सरायरंजन प्रखंड के अंचलाधिकारी ने खबर चलाने पर दिया पब्लिक एप्प के पत्रकार को धमकी

 सरायरंजन प्रखंड के अंचलाधिकारी ने खबर चलाने पर दिया पब्लिक एप्प के पत्रकार को धमकी

जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 दिसम्बर, 2020 ) । समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखड अंचलाधिकारी पर कई मजबूर असहाय लोगों द्वारा रिश्वत लेकर काम करने के मामले सामने आए हुए हैं । सरकारी जमीन आम गैरमजरूआ खास आम गैरमजरूआ केसरे हिंद सरकार के जमीन को भू - माफियाओं के साथ बंदरबांट कर भू - माफियाओं को फायदा पहुंचाने का मामला सामने आया ॥ जब यह खबर चली तो अंचलाधिकारी ने पब्लिक एप के संवाददाता शिब उदय सिंह को धमकी देते हुए नजर आए । ऑडियो वायरल किया गया है । आखिर एक अंचलाधिकारी इस सुशासन की सरकार में इतना बेलगाम क्यों हो गए है । इन्होंने स्वयं कहा जब तक यह सरकार है । हमें कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता । जैसा की जानकारी मिल रहा है । सरकार के कुछ लोग इनके ऊपर छत बनकर बैठे हैं । इसलिए इन्होंने सरायरंजन के जनता का खून चूस लिया । 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments