Posts

Showing posts with the label न्य

लोकतंत्र के चौथा स्तम्भ जो खबर के माध्यमों से देश और राज्यों के विकारों को प्रकाशित करने का काम करते है उनपर प्रशासनिक अंकुश लगाना अनुचित कार्यवाही हैं :- बंदना सिंह

Image
लोकतंत्र के चौथा स्तम्भ जो खबर के माध्यमों से देश और राज्यों के विकारों को प्रकाशित करने का काम करते है उनपर प्रशासनिक अंकुश लगाना अनुचित कार्यवाही हैं :- बंदना सिंह जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अक्टूबर, 2020 )।  लोकतंत्र के चौथा स्तम्भ जो खबर के माध्यमों से देश और राज्यों के विकारों को प्रकाशित करने का काम करते है उनपर प्रशासनिक अंकुश लगाना अनुचित कार्यवाही हैं । उपरोक्त वक्तव्य ऐपवा माले नेत्री बंदना सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहां हैं की मीडिया अपने  खबर के तमाम माध्यमों चाहे वो पोर्टल या यूट्यूब न्यूज़ ही क्यों न हो, जनता के बीच देने का काम निष्पक्ष व बिना किसी पारिश्रमिक के अपना काम करती है । उस  पर   प्रशासनिक अंकुश लगाना अनुचित है । उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि  समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अनुमंडल के एसडीओ ब्रजेश कुमार द्वारा बिहार सुपरफास्ट खबर, रोसड़ा  खबर, इंडिया समाचार, रोसड़ा तक, ताजा खबर बिहार, एमएनटी न्यूज, पी न्यूज, लाईव नाऊ, इंडिया समाचार, एसएन न्यूज समेत 10 पोर्टल एवं यूट्यूब चैनलो