घरेलू नुस्खा ब्यूटी टिप्स : ओपन पोर्स के लिए घरेलू उपचार

 घरेलू नुस्खा ब्यूटी टिप्स  : 

ओपन पोर्स के लिए घरेलू उपचार 

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूटीशियन दीपा सिन्हा

ब्यूटी डेस्क ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अप्रैल, 2021 ) । 

ओपन पोर्स के लिए घरेलू उपचार
सामग्री 

1 बड़ा चम्‍मच दही 
1 बड़ा चम्मच बेसन
1 छोटा चम्‍मच शहद 

विधि 

सबसे पहले 
अब एक बाउल में दही, बेसन  और शहद लें और एक स्‍मूद पेस्‍ट तैयार कर लें। 
अब इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहने दें। 
अब 5 मिनट चेहरे को अच्‍छे से स्‍क्रब करें और फिर चेहरे को पानी से वॉश कर लें। 

ओपन पोर्स वाली त्‍वचा है तो न करें ये गलतियां 
---------------------------------------------
ओपन पोर्स की समस्‍या है तो आपको कभी भी गरम पानी से चेहरे को नहीं धोना  करना चाहिए। 

आप चेहरे को डीप क्‍लीन करने के लिए माइल्‍ड स्‍क्रब या फिर एलोवेरा जैल  में कॉफी पावडर मिला कर स्क्रब करे।

या फिर बर्फ के क्यूब को मलमल के कपड़ो में लपेट का फेस पे रब करे इससे आपको ज्यादा फायदा होगा ‌।

जनक्रांति बिहार कार्यालय से ब्यूटीशियन दीपा सिन्हा की ब्यूटी टिप्स प्रकाशक/ सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments