रोड नहीं तो वोट नहीं का दिया नारा बाघी पंचायत के महादलितों ने सड़क मार्ग के निर्माण को लेकर वोट बहिष्कार करने का लिया निर्णय
रोड नहीं तो वोट नहीं का दिया नारा बाघी पंचायत के महादलितों ने सड़क मार्ग के निर्माण को लेकर वोट बहिष्कार करने का लिया निर्णय
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
रोड नहीं तो वोट नहीं का दिया ग्रामीणों ने लगाया नारा
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 अक्टूबर, 2020 ) । समस्तीपुर 133 विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत ताजपुर प्रखंड के बाघी पंचायत के वार्ड नंबर 4 के महादलितों ने सड़क मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर सांध्य में झुंड बनाकर प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुऐ वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है ।
प्रदर्शन कर रहे महिलाओं के साथ ही पुरूषों एंव बच्चों का कहना हैं की चुकी आज तक सभी नेताजी ने हम महादलितों का ठगने का ही काम किया है। आजादी के 73 साल बीतने के बाद भी हमलोगों के इधर संपर्क पथ नहीं बना है। 500 कि आबादी को आज भी पगडण्डी ही एक मात्र रास्ते के रुप में सहारा है।
जो बारिश के दिनों में और भी बदतर हो जाता है। लोग पैदल भी अपने घर से नहीं निकल पाते है कीचड़ की वजह से और तो और जब यहां किसी की शादी होती है दूल्हा हो या दुल्हन पैदल ही 1000 मीटर की दूरी तय करके आते है। शादी करने। इसलिए हमलोग इस बार वोट का बहिष्कार करने का सामूहिक निर्णय ले रहे है ।
उक्त मौके पर संजय कुमार दास, मुनचुन दास, संजीता देवी, कलिया देवी, रमेश दास, सुरजी देवी, नीलू देवी, राजन कुमार, मनोरमा देवी, ललीता देवी, काजल देवी, जानकी देवी, बबिता देवी, मीना देवी, सुदामा देवी, शर्मिला देवी, मंजू देवी, राजकुमारी देवी, लुखिया देवी, निर्मला देवी, रेणु देवी, लीला देवी, किरण देवी, रामपरी देवी, सीता देवी, मुन्नी देवी, शिवकुमारी देवी, प्रमिला
देवी, कृष्णा देवी, संजू देवी, सविता देवी, भागवती देवी, उषा देवी, अंजू देवी, इन्नर देवी इत्यादि के साथ ही बाघी वार्ड नम्बर 04 की सभी ग्रामीण शामिल थे ।
समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक द्वारा जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments