Posts

Showing posts with the label घरेलू नुस्खा ब्यूटी टिप्स

घरेलू नुस्खा ब्यूटी टिप्स:- चेहरे के बालों को कैसे हटाएं.. How to remove facial hair.

Image
  घरेलू नुस्खा ब्यूटी टिप्स:- चेहरे के बालों को कैसे हटाएं.. How to remove facial hair. जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  ब्यूटीशियन दीपा सिन्हा                        ब्यूटिशियन दीपा सिन्हा की ब्यूटी टिप्स ब्यूटी डेस्क, (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय १० भी,२०२१ )। फेसिअल हेयर की परेशानी बहुत सी महिलाओ में होता है , जिससे छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू नुस्खे अपना सकते है । तो आइए जानते है इसे कैसे हटाते है । सामग्री.... ------------- बेसन 2 चम्मच हल्दी 1/4 चम्मच कच्चा दूध 2 चम्मच नारियल तेल 1 चम्मच मेथी पावडर 1/2 चम्मच सभी को मिला के पेस्ट तैयार कर ले और अपने पूरे फेस पर लगाये  15 मिनट के बाद हल्के हाथो से रगड़ के साफ कर ले । इसे आप सप्ताह में 2 बार करे इससे आपको जल्दी फायदा होगा । नोट- और भी ज्यादा ब्यूटी टिप्स जानने के लिए मेरे यूट्यूबचैनल Deepa's Corner को सब्सक्राइब करे धन्यवाद । जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

घरेलू नुस्खा ब्यूटी टिप्स : रुखी त्वचा की देख भाल कैसे करें : ब्यूटीशियन दीपा सिन्हा

Image
  घरेलू नुस्खा ब्यूटी टिप्स : रुखी त्वचा की देख भाल कैसे करें :  ब्यूटीशियन दीपा सिन्हा जनक्रांति कार्यालय से ब्यूटीशियन दीपा सिन्हा                           ब्यूटीशियन दीपा सिन्हा की ब्यूटी टिप्स   ब्यूटी डेस्क ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अप्रैल,2021 ) ।  रुखी त्वचा की देख भाल ..... 1. जितना हो सके पानी पिये, 2. क्लीन्जर का प्रयोग करे 3. त्वचा को समय -समय पर मॉयस्चराइजर करे 4. गुलाब जल और ग्लिसरीन के मिश्रण का प्रयोग भी त्वचा को मुलायम बनता है 5. अल्कोहल युक्त टोनर का प्रयोग करें ।   जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूटीशियन दीपा सिन्हा की ब्यूटी टिप्स प्रकाशित व प्रसारित ।

घरेलू नुस्खा ब्यूटी टिप्स : ओपन पोर्स के लिए घरेलू उपचार

Image
  घरेलू नुस्खा ब्यूटी टिप्स  :  ओपन पोर्स के लिए घरेलू उपचार  जनक्रांति कार्यालय से ब्यूटीशियन दीपा सिन्हा ब्यूटी डेस्क ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अप्रैल, 2021 ) ।  ओपन पोर्स के लिए घरेलू उपचार सामग्री  1 बड़ा चम्‍मच दही  1 बड़ा चम्मच बेसन 1 छोटा चम्‍मच शहद  विधि  सबसे पहले  अब एक बाउल में दही, बेसन  और शहद लें और एक स्‍मूद पेस्‍ट तैयार कर लें।  अब इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहने दें।  अब 5 मिनट चेहरे को अच्‍छे से स्‍क्रब करें और फिर चेहरे को पानी से वॉश कर लें।  ओपन पोर्स वाली त्‍वचा है तो न करें ये गलतियां  --------------------------------------------- ओपन पोर्स की समस्‍या है तो आपको कभी भी गरम पानी से चेहरे को नहीं धोना  करना चाहिए।  आप चेहरे को डीप क्‍लीन करने के लिए माइल्‍ड स्‍क्रब या फिर एलोवेरा जैल  में कॉफी पावडर मिला कर स्क्रब करे। या फिर बर्फ के क्यूब को मलमल के कपड़ो में लपेट का फेस पे रब करे इससे आपको ज्यादा फायदा होगा ‌। जनक्रांति बिहार कार्यालय से ब्यूटीशियन दीपा सिन्हा की ब्यूटी टिप्स प्रकाशक/ सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्

घरेलू नुस्खा ब्यूटी टिप्स... गर्मियों में टैनिग की समस्या से छुटकारा कैसे पाएं.. ?

Image
  घरेलू नुस्खा ब्यूटी टिप्स... गर्मियों में टैनिग की समस्या से छुटकारा कैसे पाएं.. ? जनक्रांति कार्यालय से ब्यूटीशियन दीपा सिन्हा                        ब्यूटीशियन दीपा सिन्हा की ब्यूटी टिप्स ब्यूटी डेस्क ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २८ अप्रैल,२०२१),! गर्मियों में टैनिंग के साथ-साथ सनबर्न की समस्या भी बहुत होती है। ऐसे में एलोवेरा जैल हमारी स्किन को सूदिंग इफेक्ट दे सकता है। इससे स्किन की टैनिग दूर होती है एलोवेरा का इस्तेमाल फेस मास्क में किया जा सकता है जिससे स्किन नॉरिशमेंट होता है।  तो इस फेस मास्क को बनाने के लिए आपको चाहिए, सामग्री- 1 चम्मच बेसन 2 चम्मच दही 1 चम्मच एलोवेरा जैल  इन तीनों चीज़ों को मिलाकर अच्छे से स्किन पर लगाएं। ये आपकी स्किन को ठंडा करेगा और स्किन बर्न की समस्या को कम करेगा। इस मास्क को आपको 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाकर रखना है और उसके बाद आपको इसे धो लेना है। स्किन से टैनिंग हटाने के साथ-साथ ये आपकी स्किन को रिलैक्स करने में भी मदद करेगी।   और हर दिन अपने चेहरे पर sanscream लगाना न भूले! जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक सम्पादक

घरेलू नुस्खा ब्यूटी टिप्स...... एन्टी एजिंग फेस मास्क

Image
  घरेलू नुस्खा ब्यूटी टिप्स......              एन्टी एजिंग फेस मास्क जनक्रांति कार्यालय से ब्यूटीशियन दीपा सिन्हा              एण्टी एजिंग फेस मास्क घरेलू टिप्स ब्यूटीशियन दीपा सिन्हा  ब्यूटी केयर डेस्क ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26अप्रैल, 2021)।  30 के पार अधिकतर महिलाओं को फाइन लाइंस की परेशानी से गुजरना पड़ता है। अगर आप ऐसा नहीं चाहती हैं, तो अपने चेहरे पर आज से ही ये बनाना पैक लगाना सुरु कर दे । चेहरे पर ये मास्क लगाने से फाइन लाइंस की समस्या कम होती है। आइए जानते हैं बनाना मास्क बनाने की विधि क्या है और इसे स्किन पर लगाने से होने वाले फायदे?बनाना मास्क तैयार करने के लिए  सामग्री , पका केला  1 शहद 1 चम्मच दही 2 चम्मच सबसे पहले केले को अच्छी तरह मैश कर लें। अब इसमें दही और शहद को मिलाएं। सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद ब्रश की मदद से इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। ब्रश के बदले आप उंगलियों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। करीब 20 मिनट तक इसे सूखने दें। इसके बाद ठंडे पानी से अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें।  इस मास्क के फायदे इस मास्क से आपके स्किन के