समर कैंप समापन समारोह के अवसर पर शैक्षणिक क्वीज प्रतियोगिता कार्यक्रम का डीपीओ रोहित रोशन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया उद्घाटन

 समर कैंप समापन समारोह के अवसर पर शैक्षणिक क्वीज प्रतियोगिता कार्यक्रम का डीपीओ रोहित रोशन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया उद्घाटन


जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट


अकेला चना कभी भाड़ नहीं फोड़ता है, इसलिए समर कैंप सभी के सहयोग से सफल बनाया गया है। इस समर कैंप से लगभग 26 हजार बच्चें लाभान्वित हुए हैं : डीपीओ रोहित रोशन

समस्तीपुर,बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जुलाई,2022)। उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर ऐलॉथ में समर कैंप समापन समारोह के अवसर पर शैक्षणिक क्वीज प्रतियोगिता का उद्घाटन डीपीओ माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता रोहित रोशन ने दीप प्रज्वलित कर किया।

उन्होंने कहा कि समर कैंप समापन उत्सव के रूप में मनाया जा रहा हैं। केआरपी एवं शिक्षा सेवकों के द्वारा समर कैंप में अच्छा कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया। जिन्हें शिक्षा के बदले शिक्षा एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

डीपीओ श्री रौशन ने कहा कि वैसे कमजोर बच्चें हर वर्ग के सापेक्ष दक्षता रखें तो हर वर्ष समर कैंप की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कमजोर बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने में समर कैंप के माध्यम से सराहनीय प्रयास किया गया है।

उन्होंने कहा कि अकेला चना कभी भाड़ नहीं फोड़ता है, इसलिए समर कैंप सभी के सहयोग से सफल बनाया गया है। इस समर कैंप से लगभग 26 हजार बच्चें लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने प्रथम संस्था को इंडलाइन टेस्ट की डाटा सौंपने को कहा।

एसआरपी मधुरेंद्र दत्त शर्मा ने कहा कि समर कैंप समाप्ति के पश्चात भी बच्चों के  गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देने का प्रयास जारी रहना चाहिए। डिविजनल कोऑर्डिनेटर हेमंत कुमार ने कहा की भाषा एवं गणित के स्तर को सुधारने के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया था।

इससे बच्चों के स्तर में प्रगति हुई है। बतादें कि यह कैंप गर्मी छुट्टियों के दौरान 1 जून से 30 जून तक जिले के सभी प्रखंडों में जन शिक्षा निदेशालय एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा संयुक्त रुप से शिक्षा सेवकों के माध्यम से वर्ग 4-6 के प्रारंभिक, अक्षर, शब्द स्तर से शैक्षणिक रूप से कमजोर बच्चों के साथ कमाल मैनुअल आधारित भाषा एवं गणित का खेल-खेल के माध्यम से पठन-पाठन कराया गया।

जिले में शिक्षा सेवक एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा 1625 केंद्रों पर समर कैंप का आयोजन किया गया था। जिला स्तर पर सभी केआरपी का एक दिवसीय समर कैंप का प्रशिक्षण दिया गया था। केआरपी के द्वारा प्रखंड स्तर पर सभी शिक्षा सेवकों को प्रशिक्षण देकर केंद्र संचालन करवाया गया।

सभी केंद्रों का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, एसआरपी, केआरपी एवं प्रथम के डिविजनल कोऑर्डिनेटर तथा जिला कोऑर्डिनेटर द्वारा गहन अनुश्रवण व अनुसमर्थन किया गया। कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले बच्चें राजनंदिनी प्रथम, आतिया परवीन द्वितीय, नाजमीन परवीन तृतीय को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हरिमोहन चौधरी ने किया। वहीं एचएम हर्षवर्धन प्रसाद ने मिथिला की परंपरा के अनुसार टांग एवं शाॅल से अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत गान संध्या, श्वेता, सोनाली, आरती, आभा द्वारा प्रस्तुत की गई। बच्चियां सौम्या, आराध्या, अनुकृति, आयशा, साध्वी द्वारा हस्त निर्मित गुलदस्ता देकर अतिथियों का स्वागत किया गया।

मौके पर प्रधान लिपिक राकेश कुमार दुबे, केआरपी देव कुमार, जिला समन्वयक सुधीर कुमार, शिक्षा सेवक विनोद कुमार, सीताराम महतो, भोला चौधरी, नरेश चौधरी, कुमारी संजू, मंजू कुमारी, उषा कुमारी, रिंकी कुमारी आदि मौजूद थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित