समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र 133 के अम्बेडकर ग्राम समिति,लक्ष्य युवा संघटन एवं एलाइंस दलित फोरम,बिहार के माध्यम से बाघी पंचायत वार्ड 04 एवं आधारपुर पंचायत वार्ड 11 के महादलित टोला के लोगों ने इस बार सामुहिक वोट बहिष्कार करने का लिया निर्णय

 समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र 133 के  अम्बेडकर ग्राम समिति,लक्ष्य युवा संघटन एवं एलाइंस दलित फोरम,बिहार के माध्यम से बाघी पंचायत वार्ड 04 एवं आधारपुर पंचायत वार्ड 11 के महादलित टोला के लोगों ने इस बार सामुहिक वोट बहिष्कार करने का लिया निर्णय 

 रोड नहीं तो वोट नहीं की नारेबाजी के साथ ही जिला     प्रशासन से किया पगडण्डी सड़क मार्ग की निर्माण करने किया की मांग

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 अक्टूबर, 2020 ) । समस्तीपुर जिलान्तर्गत ताजपुर प्रखंड अंतर्गत बाघी व आधारपुर के महादलित समाज के लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं पंचायत के वार्ड में जब तक विकास नहीं होगा मतदान नहीं किया जाएगा का लिया सामुहिक रुप से निर्णय ।

 बताते है की समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र 133 के  अम्बेडकर ग्राम समिति,लक्ष्य युवा संघटन एवं एलाइंस दलित फोरम,बिहार के माध्यम से बाघी पंचायत वार्ड 04 एवं आधारपुर पंचायत वार्ड 11 के महादलित टोला के लोगो ने इस बार सामुहिक वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है। 
क्योंकि आजादी के 73 साल बीतने के बाद भी महादलित टोला को संपर्क पथ से नही जोड़ा गया है। चुकी इस महादलित टोले की आबादी तकरीबन 500 है। उनलोगों ने बताया कि पूर्व में हमलोगों ने इस समस्या से संबंधित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया था उसके बाद यहाँ जमीन का सर्वे भी हुआ ।
लेकिन इसके बाद संबंधित अधिकारी इस समस्या को ठंडे बस्ते में छोड़ दिया। हमलोगों के यहाँ बारिश के दिनों में चलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लोग पैदल भी अपने घर से नही निकल पाते है। 
किसी की शादी हो या किसी की मृत्यु लोगो को काफी दिक्कत से पगडण्डी से होकर गुजरना पड़ता है । इसलिए हमलोगों ने इस बार निर्णय लिया है कि प्रशासन या संबंधित अधिकारी इस समस्या का जबतक निदान नही कर पाते तबतक हमलोग वोट का बहिष्कार करेंगे। 
महादलित वस्तियों में रोड एवं प्राथमिक शिक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं  तो वोट नहीं।।
मौके पर  ग्रामीण मुनचुन कुमार दास,संजय कुमार दास,उपेंद्र दास, शम्भू कुमार दास,बालेश्वर दास,भोला दास,सिंघेश्वर दास,कालिया देवी, नीलू देवी,संजीता देवी, बबिता देवी, किरण देवी, सुशीला देवी, राजन कुमार दास,गीता देवी,सुदामा देवी, संजू देवी, मीना देवी,शर्मिला देवी,रेणु देवी एवं समस्त बाघी अधारपुर की ग्रामीण जनता मौजूदथे।
समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से संवाद सूत्र संजय कुमार द्वारा संप्रेषित अभिषेक कुमार सिंह की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित