Posts

Showing posts with the label पैक्स अध्यक्ष

पैक्स अध्यक्ष ने लगाया विरोधी प्रत्याशी पर पंचायत के विकास में ढाई लाख का नुकसान करने का आरोप

Image
  पैक्स अध्यक्ष ने लगाया विरोधी प्रत्याशी पर पंचायत के विकास में ढाई लाख का नुकसान करने का आरोप जनक्रांति कार्यालय से स्टेट विधि चीफ ब्यूरो की रिपोर्ट    वर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार साह उर्फ गोपाल जी ग्रामीणों के साथ  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 फरवरी, 2021 )। जिले के कल्याणपुर प्रखंड के नामापुर पंचायत पैक्स का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ जिसमें कुल मतदाता 838 में से 604 मत दान हुआ । उक्त मतदान में गिनती के दरमियान १५ मतों को निरस्त कर दिया गया । वहीं राजेश कुमार साह उर्फ गोपाल जी को कुल मत 493 प्राप्त हुआ जिससे वे अपने प्रतिद्वंद्वी से ३९७ मत से दूसरी बार विजय श्री प्राप्त किया । वहीं उनके विरोधी सुनील साह को 96 वोट आया । और वे वर्तमान पैक्स अध्यक्ष को हराने में नाकामयाब रहें । अपनी दूसरी बार जीत को लेकर उत्साहित पैक्स अध्यक्ष गोपाल जी ने आज पत्रकारों को संवोधित करते हुए कहा कि नामापुर पंचायत के लोगों ने हमपर विश्वास कर पुनः दूसरी बार हमें भारी मतों से विजय बनाया है। इसके लिए सभी ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई देेेते है। वहीं अपने

दी डिस्ट्रीक सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक समस्तीपुर द्वारा बेवजह फर्जी खाते की जांच में टाल मटोल करने का पीड़िता के पति ने लगाया आरोप

Image
  दी डिस्ट्रीक सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक समस्तीपुर द्वारा बेवजह फर्जी खाते की जांच में टाल मटोल करने का पीड़िता के पति ने लगाया आरोप जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  दी डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक पर लगाया जांच में टाल मटोल का आरोप  समस्तीपुर, बिहार( जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय ,10 जनवरी,2021)। फर्जी खाता खोलकर पैक्स अध्यक्ष व इनके लड़के ने धान अधिप्राप्ति का 2016 - 17 का लाखों रुपए उठा लिया । जिस आसय की शिकायत विमल कुमार झा निवासी ग्राम उदापट्टी, पोस्ट बथुआ बुजुर्ग , थाना मुसरीघरारी जिला समस्तीपुर ने बिहार के मुख्यमंत्री के साथ ही जिलाधिकारी समस्तीपुर को मेल के द्वारा व दी डिस्ट्रिक सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक को शिकायत पत्र देते हुए कहा है कि फर्जी खाता खोलकर लाखों रुपए गबन की शिकायत की जांच को बेवजह टालमटोल किया जा रहा है। वहीं विमल कुमार झा ने अपने आरोपपत्र में लिखा है कि मेरी पत्नी ने दिनांक 15 अक्टूबर 2020 को श्रीमान के यहां एक आवेदन दिया था की मेरे नाम पर फर्जी खाता खोलकर पैक्स अध्यक्ष एवं उनके लड़का ने धान अधिप्राप्ति का लाखों रुपए वर्ष दो हजार सोलह

जदयू प्रखंड सचिव विमल झा ने सहकारिता विभाग पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

Image
  जदयू प्रखंड सचिव विमल झा ने सहकारिता विभाग पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप   जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों हेड बिपिन कुमार की रिपोर्ट                                     जदयू प्रखंड सचिव विमल झा  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 दिसंबर, 2020 ) । समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंड जदयू सचिव विमल झा द्वारा सहकारिता विभाग में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विभागीय पदाधिकारी एवं बिहार के मुख्यमंत्री से अपील किया है कि इस मामले की समुचित जांच कर दोषियों को जेल भेजें । उन्होंने कहा है कि किसानों को मिलने वाली लाभ पैक्स अध्यक्ष द्वारा बंदरबांट कर लूट लिया जा रहा हैं । इसका लाभ 1% भी किसान को नहीं मिलता है।  सरकार की जांच व्यवस्था एवं विभागीय पदाधिकारी इसमें संलिप्त है । किसी द्वारा आवेदन भी किया जाता है तो इस दफ्तर से अब तक परेशान ही सिर्फ किया जाता है लेकिन मामले का निपटारा नहीं किया जाता है । जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से ब्यूरों हेड बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

मालती के तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष मो० अजीम के याद में प्रथम स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा किया गया आयोजित

Image
  मालती के तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष मो० अजीम के याद में प्रथम स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा किया गया आयोजित तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष मो० अजीम की प्रथम पुण्यतिथि पर भाकपा माले नेताओं ने माल्यार्पण कर दिया भावभीनी श्रद्धांजलि   जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 दिसंबर 2020 ) । उजियारपुुुर प्रखंड अन्तर्गत मालती पंचायत के तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष मो० अजीम के याद में प्रथम स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया । बताते हैं कि भाकपा (माले) उजियारपुर प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में उप स्वास्थ्य केन्द्र मालती के प्रांगण में तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष सह भाकपा-माले प्रखंड कमेटी सदस्य मो० अजीम को याद करते हुए प्रथम स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा किया गया । प्रखंड कमेटी के सचिव महावीर पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित स्मृति दिवस पर तैल्यचित्र के ऊपर माल्यार्पण करने के बाद दो मिनट मौन श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । मौके पर जिला कमेटी सदस्य फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, उपेन्द्र राय,स्थायी कमेटी सदस्य जीवछ पासवान, फूलबाबू सिंह ने उनके द्वार