोग ही ज़िम्मेवार हैं।

क्योंकि स्थानीय लोग ही अव्यवस्थाओं को दूर करने का संकल्प लिए थे.. न..?? । स्थानीय लोगों का ही नारा था - अच्छे दिन आएंगे। स्थानीय लोग ही संविधान की शपथ लेकर सत्ता में आए हुए हैं। अरे भाई साहब, लोभ और लालच - लगभग हर व्यक्ति का नैसर्गिक गुण होता है। अगर उसे रोड पर दुकान लगाने की छुट मिलेगी तो वह वहाँ अपना दुकान लगाएगा ही। शहर में व्याप्त अतिक्रमण, खासकर नाले के ऊपर बने फुटपाथ का जिस तरीके से दूकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है, हमलोगों ने कई दफा डीएम साहब को इस संबंध में घेरा है, और डीएम साहब का हर दफा वही रटा- रटाया बयान मिलता है - इसको दिखवा लेंगे।

कोई भी व्यक्ति अगर सड़क अथवा फुटपाथ का अतिक्रमण करता है अथवा सड़क पर कचरा फेंकता है, तो वह कानून का उल्लंघन कर रहा है, और कानून चलाने वाले लोग, चाहे वह पीएम हो, सीएम हो या डीएम हो - उनकी पूरी जिम्मेवारी बनती है की कहीं भी कानून का उल्लंघन न होने पाये और अगर जहां कानून का उल्लंघन होता है तो इसके लिए दोषी व्यक्ति से ज्यादा दोषी, वे नीति- निर्धारक तत्व हैं, जिनका काम हर हाल में कानून लागू कराना होता है। इसलिए कभी समय मिले तो "बड़ी मछली" को भी कटघरे में खड़ा करिए साहब। आखिर कब तक सत्ता के साथ चापलूसी करते हुए, आम जनता को हर समस्या के लिए दोषी मानते हुए, सरकार को "क्लीन चीट" देते रहिएगा।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित