Posts

Showing posts with the label #सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) में उड़ रही कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां - प्रदेश अध्यक्ष

Image
  ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) में उड़ रही कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां - प्रदेश अध्यक्ष जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट              सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियाँ तुम्हारा ज़ुल्म काफ़ी है, हमें बेदार करने को, जो लोहा ज़ुल्म सहता है वही तलवार बनता है : मुबशीर हुसैन दरभंगा, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जुलाई, 2021)। ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्रीः मुबशीर हुसैन ने लालित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा का दौरा किया। उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां कैसे वहांं के स्टॉफ और वहांं के स्टूडेंट उड़ा रहे है । उसपर कड़ी निंदा की और कहा की जब सरकारी कार्यालय का ये हाल है तो आप समझ सकते है और कार्यालय का क्या हाल होगा । ना किसी ने मास्क ना सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं ।  प्रदेश अध्यक्ष ने तत्काल ट्वीट कर के जिला अधिकारी को कहा की मिथिला विश्वविद्यालय जा कर वहांं की हालात देखिए कैसे बच्चे और स्टॉफ लोग वहांं कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा रहे है, और तत्काल कार्रवाई की जाये। जहां मै

लॉकडाउन के आदेश का नहीं किया जा रहा है अनुपालन 06 बजे शाम में भी खुली है दुकानें जिला प्रशासन मौन

Image
  लॉकडाउन के आदेश का नहीं किया जा रहा है अनुपालन 06 बजे शाम में भी खुली है दुकानें जिला प्रशासन मौन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट     बिना मास्क खरीदारी कर रहे महिला उपभोक्ता नहीं है सोशल डिस्टेंसिंग  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 मई,2021 ) । समस्तीपुर जिले में नहीं हो रहा सही से लॉकडाउन आदेश का अनुपालन । नहीं है भय कोरोना वायरस महामारी या जिला प्रशासन का । बताते है की बिहार सरकार के आदेशानुसार जिले के कुछ दुकानदारों को दुकान खोलने की छूट दी गई है । वहीं नियम बना है कि सुबह से लेकर 10 बजे तक ही दूकान खोलना है । लेकिन कुछ दुकानदार लालचवश दुकान शाम तक खोलकर रखते हैं । ऐसा नहीं है की प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कार्रवाई नहीं किया जाता हैं । लेकिन प्रशासन के जाते ही दुकान फिर खुल जाता है । ऐ विडियों संध्या के करीब 06 से 07 बजे समय के बीच ताजपुर रोड के बाजोपुर चौक, छोटी बाजार दूधपुरा का हैं । जहां लॉकडाउन को धत्ता बताते हुए दुकानदार द्वारा दुकानदारी बिना किसी भय के खुलेआम किया जा रहा है । ग्राहकों को कोरोना वायरस महामारी का कोई डर नहीं इसलिए बिना मास्क औ

लॉकडाउन नियमों के अनुपालन को लेकर, असफल हो रहा समस्तीपुर जिला प्रशासन

Image
  लॉकडाउन नियमों के अनुपालन को लेकर, असफल हो रहा समस्तीपुर जिला प्रशासन जनक्रांति कार्यालय से अनील श्रीवास्तव की रिपोर्ट           लॉकडाउन गाईडलाईन का उल्लंघन कर धड़ल्ले से विनिर्माण कार्य  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 मई, 2021 ) । लॉकडाउन नियमों के अनुपालन को लेकर, असफल हो रहा समस्तीपुर जिला प्रशासन । सरकार द्वारा लॉकडाउन के दरम्यान कोरोना गाईडलाईन का सख्ती से अनुपालन कराते हुए कुछ पावंदीयो पर सशर्त छूट दी गई है। जिसका कुछ लोग नाजायज फायदा उठाने से बाज नही आ रहे हैं। जिला प्रशासन को छुट के दरम्यान शर्तो का उल्लंघन करनेवाले पर शक्त कार्यवाई करने का सरकार द्बारा निर्देश दिया गया है।लेकिन यहां लॉकडाउन अवधि 06बजे से दिन के 10 बजे के बाद, दुकानदार एवं पुलिस के बीच चोर सिपाही का खेल शुरू हो जाता है, जो देर रात तक चलता रहता है। वही शहर के मुख्य मार्ग पेठिया गाझी माड़बारी बाजार चौक, गोला बाजार रोड, गणेश चौक के साथ साथ अन्य जगहों पर सारे गाईडलाईन को ठेंगा दिखाते हुए एक साथ 30 से 50मजदूरों को लगाकर दिन रात ढ़लाई का कार्य खुलेआम करवाया जा रहा है। जहां पर

लॉकडाउन गाईडलाईन आदेश का हो रहा हसनपुर बाजार में खुल्लमखुल्ला उल्लंघन

Image
  लॉकडाउन गाईडलाईन आदेश का हो रहा हसनपुर बाजार में खुल्लमखुल्ला उल्लंघन जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ धीरज कुमार पोद्दार की रिपोर्ट   09.45 बजे सुबह बाजार में लगी भीड़ का दृश्य सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन कर बिना मास्क की खरीदारी करते लोग समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 मई,2021 )। समस्तीपुर जिले के हसनपुर बाज़ार में कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का यहां के जनमानस द्वारा मज़ाक उड़ाया जा रहा है । लोगों को कोरोना वायरस का कोई खौफ नहीं ।  ना ही मास्क ना ही सोशल डिस्टेंस  दूरी का पालन किया जा रहा है । ऐसा लग रहा है की यहां का प्रशासन का कोई फ़िक्र ही नहीं हो । लोग आदेश समयानुसार 07 से 11 बजे तक ऐ कोरोना महामारी को भूलकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुऐ बाजार में खरीदारी करते हुऐ देखे जा सकते है । जिसके कारण आए दिन लगी रहती है जाम की भी समस्या  । जिसे रोकने या देखने वाला कोई ट्राफिक पुलिस या प्रशासन नहीं नजर आ रहे है । इस कोरोना संकट काल में सरकार द्वारा इस महामारी को लेकर काफी जोर शोर से निपटने के लिए आदेश निर्देश है । लेकिन इस तर

वाराणसी कैन्ट बस स्टैंड में लॉकडाउन नियम सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा खुलमखुल्ला उल्लंघन

Image
  वाराणसी कैन्ट बस स्टैंड में लॉकडाउन नियम सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा खुलमखुल्ला उल्लंघन  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  वाराणसी, उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 सितम्बर, 2020 ) । वाराणसी कैन्ट बस स्टैंड में लॉकडाउन नियम सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा खुलमखुल्ला उल्लंघन । बताते है कि उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य में रविवार को पुर्णरूपेण लॉकडाउन लगाया गया हुआ है । लेकिन वाराणसी कैन्ट बस स्टैंड परिसर के बाहर और अन्दर लॉकडाउन नियम सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन खुलमखुल्ला किया जा रहा है जैसा की देखा गया है । वहीं लोकल सवारी को भी ठुंस-ठुंस कर बस में सवार कर यात्रा के दरम्यान भी उल्लंघन किया जा रहा है । इस विषय पर जब हमारे संवाददाता द्वारा बस स्टैंड इंचार्ज से पुछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि मेरा काम सिर्फ गेट से अन्दर जाने वाले लोगों को जांजकर अन्दर परिसर में प्रवेशद्वार से जाने देने का अधिकार मिला हुआ है ।परिसर के अंदर वो मास्क लगाकर घूम रहे हैं या बिना मास्क के ऐ देखना हमलोगों का काम नहीं है। ऐसा लगता हैं की उक्त नियम अधिनियम को लोग ताक पर रख चुके है ।

कागारौल एस बी आई बैंक में नहीं हो रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

Image
  कागारौल एस बी आई बैंक में नहीं हो रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जनक्रान्ति कार्यालय से अवधेश यादव की रिपोर्ट  एसबीआई बैंक में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ आगरा, उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 सितंबर, 2020 ) । आगरा कस्बा कागारौल में कोरोना महामारी के चलते कई कोरोना के मरीज निकल चुके हैं। जैसे कागारौल के ग्राम शाहपुर में कई केस निकले उसके बाद कस्बे में एक मरीज निकला उसके बाद कागारौल स्वास्थ्य विभाग पर दो केस निकले वहीं एसबीआई बैंक  में ध्यान न देनेके  कारण कहीं ऐसा न हो कि कोरोना किसी को अपने आगोश में गिरफ्त न कर ले । ग्रामीणों ने बताया कि बैंक के अंदर सुबह से ही काफी भीड़ रहती है और  सोशल डिस्टेंंसिंग का पालन नहीं हो पाता है ,लेकिन  इस ओर शाखा प्रबंधक का कोई ध्यान नहीं है। शाखा प्रबंधक अपने केविन में ही बैठे रहते हैं। न हीं बाहर आते हैं और न हीं सेनेटाइज की कोई सुविधा है, बैंक के अन्दर स्टाफ के मुँह पर मास्क तो लगे हुए हैं लेकिन  शाखा प्रबंधक सोशल डिस्टेंसिंग करवाना भूल जाते हैं जिससे कभी भी कोराना जैसी बीमारी की चपेट में आ सकता है। स