Posts

Showing posts with the label #वोट बहिष्कार

समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र 133 के अम्बेडकर ग्राम समिति,लक्ष्य युवा संघटन एवं एलाइंस दलित फोरम,बिहार के माध्यम से बाघी पंचायत वार्ड 04 एवं आधारपुर पंचायत वार्ड 11 के महादलित टोला के लोगों ने इस बार सामुहिक वोट बहिष्कार करने का लिया निर्णय

Image
  समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र 133 के  अम्बेडकर ग्राम समिति,लक्ष्य युवा संघटन एवं एलाइंस दलित फोरम,बिहार के माध्यम से बाघी पंचायत वार्ड 04 एवं आधारपुर पंचायत वार्ड 11 के महादलित टोला के लोगों ने इस बार सामुहिक वोट बहिष्कार करने का लिया निर्णय   रोड नहीं तो वोट नहीं की नारेबाजी के साथ ही जिला     प्रशासन से किया पगडण्डी सड़क मार्ग की निर्माण करने किया की मांग समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 अक्टूबर, 2020 ) । समस्तीपुर जिलान्तर्गत ताजपुर प्रखंड अंतर्गत बाघी व आधारपुर के महादलित समाज के लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं पंचायत के वार्ड में जब तक विकास नहीं होगा मतदान नहीं किया जाएगा का लिया सामुहिक रुप से निर्णय ।  बताते है की समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र 133 के  अम्बेडकर ग्राम समिति,लक्ष्य युवा संघटन एवं एलाइंस दलित फोरम,बिहार के माध्यम से बाघी पंचायत वार्ड 04 एवं आधारपुर पंचायत वार्ड 11 के महादलित टोला के लोगो ने इस बार सामुहिक वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है।  क्योंकि आजादी के 73 साल बीतने के बाद भी महादलित टोला को संपर्क पथ से नही जोड़ा गया है। चुकी इस महादलित टोले

खानपुर प्रखंड मुख्यालय से जुड़ने वाली सड़क मार्ग की जर्जरता के कारण ग्रामीणों के आवगमन में हो रही काफी कठिनाइयां

Image
  खानपुर प्रखंड मुख्यालय से जुड़ने वाली सड़क मार्ग की जर्जरता के कारण ग्रामीणों के आवगमन में हो रही काफी कठिनाइयां जनक्रांति कार्यालय से समस्तीपुर ब्यूरों हेड बिपिन कुमार की रिपोर्ट          कीचड़ बना सड़क मार्ग से चलने को लोग है मजबूर सड़क का निर्माण नहीं किया जाता है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में यहां की आम जनता वोट का बहिष्कार करेंगे एवं किसी भी पार्टी या दल के लोगों को वोट नहीं दिया जाएगा। समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 सितंबर, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड की मुख्य सड़क जो खानपुर मोड़ होते हुए प्रखंड मुख्यालय की ओर जो सड़क जाती है कई वर्षों से पूर्ण रूप से जर्जर व कीचड़ युक्त होने की वजह से लोगों को उस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। सड़क को लेकर लोगों ने बताया कि यह प्रखंड की मुख्य सड़क है जहां प्रतिदिन अधिकारियों की गाड़ी इस सड़क से हिचकोले खाते हुए प्रखंड मुख्यालय को जाती है । यह सड़क खानपुर से शादीपुर होते हुए बाघोपुर व रोसड़ा को जोड़ती है । वहींं लोगों का बताना है कि करीब 02 बार सड़क की मरम्मत हुई थी । लेकिन रिपेयरिंग के 10 से

समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के धरमपुर क्षेत्र के मतदाताओं ने विधूत तार बदलने को लेकर मत का बहिष्कार करने का लिया निर्णय

Image
  समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के धरमपुर क्षेत्र के मतदाताओं ने विधूत तार बदलने को लेकर मत का बहिष्कार करने का लिया निर्णय भारतीय संविधन के अनुच्छेद (आर्टिकल 325 व 326 के तहत मताधिकार प्रयोग न करने व वोट नही डालने के संबंध में समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र 133 के मतदाताओं ने मुख्य निर्वाचन आयोग को लिखा त्राहिमाम पत्र जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार (जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 सितंबर,2020 ) । भारतीय संविधन के अनुच्छेद (आर्टिकल 325 व 326 के तहत मताधिकार प्रयोग न करने व वोट नही डालने के संबंध में समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र 133 के मतदाताओं ने मुख्य निर्वाचन आयोग को लिखा त्राहिमाम पत्र । बताया जाता है की धरमपुर वार्ड नं० :01 के राहुल कुमार ने मुख्य निवार्चन पदाधिकारी के बिहार का कार्यालय 07, सरदार पटेल मार्ग, पटना-800015 के साथ ही बिहार मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री सचिवालय, मुख्यमंत्री का कार्यालय 04, देशरत्न मार्ग, पटना ,बिहार के पत्ते पर भारतीय संविधन के अनुच्छेद (आर्टिकल 325 व 326 के तहत मताधिकार प्रयोग न करने व वोट नही डालने के संबंध में त्राहिमाम संदेश देत