लोकतंत्र के चौथा स्तम्भ जो खबर के माध्यमों से देश और राज्यों के विकारों को प्रकाशित करने का काम करते है उनपर प्रशासनिक अंकुश लगाना अनुचित कार्यवाही हैं :- बंदना सिंह

लोकतंत्र के चौथा स्तम्भ जो खबर के माध्यमों से देश और राज्यों के विकारों को प्रकाशित करने का काम करते है उनपर प्रशासनिक अंकुश लगाना अनुचित कार्यवाही हैं :- बंदना सिंह

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अक्टूबर, 2020 )। लोकतंत्र के चौथा स्तम्भ जो खबर के माध्यमों से देश और राज्यों के विकारों को प्रकाशित करने का काम करते है उनपर प्रशासनिक अंकुश लगाना अनुचित कार्यवाही हैं । उपरोक्त वक्तव्य ऐपवा माले नेत्री बंदना सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहां हैं की मीडिया अपने खबर के तमाम माध्यमों चाहे वो पोर्टल या यूट्यूब न्यूज़ ही क्यों न हो, जनता के बीच देने का काम निष्पक्ष व बिना किसी पारिश्रमिक के अपना काम करती है । उस पर  प्रशासनिक अंकुश लगाना अनुचित है । उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अनुमंडल के एसडीओ ब्रजेश कुमार द्वारा बिहार सुपरफास्ट खबर, रोसड़ा  खबर, इंडिया समाचार, रोसड़ा तक, ताजा खबर बिहार, एमएनटी न्यूज, पी न्यूज, लाईव नाऊ, इंडिया समाचार, एसएन न्यूज समेत 10 पोर्टल एवं यूट्यूब चैनलों पर अनाप-शनाप आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराकर जनता को खबर से बंचित करने की कोशिश है और भाकपा माले एवं ऐपवा इसकी निंदा करती है। उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल मामले की जांच कर एफआईआर वापस लेने  की मांग की है अन्यथा चुनाव बाद आंदोलन चलाने की चेतावनी महिला संगठन ऐपवा जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने दी है ।उन्होंने कहा है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अथवा पोर्टल या यूट्यूब चैनल हो, ये सब समाचार के माध्यम है । ये चौथे खंभे के प्रहरी हैं । रातदिन एक कर जनता तक खबर पहुंचाती है । अगर नियामक में गड़बड़ी है तो इसे त्रृटि मानकर सुधार करने का सलाह देना चाहिए, न की एफआईआर दर्ज करना. पोर्टल एवं यूट्यूब न्यूज पर एफआईआर दर्ज कराकर प्रतिनिधि को परेशान करना दमनात्मक कारबाई है ।  इससे जनता खबर से बंचित होगी. इसे हरगिज़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । 


 
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित