कटिहार में इंसानियत का पैगाम दे रहे युथ ब्लड डोनर्स क्लब से जुड़े युवा

कटिहार में इंसानियत का पैगाम दे रहे युथ ब्लड डोनर्स क्लब से जुड़े युवा

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

एक युवा के रक्तदान से बचाई माॅ - बेटा की जान युथ ब्लड डोनर्स क्लब के सदस्य  सज्जाद आलम

धर्म-जाति के भेद भाव से दूर इंसानितयत को कायम रखने की दिशा में किए जा रहे उनके प्रयास को हर कोई ने सराहा है

संवाद सूत्र सोनू खान जकी कटिहार 

फलका/कटिहार, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यकाल 12 जुलाई,2020 ) । कोरोना वायरस के खौफ के बीच स्थानीय कुछ युवा मदद का साथ लेकर सामने आए हैं। स्थानीय युथ ब्लड डोनर्स क्लब से जुड़े युवा अपनी सेहत की फिक्र से दूर जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करने की पहल कर रहे हैं। धर्म-जाति के भेद भाव से दूर इंसानितयत को कायम रखने की दिशा में किए जा रहे उनके प्रयास को हर कोई सराह रहा है। मामला ब्रहस्पतिवार का है एक युवा के रक्तदान से बचाई माॅ - बेटा की जान युथ ब्लड डोनर्स क्लब के सदस्य  सज्जाद आलम ने अपना रक्तदान कर माॅ - बेटा की जान बचाने में अहम रोल निभाया है।युथ ब्लड डोनर्स क्लब के सुप्रीमों सोनु खान जकी ने बताया कि उन्हें जैसे ही पूर्णिया एक हॉस्पिटल से काल आया कि 1 गर्भवती महिला को तत्काल ए पाॅजिटिव रक्त की आवश्यकता है। जिससे उसकी एवं उसके गर्भ में पल रहे शिशु की जान बचाई जा सके । इस सूचना पर वे वो सज्जाद आलम को लेकर तत्काल पूर्णिया हॉस्पिटल पहुंचे । जहाॅ पर सज्जाद आलम ने अपना रक्तदान किया । जिससे 1 गर्भवती महिला की सफल डिलेवरी हो सकी एवं बेटा को जन्म दिया, अब माॅ - बेटा दोनो स्वस्थ्य है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र सोनू खान जकी की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित