Posts

Showing posts with the label शिक्षा डेस्क

समर कैंप समापन समारोह के अवसर पर शैक्षणिक क्वीज प्रतियोगिता कार्यक्रम का डीपीओ रोहित रोशन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया उद्घाटन

Image
  समर कैंप समापन समारोह के अवसर पर शैक्षणिक क्वीज प्रतियोगिता कार्यक्रम का डीपीओ रोहित रोशन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया उद्घाटन जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट अकेला चना कभी भाड़ नहीं फोड़ता है, इसलिए समर कैंप सभी के सहयोग से सफल बनाया गया है। इस समर कैंप से लगभग 26 हजार बच्चें लाभान्वित हुए हैं : डीपीओ रोहित रोशन समस्तीपुर,बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जुलाई,2022)। उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर ऐलॉथ में समर कैंप समापन समारोह के अवसर पर शैक्षणिक क्वीज प्रतियोगिता का उद्घाटन डीपीओ माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता रोहित रोशन ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि समर कैंप समापन उत्सव के रूप में मनाया जा रहा हैं। केआरपी एवं शिक्षा सेवकों के द्वारा समर कैंप में अच्छा कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया। जिन्हें शिक्षा के बदले शिक्षा एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। डीपीओ श्री रौशन ने कहा कि वैसे कमजोर बच्चें हर वर्ग के सापेक्ष दक्षता रखें तो हर वर्ष समर कैंप की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कमजोर बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने में समर कैंप के माध्यम

लंबित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, कन्या उत्थान व प्रोत्साहन राशि अविलंब भुगतान को लेकर आइसा ने किया प्रदर्शन

Image
  लंबित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, कन्या उत्थान व प्रोत्साहन राशि अविलंब भुगतान को लेकर आइसा ने किया प्रदर्शन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 05 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर किया वार्ता  दिया ज्ञापन अनुशासन के नाम पर भारत-स्काउट एंड गाइड समस्तीपुर द्वारा छात्रों का किया जा रहा है शोषण :प्रीति कुमारी   स्काउट गाइड की अनियमितता एवं उजियारपुर प्रखंड संसाधन केंद्र पर अवैध रूप से प्रतिनियोजित शिक्षक को वापस स्कूल भेजने समेत 09 सूत्री मांगों को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष किया प्रदर्शन - आइसा हसनपुर व खानपुर में डिग्री कॉलेज खोलने एवं छत्रधारी उच्च विद्यालय एवं आर०बी ० कॉलेज तथा उच्च विद्यालय ताजपुर में आइकॉम की पढ़ाई शुरू कराने को ले किया प्रदर्शन समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जून 2022)। आज आइसा के दर्जनों कार्यकर्ता ने  छात्र हित के नौ सूत्री मांगों को लेकर शहर के लखना चौक से जुलूस निकाल कर शिक्षा भवन स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एक सभा का आयोजन किया गया जिस का अध्यक्षता आइसा जिल

प्रा.वि. नवटोल ब्रह्मस्थान वार्ड- 06 में कमजोर बच्चों के लिए समर कैंप का फीता काटकर मुखिया प्रतिनिधि बेलाल राजा ने किया उद्घाटन

Image
  प्रा.वि. नवटोल ब्रह्मस्थान वार्ड- 06 में  कमजोर बच्चों के लिए समर कैंप का फीता काटकर मुखिया प्रतिनिधि बेलाल राजा ने किया उद्घाटन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट ग्रीष्मावकाश में कमजोर बच्चों को एक महिने तक चलने वाली समर कैंप में प्रारंभिक, अक्षर, शब्द स्तर से कहानी स्तर पर ले जाना है:बेलाल राजा वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जून,2022)। वारिसनगर प्रखंड के सतमलपुर पंचायत के प्रा.वि. नवटोल ब्रह्मस्थान वार्ड- 06 में  कमजोर बच्चों के लिए समर कैंप का उद्घाटन एसआरपी मधुरेन्द्र दत्त शर्मा, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर महतो, मुखिया प्रतिनिधि बेलाल राजा ने किया। एसआरपी श्री शर्मा के साथ ही मुखिया प्रतिनिधि बेलाल राजा ने कहा कि ग्रीष्मावकाश में कमजोर बच्चों को एक महिने तक चलने वाली समर कैंप में प्रारंभिक, अक्षर, शब्द स्तर से कहानी स्तर पर ले जाना है। बच्चों के दक्षता में सुधार लाने हेतु शिक्षा सेवकों के द्वारा खेल-खेल में पढ़ाई के माध्यम से बच्चों को भाषा में गुणात्मक शिक्षा देकर उसके दक्ष बनाना है। कैंप में महादलित समुदाय के दस

मैट्रिक परीक्षा में 500 में 459 अंक लाकर राजीव ट्यूटोरियल क्लासेस के छात्र हरेराम यादव ने किया कोचिंग संस्थान का नाम रौशन

Image
  मैट्रिक परीक्षा में 500 में 459 अंक लाकर राजीव ट्यूटोरियल क्लासेस के छात्र हरेराम यादव ने किया कोचिंग संस्थान का नाम रौशन जनक्रांति कार्यालय से पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट अपने गुरु से आशीर्वाद लेते छात्र हरेराम यादव व अन्य छात्र समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 अप्रैल,2022)। समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड के डुमरा निवासी छात्र हरेराम यादव 500 अंक में 459 अंक लाकर अपने कोचिंग संस्थान का नाम किया रौशन। वहीं औरा निवासी छात्र कृष्णा कुमार 500 में 440 अंक, कसौली निवासी छात्र हनी कुमार 500 में 408 अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का नाम रौशन किया।बताते हैं क अव्वल अंकों से पास तीनों छात्र राजीव ट्यूटोरियल क्लासेस औरा के हैं। छात्रों ने बताया कि इसका श्रेय माता-पिता राजीव सर और रामकल्याण सर को देना चाहता हूं। वहीं छात्र हरेराम यादव का कहना है कि वे आगे सिविल इंजीनियर बनना चाहते हैं वहीं छात्र कृष्णा कुमार डॉक्टर और छात्र हनी कुमार आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते है। इस रिजल्ट पर खुश होकर राजीव सर ने कहा दसवीं का अगला बैच के वि

अब 31 मार्च नहीं 02 अप्रैल तक भरे जाएंगे इंटर कम्पार्टमेन्ट परीक्षा का फॉर्म

Image
  अब 31 मार्च नहीं 02 अप्रैल तक भरे जाएंगे इंटर कम्पार्टमेन्ट परीक्षा का फॉर्म जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट                  बिहार विधालय परीक्षा समिति, पटना गढ़पुरा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अप्रैल, 2022)। बिहार बोर्ड के द्वारा इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह - विशेष परीक्षा 2022 के आवेदन की तिथि अब 02 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है । बिहार बोर्ड के अनुसार अब विद्यार्थी अपना फॉर्म विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन 02 अप्रैल तक भर सकेंगे। पहले यह तारीख 30 मार्च तक ही निर्धारित थी। लेकिन अब विलंब शुल्क 260 रूपये देकर विद्यार्थी 02 अप्रैल,22 तक भर सकेंगे छात्र फॉर्म। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अशोक कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट आज 31 मार्च को एक बजे होगी जारी

Image
  बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट आज 31 मार्च को एक बजे होगी जारी जनक्रांति कार्यालय से अशोक कुमार की रिपोर्ट शिक्षा डेस्क/पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मार्च, 2022) । बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को जारी होगा । शिक्षा विभाग के सभागार में अपराह्न एक बजे वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होगा । बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि रिजल्ट शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जारी करेंगे । शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे । पहली बार मैट्रिक का रिजल्ट मार्च में जारी हो रहा है । अभी तक अप्रैल या उसके बाद ही रिजल्ट निकलता था । 2021 में पांच अप्रैल , 2020 में पांच मई को रिजल्ट जारी हुआ था । कोरोना संक्रमण के कारण 2020 और 2021 में रिजल्ट जारी करने में देरी हुई थी । मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक ली गयी थी । परीक्षा में राज्यभर से 16 लाख 48 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं में खूशी देखी जा रही है परिणाम आने पर देखते हैं की कितने छात्र-छात्राओं का लकी ड्रा निकलता है। BSEB PATNA