Posts

Showing posts with the label अंचलाधिकारी

ट्रक दुर्घटना में मृत डरहा निवासी सन्नी कुमार के माता निर्मला देवी को अंचलाधिकारी ने 20,000 रुपए का किया चेक प्रदान

Image
  ट्रक दुर्घटना में मृत डरहा निवासी सन्नी कुमार के माता निर्मला देवी को अंचलाधिकारी ने 20,000 रुपए का किया चेक प्रदान जनक्रांति कार्यालय से बखरी संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट बखरी अंचलाधिकारी से अनुग्रह राशि का चेक हस्तगत करते मृतक की मां के साथ मौके पर बागवन पंचायत के मुखिया योगेंद्र राय एवं मृतक के पिता मनोज सदा रहें उपस्थित बखरी/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 अगस्त, 2022)। बेगूसराय जिलान्तर्गत बखरी प्रखंड के बखरी थाना क्षेत्र में विगत दिनों ट्रक दुर्घटना में मृत डरहा निवासी सन्नी कुमार के माता निर्मला देवी को कल दिनांक 02 अगस्त 2022 को अंचलाधिकारी बखरी शिवेंद्र कुमार के द्वारा 20,000 रुपए का चेक अनुदान प्रदान किया गया।  बताते चलें कि इस मौके पर बागवन पंचायत के मुखिया  योगेंद्र राय एवं मृतक के पिता मनोज सदा उपस्थित थे। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से बखरी संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।

बहला - फुसलाकर गलत चौहद्दी से केवाला कराने का आरोप लगाते हुऐ उक्त जमीन का दाखिल खारिज नहीं करने की अंचलाधिकारी से किया मांग

Image
  बहला - फुसलाकर गलत चौहद्दी से केवाला कराने का आरोप लगाते हुऐ उक्त जमीन का दाखिल खारिज नहीं करने की अंचलाधिकारी से किया मांग जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट अलौली/खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 सितंबर,2021 ) । बहला-फुसलाकर गलत चौहद्दी से केवाला कराने के कारण उक्त भूमि का दाखिल खारिज रोकने के संबंध में अंचलाधिकारी अलौली से विनोद यादव पिता स्व० मदन यादव, स्थाई निवासी ग्राम संझौती थाना -अलौली, जिला खगड़िया ने शिकायत पत्र देते हुऐ कहा है कि मौजा वलहा, खाता सं०: 53,खेसरा सं०: 1181 रकवा 0-1-0-0।  दिनांक 01 अगस्त 2021 जमीन जिसका दाखिल खारिज के केस संख्या 24915/2021-2022 को बिक्री किया गया । वजरिया केवाला द्वारा जिसमें मेरा हिस्सा पश्चिम में था । मेरे भाई का हिस्सा पूरब से था । जिसको गलत चौहद्दी देकर मेरे भाई का हिस्सा लिखा लिया । जबकि 20 वर्षों से हम दोनों भाई अपने-अपने हिस्सा के दखलकार हैं। लेकिन उक्त क्रेता रेनू देवी पति राजपति चौधरी ग्राम - संझौती, थाना-अलौली, जिला- खगड़िया ने हमें बहला-फुसलाकर षड्यंत्र से सड़क की तरफ से ज्यादा

सरायरंजन प्रखंड के अंचलाधिकारी ने खबर चलाने पर दिया पब्लिक एप्प के पत्रकार को धमकी

Image
  सरायरंजन प्रखंड के अंचलाधिकारी ने खबर चलाने पर दिया पब्लिक एप्प के पत्रकार को धमकी जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 दिसम्बर, 2020 ) । समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखड अंचलाधिकारी पर कई मजबूर असहाय लोगों द्वारा रिश्वत लेकर काम करने के मामले सामने आए हुए हैं । सरकारी जमीन आम गैरमजरूआ खास आम गैरमजरूआ केसरे हिंद सरकार के जमीन को भू - माफियाओं के साथ बंदरबांट कर भू - माफियाओं को फायदा पहुंचाने का मामला सामने आया ॥ जब यह खबर चली तो अंचलाधिकारी ने पब्लिक एप के संवाददाता शिब उदय सिंह को धमकी देते हुए नजर आए । ऑडियो वायरल किया गया है । आखिर एक अंचलाधिकारी इस सुशासन की सरकार में इतना बेलगाम क्यों हो गए है । इन्होंने स्वयं कहा जब तक यह सरकार है । हमें कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता । जैसा की जानकारी मिल रहा है । सरकार के कुछ लोग इनके ऊपर छत बनकर बैठे हैं । इसलिए इन्होंने सरायरंजन के जनता का खून चूस लिया ।  जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार या

करोड़ों रुपए भ्रष्टाचार करने का लगाया सरायरंजन अंचलाधिकारी पर आरोप

Image
  करोड़ों रुपए भ्रष्टाचार करने का लगाया सरायरंजन अंचलाधिकारी पर आरोप   प्रेस वार्ता में करोड़ों रुपए भ्रष्टाचार करने का इन्द्रदेव झा ने  लगाया आरोप सरायरंजन अंचलाधिकारी पर    जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 दिसम्बर, 2020 ) । समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंड अंचलाधिकारी पर करोड़ों रुपए भ्रष्टाचार का आरोप लगाए इंद्रदेव झा । वही उपस्थित कुछ मजदूर किसान बंधुओं के साथ में भी इसी प्रकार के मामले सामने आए है । इंद्रदेव झा द्वारा कहा गया कि बिहार सरकार के जमीन को अपने निजी फायदे के लिए इन्होंने बंदोबस्ती कर भू-माफियाओं के साथ सांठगांठ कर बेच दिया ।  वही सरायरंजन में कई परिवारों को आदेश मिलने के बाद भी आज तक कब्जा नहीं मिल पाया क्योंकि कब्जा करने के नाम पर लोगों से मोटी रकम मांग की जा रही है । रुपये 50000/- से लेकर ₹500000/- तक अवैधानिक रकम की मांग किया जा रहा है । सरायरंजन अंचल में ऐसे मामले किसी एक या दो परिवार के साथ नहीं हजारों परिवार के मामले हैं । वही आम गैरमजरूआ, गैरमजरूआ खास गैरमजरूआ ए

आदेश के बावजूद भी खाली नहीं हो पाई सरकारी अतिक्रमण वाद की भूमि,ग्रामीणों का कहना है कि अंचलाधिकारी की मिलीभगत से बढ़ता ही जा रहा है अतिक्रमण

Image
आदेश के बावजूद भी खाली नहीं हो पाई सरकारी अतिक्रमण वाद की  भूमि,ग्रामीणों का कहना है कि अंचलाधिकारी की मिलीभगत से बढ़ता ही जा रहा है अतिक्रमण  जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 दिसम्बर, 2020 ) । समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अंचल के एरौत गाँव में सरकारी आदेश के बावजूद  अभी तक अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया है। सरकारी भूमि  के खेसड़ा संख्या 1665,1649,1651, कुल रकवा 20 डिसमल है। जिसे कई वर्षों से स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमित किया गया है। लेकिन अंचलाधिकारी रोसड़ा इसे वरीय पदाधिकारी के आदेश के बावजूद भी खाली करवाने में दिलचस्पी नहीं ले रही है। जबकि अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी के  द्वारा भी उक्त अतिक्रमित भूमि को खाली करवाने का आदेश जारी किया गया है।एक तरफ बिहार सरकार अतिक्रमण हटाने के लिए रोज आदेश जारी कर रहे है। दूसरी तरफ अंचलाधिकारी संरक्षण के बल पर  सरकारी जमीन पर पक्का मकान का निर्माण करवाया जा रहा है। इससे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने का मामला बढ़ता ही जा रहा है।वही सरकारी राजस्व की क