कागारौल एस बी आई बैंक में नहीं हो रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
कागारौल एस बी आई बैंक में नहीं हो रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
जनक्रान्ति कार्यालय से अवधेश यादव की रिपोर्ट
एसबीआई बैंक में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ
आगरा, उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 सितंबर, 2020 ) । आगरा कस्बा कागारौल में कोरोना महामारी के चलते कई कोरोना के मरीज निकल चुके हैं। जैसे कागारौल के ग्राम शाहपुर में कई केस निकले उसके बाद कस्बे में एक मरीज निकला उसके बाद कागारौल स्वास्थ्य विभाग पर दो केस निकले वहीं एसबीआई बैंक में ध्यान न देनेके कारण कहीं ऐसा न हो कि कोरोना किसी को अपने आगोश में गिरफ्त न कर ले ।
ग्रामीणों ने बताया कि बैंक के अंदर सुबह से ही काफी भीड़ रहती है और सोशल डिस्टेंंसिंग का पालन नहीं हो पाता है ,लेकिन इस ओर शाखा प्रबंधक का कोई ध्यान नहीं है। शाखा प्रबंधक अपने केविन में ही बैठे रहते हैं।
न हीं बाहर आते हैं और न हीं सेनेटाइज की कोई सुविधा है, बैंक के अन्दर स्टाफ के मुँह पर मास्क तो लगे हुए हैं लेकिन शाखा प्रबंधक सोशल डिस्टेंसिंग करवाना भूल जाते हैं जिससे कभी भी कोराना जैसी बीमारी की चपेट में आ सकता है।
समस्तीपुर कार्यालय से अवधेश यादव की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक/सम्पादक द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti Publisher....
Comments