Posts

Showing posts with the label सड़क

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पीसीसी ढ़लाई सड़क का निर्माण होने के बाद कुछ दिनों में ही हुआ जर्जर दे रहा है मौत को आमंत्रण

Image
  मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत  पीसीसी ढ़लाई सड़क का निर्माण होने के बाद कुछ दिनों में ही हुआ जर्जर दे रहा है मौत को आमंत्रण जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट  खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 फरवरी, 2021 ) । मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत  पीसीसी ढ़लाई सड़क का निर्माण होने के बाद कुछ दिनों में ही हुआ जर्जर दे रहा है मौत को आमंत्रण । बताते है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पीसीसी ढलाई सड़क निर्माण किया गया था । लेकिन  बागमती नदी पुल पर जर्जर हो जाने के कारण कभी भी पुल पर दुर्घटना हो सकती है । चार चक्का गाड़ी एवं दोपहिया गाड़ी निकलने की जगह भी नहीं है । ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क को अच्छी तरह ढलाई कर देते तो आम पब्लिक को परेशानी दूर हो जाती।  नीचे बागमती नदी है उसके ऊपर पुल ढलाई किया है । लेकिन पुल बुरी तरह से टूट चुका है । कभी भी इस पर दुर्घटना हो सकती है लेकिन सरकार इस  पर करोड़ों रुपए लगाकर काम करते हैं लेकिन वह काम सफल नहीं हो पाता है ।  गोरा चक पंचायत  के वार्ड नंबर 0 2 के  बागमती नदी पर पुल निर्माण होने और

रोड नहीं तो वोट नहीं का दिया नारा बाघी पंचायत के महादलितों ने सड़क मार्ग के निर्माण को लेकर वोट बहिष्कार करने का लिया निर्णय

Image
  रोड नहीं तो वोट नहीं का दिया नारा बाघी पंचायत के महादलितों ने सड़क मार्ग के निर्माण को लेकर वोट बहिष्कार करने का लिया निर्णय  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट रोड नहीं तो वोट नहीं का दिया ग्रामीणों ने लगाया नारा  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 अक्टूबर, 2020 ) । समस्तीपुर 133 विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत ताजपुर प्रखंड के बाघी पंचायत के वार्ड नंबर 4 के महादलितों ने सड़क मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर सांध्य में झुंड बनाकर प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुऐ वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है । प्रदर्शन कर रहे महिलाओं के साथ ही पुरूषों एंव बच्चों का कहना हैं की चुकी आज तक सभी नेताजी ने हम महादलितों का ठगने का ही काम किया है। आजादी के 73 साल बीतने के बाद भी हमलोगों के इधर संपर्क पथ नहीं बना है। 500 कि आबादी को आज भी पगडण्डी ही एक मात्र रास्ते के रुप में सहारा है। जो बारिश के दिनों में और भी बदतर हो जाता है। लोग पैदल भी अपने घर से नहीं निकल पाते है कीचड़ की वजह से और तो और जब यहां किसी की शादी होती है दूल्हा हो या दुल्हन पैदल ही 1000 मीटर की दूरी तय करके आते है। श