Posts

Showing posts with the label मानवता

जदयू के वरिष्ठ नेता सह संस्कृत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष के पिताजी की हुई मौत

Image
  जदयू के वरिष्ठ नेता सह संस्कृत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष के  पिताजी की हुई मौत  अंतिम संस्कार  मोक्षधाम में हुऐ शामिल हसनपुर के जदयू विधायक राजकुमार राय समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 अगस्त, 2020 ) । जदयू के वरिष्ठ नेता सह संस्कृत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष के  पिताजी की हुई मौत ।   समस्तीपुर जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता सह संस्कृत वोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सह जदयू के प्रदेश महासचिव डाॅ0 दुर्गेश राय के दिवंगत पिताजी के दाह संस्कार कार्यक्रम (मोक्ष धाम समस्तीपुर) में शामिल हुए हसनपुर के  विधायक राजकुमार राय साथ में कार्यकारी प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष हसनपुर संजीव कुमार कुशवाहा,जदयू नेता विजय यादव  ललित यादव अनिल सिंह बाबा, विन्देश्वर राय विद्या यादव एवं अन्य शामिल थे । उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti

डॉ० कुमार रवि के आकस्मिक निधन पर रालोसपा नेताओं ने शोकसभा आयोजित कर दिया भावभीनी श्रद्धांजलि

Image
  डॉ० कुमार रवि के आकस्मिक निधन पर रालोसपा नेताओं ने शोकसभा आयोजित कर दिया भावभीनी श्रद्धांजलि डॉ० कुमार रवि की आकस्मिक निधन पर रालोसपा नेताओं ने दिया भावभीनी श्रद्धांजलि   जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 अगस्त, 2020 ) । डॉ० कुमार रवि के आकस्मिक निधन पर रालोसपा नेताओं ने शोकसभा आयोजित कर दिया भावभीनी श्रद्धांजलि । बताया जाता है कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष ताजपुर अमरजीत कुमार के अध्यक्षता में रहीमाबाद पंचायत के उप स्वास्थ्य केन्द्र के प्रांगण में शोक सभा का आयोजन किया गया। डॉ0 विन्देशवर राम जी के बड़े सुपुत्र डॉ० कुमार रवि का कल दिनांक - 08 अगस्त 2020 को देर रात अचानक निधन हो गया है। इसको लेकर शोकसभा आयोजित किया गया जिसमें शोक व्यक्त करते हुए राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने कहा कि डॉ0 कुमार रवि वे समाज सेवी व अच्छे डॉक्टर थे। वर्ष 2011 में जिला परिषद् क्षेत्र संख्या - 07 से चुनाव हम सब साथ लड़े थे। व्यवहारिक तरीके से हम सब साथ मिलकर चुनाव लड़े थे।

विकलांगता अभिशाप सामाजिक मिथ्या को तोड़ दो दिव्यांग बंधे परिणय सूत्र में

Image
विकलांगता अभिशाप सामाजिक मिथ्या को तोड़ दो  दिव्यांग बंधे परिणय सूत्र में बछबाड़ा संवाददाता राकेश यादव की रिपोर्ट  30 वर्षीय विकलांग नवयुवक ने 25 वर्षीय मुकबधिर नवयुवती से शादी कर खाई साथ जीवन भर निभाने की कसमें  बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 जुलाई,2020 ) । मुद्दई लाख बुरा चाहें तो क्या होता हैं वहीं होता है मंजूर खुदा को होता हैं । जी हां दोस्तों ऐसा ही वाक्या बछबाड़ा प्रखंड में हुआ हैं जहां  विकलांगता अभिशाप सामाजिक मिथ्या को अभिशाप को तोड़ दो दिव्यांग बंधे परिणय सूत्र में । बताया जाता हैं कि  आलमपुर ठाकुरबाड़ी में गुरुवार को दो दिव्यांग परिणय सूत्र में बंध कर खुशियां भरी सामाजिक जिन्दगी का हिस्सा बन कर विकलांगता अभिशाप को मित्थक साबित कर दिया। बताते चलें कि नारेपुर जोकहा वार्ड एक निवासी राजेंद्र महतो उर्फ पोंगल महतो का 30 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार शत-प्रतिशत कोटी का विकलांग है। उसके दोनों पैर व रीढ़ पुर्ण रूप से नाकाम है। उक्त दिव्यांग नें बताया कि जन्मजात दिव्यांगता के कारण जिन्दगी में अनेकों बार उपेक्षा का शिकार हुआ। मगर समाजिक उपे

गाजीपुर जनपद उत्तरप्रदेश राज्य से भटकते हुऐ कोरोना महामारी से लगे लॉकडाउन को लेकर अपने घर को चले बुजूर्ग पहुंचे बिहार राज्य अन्तर्गत समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड केे कुण्डल पंंचायत केे मामूरपुर बांध पर

Image
गाजीपुर जनपद उत्तरप्रदेश राज्य से भटकते हुऐ कोरोना महामारी से लगे लॉकडाउन को लेकर अपने घर को चले बुजूर्ग पहुंचे बिहार राज्य अन्तर्गत समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड केे कुण्डल पंंचायत केे मामूरपुर बांध पर  समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट    लॉकडाउन में असम गुवाहाटी से पैदल अपने घर की चले भटकते हुऐ पहुंचे वृद्ध मामूरपुर बांध पर  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 July,2020 ) ! गाजीपुर जनपद उत्तरप्रदेश राज्य से भटकते हुऐ कोरोना महामारी से लगे लॉकडाउन को लेकर अपने घर को चले बुजूर्ग पहुंचे बिहार राज्य अन्तर्गत समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड केे कुण्डल पंंचायत केे मामूरपुर बांध पर । हमारे संवाददाता को ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विगत 3-4 दिन पहले  समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के कुण्डल-1 पंचायत के ग्राम मामूरपुर मेंं बाँध के ऊपर एक व्यक्ति मिला । जो 02 -03 दिन से भूखे था । ग्रामीणों के सहयोग से वृद्ध को ग्रामीण के द्वारा खाना का व्यवस्था किया गया । वहीं ग्रामीणों द्वारा वृद्ध व्यक्ति से जानकारी लेने पर बताया गया

वैश्विक महामारी कोरोना की आशंकाओं से घिरे भयानक, शासन, शासक,चिकित्सक के अधीन चिकित्साधीन ऑक्सीजन, वेंटीलेटर ,मृत्युशय्या पर लेटे लेटे लापरवाही के कारण चल बसे बिहार के लाईफ लाईन सुविख्यात चिकित्सक डॉ० रती रमण झा : प्रो० मुकुंद कुमार

Image
वैश्विक महामारी कोरोना की आशंकाओं से घिरे भयानक, शासन, शासक,चिकित्सक के अधीन चिकित्साधीन ऑक्सीजन, वेंटीलेटर ,मृत्युशय्या पर लेटे लेटे लापरवाही के कारण चल बसे बिहार के लाईफ लाईन सुविख्यात चिकित्सक डॉ० रती रमण झा : प्रो० मुकुंद कुमार        फाईल फोटो: प्रो० मुकुंद संग डॉ० आर० आर० झा  सुबह उठते ही चारों ओर से केवल एक ही खबर आती है के डा० झा अब ये नहीं रहे डॉ० झा अब वो नहीं रहे।                                     यादें .....छायाचित्रों की  डॉ० आर० आर० झा वर्तमान सिविल सर्जन समस्तीपुर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए कोरोना की महामारी से लड़ते हुए दिवंगत आत्मा को प्राप्त हो गए । उनका निधन चिकित्सा जगत सहित आई एम ए समस्तीपुर के लिए अपूरणीय क्षति है , कृतज्ञ जिला का सादर श्रद्धांजलि प्रोफेसर मुकुन्द कुमार समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई,2020 ) । बहुत ही भयावह, शासन,शासक ,चिकित्सक अब आक्सीजन, वेंटिलेटर और मृत्युशय्या पर। राजनीतिक टिप्पणी नहीं है वो सच है जिसे आप राजनीति का अफीम बनाकर लोगों को चटा रहे हैं। यादें तस्

कटिहार में इंसानियत का पैगाम दे रहे युथ ब्लड डोनर्स क्लब से जुड़े युवा

Image
कटिहार में इंसानियत का पैगाम दे रहे युथ ब्लड डोनर्स क्लब से जुड़े युवा समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  एक युवा के रक्तदान से बचाई माॅ - बेटा की जान युथ ब्लड डोनर्स क्लब के सदस्य  सज्जाद आलम धर्म-जाति के भेद भाव से दूर इंसानितयत को कायम रखने की दिशा में किए जा रहे उनके प्रयास को हर कोई ने सराहा है संवाद सूत्र सोनू खान जकी कटिहार  फलका/कटिहार, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यकाल 12 जुलाई,2020 ) । कोरोना वायरस के खौफ के बीच स्थानीय कुछ युवा मदद का साथ लेकर सामने आए हैं। स्थानीय युथ ब्लड डोनर्स क्लब से जुड़े युवा अपनी सेहत की फिक्र से दूर जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करने की पहल कर रहे हैं। धर्म-जाति के भेद भाव से दूर इंसानितयत को कायम रखने की दिशा में किए जा रहे उनके प्रयास को हर कोई सराह रहा है। मामला ब्रहस्पतिवार का है एक युवा के रक्तदान से बचाई माॅ - बेटा की जान युथ ब्लड डोनर्स क्लब के सदस्य  सज्जाद आलम ने अपना रक्तदान कर माॅ - बेटा की जान बचाने में अहम रोल निभाया है।युथ ब्लड डोनर्स क्लब के सुप्रीमों सोनु खान जकी ने बताया कि उन्हें जैसे ही पूर्णिया एक हॉस्पिटल से का

एक अद्धविक्षिप्त पुरुष अपने घर से भटक कर पहुंचा रोषड़ा के गोविन्दपुर चौक हनुमान मंदिर पर लिये हुऐ है आश्रय

Image
एक अद्धविक्षिप्त पुरुष अपने घर से भटक कर पहुंचा रोषड़ा के गोविन्दपुर चौक हनुमान मंदिर पर लिये हुऐ है आश्रय रोषड़ा संवाददाता छोटू कुमार की रिपोर्ट                अपने घर से भटककर पहुंचे रोषड़ा गोविन्दपुर रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जुलाई,2020 ) । रोषड़ा अनुमंडल प्रखंड के गोविन्दपुर चौक के हनुमान मंदिर पर एक व्यक्ति लॉकडाउन के दरम्यान भोजपुर निवासी अद्धविक्षिप्त अपने घर जाने के समय शायद रास्ते से भटक जाने के कारण अपने घर पहुंचने के बजाय अन्यत्र भटकते हुए पहुंच गए हैं  । विगत पांच दिनों से उक्त पुरुष की देखभाल स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा है । वताया जाता है की  मानवतावादी लोगों के द्वारा पुछताछ किया गया तो वो सिर्फ अपना नाम पता बता रहा है । कमलेश दूबे पिता रामाशंकर दूबे, गांव दासिया, थाना नावानगर जिला भोजपुर जो अपने घर का पता तो बताया है लेकिन घर कहाँ है पुछें जाने पर बताया जाता है कि मालूम नहीं । स्थानीय लोगों ने प्रेस के माध्यम से भटके हुए पुरुष को घर पहुंचाने की बात की है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा छोटू कुमार की रिपोर

सांड ने अधेड़ को चीड़ फाड़कर मार डाला

Image
सांड ने अधेड़ को चीड़ फाड़कर मार डाला वारिसनगर संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट  सांड के द्वारा सीने को चीड़ देने के कारण हुई मौके पर मौत वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जून,2020 ) । वारिसनगर के रहुआ निवासी किशोरी महतो उम्र करीब 50 को रात्रि में गाय खूंटा तोर भाग रहा था, साथ हीं उसके पीछे सांड भी दौड़ रहा था । उसी गाय को पकड़ने गया तो सांड ने सिंग से सीना को ही चिड़ दिया । जिससे  मौके पर ही मौत हो गई । जबकि किशोरी महतो मुख बधिर भी था, वह अपने पीछे 05 पुत्री को छोड़ गया । तथा किशोरी महतो का पत्नी भी मुख बधिर ही है । अब कैसे उसका विधवा व परिवार बच्चे का क्या होगा भगवान हीं जानेंगे । ग्रामीणों नेे कहा सरकार की मदद की जरूरी है। समस्तीपुर कार्यालय से शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट । Published by Rajesh kumar verma

अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन , जवाहर ज्योति बाल सेवा केन्द्र के साथ ही प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण महिलाओं के बीच किया गया राहत वितरण

Image
अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन , जवाहर ज्योति बाल सेवा केन्द्र के साथ ही प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण महिलाओं के बीच किया गया राहत वितरण  समस्तीपुर, बिहार ( ,जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जून,2020 ) । समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के हांसा पंचायत में  अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन , जवाहर ज्योति बाल सेवा केन्द्र के साथ ही प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण महिलाओं के बीच किया गया राहत वितरण । देखने के लिए विडियो लिंक पर क्लिक करें और सब्सक्राइब कर घंटी दबाऐं ।।।। https://youtu.be/WspVlnGV6RQ https://youtu.be/WspVlnGV6RQ समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma 

विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में सनातन रक्तदान समुह एवं गुदरी बाजार सेव ह्यूमैनिटी टीम ने साथ मिलकर 75 यूनिट रक्तदान किया

Image
विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में सनातन रक्तदान समुह एवं गुदरी बाजार सेव ह्यूमैनिटी टीम ने साथ मिलकर 75 यूनिट रक्तदान किया                               रक्तदान शिविर में रक्तदानवीर समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट      रक्तदानवीरों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जून,2020 ) । विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में सनातन रक्तदान समुह एवं गुदरी बाजार सेव ह्यूमैनिटी टीम ने साथ मिलकर 75 यूनिट रक्तदान किया गया । समस्तीपुर में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया । जिसमें 75 यूनिट  रक्तदान हुआ । श्री राम सेना के साथियों ने भी कैम्प में अपना पूर्ण सहयोग दिया । ब्लड कैम्प की शुरुआत बिहार सरकार के मंत्री श्री महेशवर हजारी ने दीप प्रज्वलित कर किया । उसके बाद शहर के कुछ प्रमुख सामाजिक लोगो को सम्मानित किया गया ,जिसमें सनातन रक्तदान समुह के संस्थापक श्री अविनाश कु बादल सिंह जी को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया गया । उक्त मौकेे पर संस्थापक ने शहर के ब्लड बैंक के स्थिति को द

क्वारेेंंटाईन सेंटर के मृत रसोइया के बेसहारा विधवा को दिया 20 हजार रू० का मदद- बंदना सिंह

Image
क्वारेेंंटाईन सेंटर के मृत रसोइया के बेसहारा विधवा को दिया 20 हजार रू० का मदद- बंदना सिंह            सरकारी सहयोग नहीं मिलने से नाराज                      माले करेगी आंदोलन- सुरेन्द्र दोयम दर्जे का कर्मी समझने वाली सरकार को चुनाव में सबक सीखाएगी रसोइया संघ- नौशाद तौहिदी समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज 05 जून,2020 ) । ताजपुर क्वारेंंटाईन सेंटर के मृत रसोइया उमेश महतो के बेसहारा विधवा संजूल देवी को 20 हजार रू० सहायता राशि के रूप में शुक्रवार को ऐपवा जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने उनके कस्बे आहर स्थित आवास पर सौपा । मौके पर माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, माले नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, पंसस नौशाद तौहिदी, मो० एजाज, जीतेंद्र सहनी, राजदेव प्रसाद सिंह समेत दर्जनों सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।   महिला नेत्री बंदना सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सरकार रसोइया को दोयम दर्जे की कर्मी समझती है । आज तक मृत रसोइया को सरकारी सहायता राशि नहीं दिया गया। यह मृतक के परिजनों

मंडल कारा उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह को कैदियों के लिए 1100 मास्क आशा सेवा संस्थान के सचिव ने दिया नि:शुल्क

Image
मंडल कारा उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह को कैदियों के लिए 1100 मास्क आशा सेवा संस्थान के सचिव ने दिया नि:शुल्क समस्तीपुर कार्यालय की रिपोर्ट                       मंंडल कारा उपाधीक्षक को आशा सेेेवा  संस्थान के सचिव ने                                     कैदियों के लिए ११०० मास्क सौंपा आशा सेवा संस्थान विगत 10 वर्षों से बंदियों के बीच कारा प्रशासन के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार की सामाजिक गतिविधियाँ  करती आ रही है। वर्तमान में मंडल कारा समस्तीपुर में एक हजार से अधिक बंदी है जिसमें से   मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पटना फुलवारी शरीफ जिले से  काफी  बंदी यहाँ आये हुए है : कारा अधीक्षक समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 मई,2020 )। आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा द्वारा मंडल कारा, समस्तीपुर में 1100 मास्क कैदियों के लिए मंडल कारा उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह को प्रदान किया गया। मौके पर मंडल कारा अधीक्षक श्रीमति ज्ञानिता गौरव ने बताया कि वर्तमान में मंडल कारा समस्तीपुर में एक हजार से अधिक बंदी है जिसमें से   मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पटना फुलवारी शरीफ जिले से  का

समाजसेवी अजय गुप्ता ने कोरोना संक्रमण महामारी में तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ ही पदाधिकारियों को कराया जलपान

Image
समाजसेवी अजय गुप्ता ने कोरोना संक्रमण महामारी में तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ ही पदाधिकारियों को कराया जलपान .                                      समाजसेवी व्यवसायी अजय गुप्ता सहरसा ब्यूरो बलराम कुमार की रिपोर्ट  सहरसा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 म ई,2020 ) । सहरसा जिले के समाजसेवी अजय गुप्ता ने कोरोना संक्रमण महामारी में तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ ही पदाधिकारियों को कराया जलपान । जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि समाज सेवी अजय गुप्ता ( अजय ट्रेडर्स ) प्रोपराइटर द्वारा कोरोना संक्रमण काल में शहर में पदस्थापित पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों जो इस  कोरोना जैसी महामारी में हर समय कार्य कर रहे है कोरोना योद्धाओं की तरह । समाजसेवी अजय ने शहर के हरेक चौराहे पर घूम घूम कर नाश्ते और पानी का प्रबंध करवाया । शंकर चौक पर सहरसा नगर के  थाना प्रभारी आरके सिंह, यातायात प्रभारी नागेंद्र राम मौजूद थे । इनके साथ भाजपा के निवर्तमान जिला महामंत्री अभिषेक वर्धन, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता, युवा मोर्चा के प्रवक्ता शक्ति गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा के ज

विक्षिप्त अनाथ 12 वर्षीय बच्ची को एनएसयूआई दरभंगा के जिलाध्यक्ष ने किया चाईल्ड लाईन के हवाले

Image
विक्षिप्त अनाथ 12 वर्षीय बच्ची को एनएसयूआई दरभंगा के जिलाध्यक्ष ने किया चाईल्ड लाईन के हवाले समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 मई,20 ) । दरभंगा जिलान्तर्गत कुशेश्वर स्थान के इतिहास में पहलीवार अबोध बालिका को चाइल्ड लाइन के हवाले जनता  का बेटा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने किया ।  मिली जानकारी के अनुसार एनएसयूआई जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा की एक 12 वर्षीय बच्ची कुशेश्वरस्थान पूर्वी थाना क्षेत्र अंतर्गत उसरी पंचायत के कोला गाँव के समीप नदी किनारे नाजुक स्थिति में मानसिक रुप से विक्षुब्ध बच्ची की जानकारी संध्या 07 बजे ग्रामीण के माध्यम से मिला । जानकारी मिलते ही उन्होंनेे तुरंत PHC और थानाध्यक्ष को सूचित करते हुए उस बच्ची को पुलिस प्रशासन, हॉस्पिटल कर्मियों और ग्रामीणों के मदद से उसे PHC हॉस्पिटल में इलाज  के लिए लाए।  जहाँ जांचों उपरांत PHC प्रभारी भगवान लाल ने कहा बच्ची दिमाग से साइंंसलेस है । मानवता दिखाते हुए जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने चाइल्ड लाइन दरभंगा के अधिकारी से बात कर PHC प्रभारी के मदद से एम