दो पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर हुआ आमना सामना पंचायत से बना सुलहनामा
दो पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर हुआ आमना सामना पंचायत से बना सुलहनामा
समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुुुमार पप्पू की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 अगस्त, 2020) । दो पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर हुआ आमना सामना पंचायत से बना सुलहनामा । मिली जानकारी के मुताबिक सिंघिया प्रखण्ड के कुण्डल-1, पंचयात के ग्राम-मामूरपुर मे घनश्याम यादव और मुकेश यादव के बीच अपना-अपना वर्चस्व दिखाने पर हुई झगड़ा,
दोनों पक्ष ने पंचनामा कागज बनाकर थाना मेंं दिए हुए आवेदन लिया वापस, पंचायत मे उपस्थित व्यक्ति का नाम-चन्द्रमणि सिंह उर्फ़ कारो सिंह मुखिया कुण्डल-1, बलबीर सिंह पूर्व मुखिया, दिलीप मुखिया पंचायत समिति सदस्य, मोहन सिंह न्याय सचिव, बिहारी सिंह, सुभाष प्रसाद सिंह, जामुन यादव, गंगासागर यादव, बिजय यादव, राजकुमार यादव सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे ।
समस्तीपुर कार्यालय से पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti..
Comments