Posts

Showing posts with the label असुरक्षित

बिहार के 05 जिलों में जारी... कोरोना गाईड लाईन कराई से होगा पालन : अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी

Image
  बिहार के 05 जिलों में जारी... कोरोना गाईड लाईन कराई से होगा पालन : अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ✍️ जनक्रान्ति कार्यालय से अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट      कोरोना को लेकर पांच जिले में जारी हुआ गाईड लाईन  पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 नवंबर, 2020 ) ।  बिहार के 05 जिलों में जारी हो गया कोरोना गाईड लाईन कराई से होगा पालन ।  बिहार में एक बार फिर से कोरोना का संकट बढ़ रहा है। इसके बाद राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने नए आदेश के संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शादी में 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे ।  यह नियम आज से 03 दिसंबर तक लागू रहेगी। इन सौ लोगों में  बारातियों के साथ-साथ वेटर और स्टाफ होंगे। इसके साथ ही सड़क पर बैंड के साथ बारात निकालने की अनुमति नहीं होगी।बिहार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 06 जिलों में कोरोना की स्थिति गंभीर है। उन जिलों के सरकारी कार्यालय में पचास फीसदी उपस्थिति के साथ काम होगा। पटना में चलनेवाली गाड़ियों पर यात्रियों की संख्या से आधी होगी। श्राद्ध में अधिकतम 25 लोग ह

ट्रक और मोटरसाइकिल सवार की टक्कर में एक व्यक्ति की हुई मौकाऐवारदात पर दर्दनाक मौत

Image
  ट्रक और मोटरसाइकिल सवार की टक्कर में एक व्यक्ति की हुई मौकाऐवारदात पर दर्दनाक मौत  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  मोटरसाइकिल और ट्रक की हुई टक्कर में सवार की हुई मौत समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के एन० एच० 28 नेशनल हाईवे सड़क मार्ग पर सातनपुर और मुसरीघरारी के बीच करीब 5.15 बजे के आसपास ट्रक और मोटरसाइकिल की हुई टक्कर में मोटरसाइकिल हुआ चकनाचूर साथ ही सवार की हुई मौकाऐहादसा पर दर्दनाक मौत । बताया जाता हैं की दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक साथ जा रहें थे की ट्रक से साईड लेने के चक्कर में एक मोटरसाइकिल अगले चक्के के नीचे आ गया सवार की हो गई दर्दनाक मौत वहीं दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को साईड से धक्का लगने के कारण जख्मी होना बताया गया हैं । मुसरीघरारी थाना से ली गई जानकारी के अनुसार अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही लिखित दर्ज नहीं किया गया है । इसका कारण है की अधिकारी गण द्वारा मृतक के शव को घटना स्थल से उठाकर अंतपरीक्षण हेतू सदर अस्पताल ले जाया गया है । जहां से समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान के साथ ही पता नहीं च

जिंदगी ही एक इम्तिहान है, पास या फेल इसकी पहचान है, ।...

Image
  जिंदगी ही एक इम्तिहान है,  पास या फेल इसकी पहचान है, ।... जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट                                                                        ✍️प्रमोद कुमार सिन्हा                                            बेगूसराय, बिहार बेगूसराय, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 अगस्त,2020 ) ।  जिंदगी ही एक इम्तिहान है ,  पास या फेल इसकी पहचान है  ,  निरंतर संघर्ष होता ही रहता है  ,  संघर्ष से उबरना ही जान है  ,  जिंदगी ही एक........  पग - पग पर कभी रुलाती है  ,  कभी असफलता दिखलाती है ,  सफलता असफलता भंवर बिच ,  राह भी अनेक दिखलाती है  ,  इसी के लिये सभी कुर्बान हैँ  ,  जिंदगी ही एक.......  सोचा भी ना होगा दुर्दिन होगा  ,  हर कदम हर पल मुश्किल होगा  ,  मंज़िलें पाना ना आसान होगा  ,  उबर कर आगे बढ़ना घमासान होगा  ,  लो यही तो एक अरमान है  ,  जिंदगी ही एक.......  बातों में छलांग लगाना अच्छा है  ,  चलकर पहुंचना कितना सच्चा है  ,  पथ विकट कंकरीली कच्चा है  ,  कहते सभी हैँ अभी तो बच्चा है ,  बचपन में सभी को कुछ अरमान है  ,  जिंदगी ही  एक.........  जिंदगी ना मस्ती

उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी 49 नंबर गुमती के पास दो दुकान में हुई हजारों की चोरी

Image
  उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी 49 नंबर गुमती के पास दो दुकान में हुई हजारों की चोरी जनक्रान्ति संवाद सूत्र मनीष/ कृष्ण दर्शन चौधरी की रिपोर्ट                                           दूकान में हुई चोरी पीड़ित दुकानदार ने दिया थाने में अज्ञात चोरोंं द्वारा दुकान में चोरी करने को लेकर कार्रवाई करने की किया मांग  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 अगस्त,2020 ) । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी 49 नंबर गुमती के पास दो दुकान में हुई चोरी। बताया जाता है कि उक्त दुकानदार राहुल पाठक जो कि मोबाइल दुकान चलाते हैं वह रोज कि तरह अपनी दुकान चला कर रात्री में सोने के लिए घर चले गए थे । इसी बीच देर रात्री में आज्ञात चोरों ने इनके दुकान का गेट तोड़ कर बहुत सारा मोबाइल, चार्जर, ईयरफोन, बैट्री इत्यादि कि चोरी कर ली । वहीं दूसरी तरफ एक किराना दुकान में भी चोरी हुई जो कि दीपक पाठक का है । दीपक पाठक ने बताया कि रोज की तरह हम अपने दुकान को बंद कर घर सोने के लिए चले गए थे । उसके बाद जब हम आज सुबह रोज की तरह हम अपने दुकान खोलने आए तो देखा कि मेरे दुकान

"कोरोना काल में और बढ़ता भूजल संकट " : कवि विक्रम क्रांतिकारी

Image
  "कोरोना काल में और बढ़ता भूजल संकट " : कवि विक्रम क्रांतिकारी आज पूरी दुनिया कोविड-19 से उपजी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के आतंक से जहां परेशान है वही पानी से भी परेशान होने वाली है।  हम अगर भारत की बात करें तो क्या इस पर हैरत नहीं होना चाहिए कि बारिश के महीनों में जो क्षेत्र बाढ़ से जूझते हैं , वे ही इलाके बाकी के महीेनों में पानी की किल्लत में रहने लगते हैं। जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  हाल ही के वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टिट्यूट के ' वॉटर रिस्क एटलस ' के मुताबिक 184 में से 17 देशों में आज ऐसा  हालात है कि जो जल संकट की अति गंभीर श्रेणी में आ चुके हैं। यह देश वह है जहां कहा जा रहा है कि अब जीरो डे दूर नहीं है। डे ज़ीरो मतलब की वह दिन जब सभी नल सूख जाएंगे। इन देशों में देखें तो कतर ,इजराइल ,लिबिया ,जॉर्डन, ईरान, कुवैत, ओमान जैसे देश शामिल है : कवि विक्रम क्रांतिकारी (विक्रम चौरसिया - चिंतक /पत्रकार / आईएएस मेंटर/ दिल्ली विश्वविद्यालय अध्येता  नई दिल्ली, भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 अगस्त, 2020 ) । हम अगर भारत की बात करें तो क्या इस पर हैर

दो पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर हुआ आमना सामना पंचायत से बना सुलहनामा

Image
         दो पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर हुआ आमना                           सामना  पंचायत से बना सुलहनामा समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुुुमार पप्पू की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 अगस्त, 2020) ।  दो पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर हुआ आमना सामना पंचायत से बना सुलहनामा । मिली जानकारी के मुताबिक सिंघिया प्रखण्ड के कुण्डल-1, पंचयात के ग्राम-मामूरपुर मे घनश्याम यादव और मुकेश यादव के बीच अपना-अपना  वर्चस्व दिखाने पर हुई झगड़ा, दोनों पक्ष ने  पंचनामा कागज बनाकर थाना मेंं दिए हुए आवेदन लिया वापस, पंचायत मे उपस्थित व्यक्ति का नाम-चन्द्रमणि सिंह उर्फ़ कारो सिंह मुखिया कुण्डल-1, बलबीर सिंह पूर्व मुखिया, दिलीप मुखिया पंचायत समिति सदस्य,  मोहन सिंह न्याय सचिव, बिहारी सिंह, सुभाष प्रसाद सिंह, जामुन यादव, गंगासागर यादव, बिजय यादव, राजकुमार यादव सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti..

जेल में बंद कैदी की हुई मौत का दोषी आखिर कौन..???

Image
  जेल में बंद कैदी की हुई मौत का दोषी आखिर कौन..??  विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट                  जेल के शौचालय की टंकी से मिला कैदी का शव   जेल प्रशासन कुछ भी बताने से हैं मजबूर    समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 अगस्त, 2020 ) । मंडल कारा समस्तीपुर से सनसनीखेज समाचार प्राप्त हुआ है । जेल में बंद कैदी की हुई मौत का दोषी आखिर कौन..??? ! सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनूसार  सिंधिया निवासी कमलेश महतो उम्र 25 वर्ष पिता मुसहरी महतो को हत्या के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था । जिसे मंडल कारा रोसड़ा में रखा गया था । कुछ दिन बाद मंडल कारा समस्तीपुर में लाया गया । जिसे बुधवार को मंडल कारा समस्तीपुर के शौचालय की टंकी में घायल अवस्था में पाया गया । जेल प्रशासन द्वारा कैदी की गिनती की गई जिसमें एक कैदी कम पाया गया ।   तब सारे जेल प्रशासन ने मिलकर मंडल कारा में कैदी की खोज करने लगे एवं संबंधित कैदी शौचालय की टंकी में घायल अवस्था में  पाया गया । मंडल कारा समस्तीपुर प्रशासन द्वारा  कैदी का प्राथमिक उपचार  कर समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया

नवनिर्मित आईटी भवन ( प्रखंड सह अंचल ) कार्यालय के साथ ही कर्मचारियों के आवासीय परिसर की सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से घेराबंदी करने की मांग को लेकर स्थानीय विधायक राजकुमार राय ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र

Image
  नवनिर्मित आईटी भवन ( प्रखंड सह अंचल ) कार्यालय के साथ ही कर्मचारियों के आवासीय परिसर की सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से घेराबंदी करने की मांग को लेकर स्थानीय विधायक राजकुमार राय ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र   समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 अगस्त,2020 ) । नवनिर्मित आईटी भवन ( प्रखंड सह अंचल ) कार्यालय के साथ ही कर्मचारियों के आवासीय परिसर की सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से घेराबंदी करने की मांग को लेकर स्थानीय विधायक राजकुमार राय ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र । स्थानीय विधायक राजकुमार राय ने जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के घेराबंदी करने को लेकर कहा है कि आग्रह है की हसनपुर एवं बिथान प्रखंड स्थित नवनिर्मित आ•ई•टी• भवन (प्रखण्ड सह अंचल ) कार्यालय एवं कर्मियों के आवासीय परिसर की घेराबंदी नहीं रहने से असुरक्षा का माहौल बना रहता है । अत: सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु उक्त भवन (परिसर) की घेराबंदी करवाने की यथाशीघ्र व्यवस्था की कार्रवाई कराने का कष्ट की जाय इसके साथ ही पत्र की प्रत

बिहार में एक बार फिर से कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर लॉकडाउन (अनलॉक 3) को 06 सितंबर तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया

Image
  बिहार में एक बार फिर से कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर लॉकडाउन (अनलॉक 3) को 06 सितंबर तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया हमारे कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट  पटना/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 अगस्त, 2020 ) । बिहार में एक बार फिर से कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर लॉकडाउन (अनलॉक 3) बढ़ा दिया गया है। इस बार 6 सितंबर तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। यह आदेश उच्चस्तरीय बैठक के बाद गृह विभाग ने  जारी किया। जो कोरोना की रोकथाम के लिए 30 जुलाई को जारी किए गए निर्देश अनुसार ही प्रभावी होगा। पिछला आदेश जो 16 अगस्त तक के लिए जारी किया गया था। उसके तहत बिहार में धार्मिक स्थलों को बंदी, किसी भी तरह के भीड़भाड़ वाले धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक या सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक , बस सेवाओं पर लगी पाबंदी आदि को बरकरार रखा गया है। हालांकि आदेश में कुछ छूट भी दी गई थी। इसके तहत व्यवसायिक और निजी प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत दी गई है। दफ्तरों में कर्मचारियों की संख्या भी 33 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी गई है। समस्तीपुर कार्यालय स

यदुवंशी होटल पर लगे सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों ने किया गायब

Image
  यदुवंशी होटल पर लगे  सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों ने किया गायब विनोद कुमार यादव की सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल हुई चोरी रोषड़ा ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 अगस्त,2020 ) । यदुवंशी होटल पर लगे  सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों ने किया गायब । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि  रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर थाना क्षेत्र के परोड़िया गांव में यदुवंशी होटल है के बाहर में लगे विनोद कुमार यादव पिता ईश्वर प्रसाद यादव ग्राम परोड़िया वार्ड नंबर 8 थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर का स्थाई निवासी हैं‌ । उनका सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल चोरों ने गायब कर दिया। उन्होंने कहा मेरा छोटा भाई  ग्राम परोरिया में यदुवंशी होटल खोल रखा है अपने ही होटल के बाहर में गाड़ी लगाकर होटल के अंदर गया जहां  होटल के अंदर चार-पांच युवक होटल के अंदर मे बैठे हुए थे । सुरेंद्र होटल के अंदर में ही थे कि अज्ञात चोर बाहर निकले । 10 मिनट के बाद जब सुरेन्द्र यादव की सीडी डीलक्स गाड़ी मोटरसाइकिल गायब हो गया हैं । सुरेंद्र यादव होटल से बाहर निकले त

प्लुरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी पहुंची गोपालगंज सबेंया हवाई अड्डा

Image
  प्लुरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी पहुंची गोपालगंज सबेंया हवाई अड्डा   सीवान ब्यूरो राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट भ्रमण पर निकली पुष्पम प्रिया गोपालगंज जिले के सबेंया हवाई अड्डे पहुंची अपने टीम के साथ। गोपालगंज/सीवान, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 अगस्त, 2020 ) । बिहार के सभी जिलों के भ्रमण पर निकली पुष्पम प्रिया गोपालगंज जिले के सबेंया हवाई अड्डे पहुंचती है अपने टीम के साथ। जहां उन्होंने कहा कि गोपालगंज जिले का यह वर्ष 1903 में बनाया गया । एयरपोर्ट हथुआ राज और ब्रिटिश राज का ड्रीम प्रोजेक्ट है।जहां आज आज़ादी के बाद भी क्यो मरणासन्न स्थिति में है यह एयरपोर्ट। जबकि सिवान छपरा गोपालगंज देवरिया आसपास के जिलों से लाखों लोग विदेशों से गल्फ आते-जाते हैं।अगर यह एयरपोर्ट आज चालु होती तो लाखों लोगों को फायदा के साथ साथ रोजगार के अवसर पर यहा प्रदान होता।वहीं बग़ल में मां थावे भवानी शक्तिपीठ है और यहां आसपास में प्राचीन उद्योगों का केंद्र भी है।आपकों बता दें कि गोपालगंज जिला पश्चिमी बिहार का ग्रोथ सेंटर है। लेकिन आज इन बातों पर ध्यान नहीं दिया गया और

मोबाईल वाणी के पत्रकार व बेटी को अपराधी ने गोली मारकर किया जख्मी,अस्पताल में चिकित्साधीन

Image
  मोबाईल वाणी के पत्रकार व बेटी को अपराधी ने गोली मारकर किया जख्मी,अस्पताल में चिकित्साधीन हमारे वारिसनगर संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट अपराधियों की गोली से घायल हुुुऐ पत्रकार व उनकी  पुत्री वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अगस्त, 2020 ) । मोबाईल वाणी न्यूज बेव पोर्टल के पत्रकार वारिसनगर प्रखंड अन्तर्गत गोही पंचायत के नयाटोल निवासी पत्रकार श्रवण कुमार, एवं उनके पुत्री रागिनी कुमारी ( 10) वर्षीया को अपराधियों ने रात में जान मारने की नीयत से गोली मार कर भाग गया । परन्तु दोनो को पैर में हीं गोली लगा जिसके कारण हताहत हुऐ ।।जिससे कोई दैहिक क्षति नही हुई। श्रवण कुमार का कहना है कि हमलोग बैठे हुए थे, की अचानक तीन की संख्या में अपराधी आया और गोली चला कर भाग गया।जिसमें से एक अपराधी की पहचान हुई है वह माधोपुर के गुलाब कुमार बताया जाता है और अपराधियों  को अंधेरा में नहींं पहचान सका । स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनोंं को बेहतर ईलाज के लिए समस्तीपुर के निजी अस्पताल में चिकित्सा हेतु भर्ती कराया गया है । वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे  थ

शिवाजीनगर प्रखंड अन्तर्गत वाटर वेज बांध के निरीक्षण के साथ ही प्रखंड कांग्रेस महासचिव अजीत कुमार सिंह कांकर गांव के बांध किनारे बसे हुऐ घरों में जल जमाव का लिया जायजा

Image
शिवाजीनगर प्रखंड अन्तर्गत वाटर वेज बांध के निरीक्षण के साथ ही प्रखंड कांग्रेस महासचिव अजीत कुमार सिंह कांकर गांव के बांध किनारे बसे हुऐ घरों में जल जमाव का लिया जायजा  पदाधिकारी से मिलकर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का दिलाया बाढ़ पीड़ितों को दिलासा जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जुलाई, 2020 ) । शिवाजीनगर प्रखंड अन्तर्गत वाटर वेज बांध के निरीक्षण किया प्रखंड कांग्रेस महासचिव अजीत कुमार सिंह वहीं कांकर गांव के बांध किनारे बसे हुऐ घरों में जल जमाव का लिया जायजा । पदाधिकारी से मिलकर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का दिलाया बाढ़ पीड़ितों को दिलासा । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है की बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर अजीत कुमार सिंह अपने साथियों के साथ ले रहे है तटबंधों के साथ बाढ़ पीड़ितों का जाएजा ।       वाटर वेज बांध का निरीक्षण करते कांग्रेसी नेता इसी क्रम में आज शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत वाटर वेज बांध के निरीक्षण करने पहुंचे प्रखंड कांग्रेस महासचिव सह सोशल मीडिया जिला प्रभारी लखीसराय अजीत कुमार सिंह । उन्होंने

शिवाजीनगर प्रखंड में बहने वाली करेह नदी ने लिया विकराल रूप

Image
शिवाजीनगर प्रखंड में बहने वाली करेह नदी ने लिया विकराल रूप  कहीं हो रहा पानी का रिसाव तो कहीं फूटने का सता रहा ग्रामीणों को डर  हमारे संवाददाता पुनीत मंडल की रिपोर्ट  शिवाजीनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अगस्त,2020 ) । शिवाजी नगर प्रखंड के अंतर्गत मुख्यालय के बगल से गुजरने वाली करेह नदी का विकराल रूप ले लिया है । बार्याही घाट से लेकर बुनियादपुर सिरसिया तक का बांध जर्जरीभूत का रूप ले  चुका है । कहीं-कहीं पानी का रिसाव तू कहीं मौका फूटने का डर ग्रामीणों को सता रहा है । वहींं बुनियादपुर स्लुइस गेट के पास पानी तेजी से बाहर पानी का बहाव दिखा । वहां पर पहुंचने के बाद देखा गया कि आपदा विभाग के नियुक्त किए गए पदाधिकारी व प्रशासन संवेदक स्थानीय लोग सब सब मिलकर तेज पानी के बहाव को रोके वही घिवाही स्लुइस गेट के ऊपरी भाग तक पानी ने अपना रूप ले चुका है। लेकिन वहां बांध के नीचे बसे हुए ग्रामीणों के बीच डर का माहौल बना हुआ है । कुछ लोग अपना अपना जरूरी सामान लेकर ऊंची स्थान पर चले गए हैं ! तो कुछ लोग डरे सहमे हुए हैं । लोगों को डर सता रहा है लेकिन लो

विधूत स्पर्शाघात से 47 वर्षीय महिला सहित कुत्ते की दर्दनाक हादसे में हुई मौत

Image
विधूत स्पर्शाघात से 47 वर्षीय महिला सहित कुत्ते की दर्दनाक हादसे में हुई मौत करंट से महिला की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने किया सड़क जाम  जनक्रान्ति कार्यालय घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पर पहुंच पुलिस प्रशासन के साथ ही उपस्थित लोगों से ली जानकारी समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अगस्त,2020 ) । विधूत स्पर्शाघात से 47 वर्षीय महिला सहित कुत्ते की दर्दनाक हादसे में हुई मौत । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि धरमपुर निवासी नीला देवी जो आयकर कार्यालय के बगल वाली गली में स्थित जीवन दीप क्लिनिक में सफाई इत्यादि का काम करती थी ।  विस्तृत जानकारी के अनुसार जिले के मुफ़स्सिल थानाक्षेत्र के धर्मपुर अमीरगंज मुहल्ले में सुमेश्वर ठाकुर के मकान में किराये पर रहकर निजी क्लीनिक “जीवन दीप क्लीनिक” चला रहे डॉ० मनोज कुमार के यहाँ दाई का काम करनेवाली न्यू कॉलोनी धर्मपुर निवासी नीला देवी (50 वर्ष), पति- स्व रामेश्वर राम की मौत करंट लगने से हो गयी। जानकारी के अनुसार रोज की भांति वह शनिवार सुबह को