मालती के तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष मो० अजीम के याद में प्रथम स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा किया गया आयोजित

 मालती के तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष मो० अजीम के याद में प्रथम स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा किया गया आयोजित

तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष मो० अजीम की प्रथम पुण्यतिथि पर भाकपा माले नेताओं ने माल्यार्पण कर दिया भावभीनी श्रद्धांजलि 

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 दिसंबर 2020 ) । उजियारपुुुर प्रखंड अन्तर्गत मालती पंचायत के तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष मो० अजीम के याद में प्रथम स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया । बताते हैं कि भाकपा (माले) उजियारपुर प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में उप स्वास्थ्य केन्द्र मालती के प्रांगण में तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष सह भाकपा-माले प्रखंड कमेटी सदस्य मो० अजीम को याद करते हुए प्रथम स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा किया गया । प्रखंड कमेटी के सचिव महावीर पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित स्मृति दिवस पर तैल्यचित्र के ऊपर माल्यार्पण करने के बाद दो मिनट मौन श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । मौके पर जिला कमेटी सदस्य फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, उपेन्द्र राय,स्थायी कमेटी सदस्य जीवछ पासवान, फूलबाबू सिंह ने उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि वे पार्टी का सच्चा सिपाही और जनता का भरोसेमंद प्रतिनिधि के रूप में अपने को स्थापित करने का काम किया । आज उनके कार्यों को याद करते हुए मज़दूरों और किसानों के अधिकार की रक्षा करने का संकल्प लेते हुए उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देने का संकल्प लिया। स्मृति दिवस पर आयोजित सभा को खुर्शीद खैर, प्रखंड कमेटी सदस्य रामभरोश राय, गंगा प्रसाद पासवान, मो० अलाउद्दीन अलावे मो० यासीन, ललितेश्वर प्रसाद ललन, ललित सहनी, अर्जुन दास, मो० उस्मान, मो० सफाक, उमेश पंडित, आनन्द कुमार, मो० सलीम, मो० शमशेर, प्रवीण आनन्द, मो० अमजद, मो० आजाद, जगन्नाथ साह, मो० सुलेमान, मो० इसराफिल, नीतीश कुमार, रामनारायण सिंह , कैलाश पंडित,विजय राम, लालबाबू सिंह, रामाशीष सिंह, शिवशंकर सिंह, रामप्रसाद सिंह, शत्रुधन कॉपर आदि लोगों ने भाग लिया । उपस्थित लोगों ने देश की राजधानी में जारी किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए 14 दिसंबर को जिला मुख्यालय में समाहरणालय पर किसानों के प्रर्दशन में भाग लेने का निर्णय लिया ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित