Posts

Showing posts with the label #जनवितरण डीलर

06 पंचायतों के राशन कार्डधारियों कै बीच 20 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के द्वारा छठ जैसे महापर्व पर भी नहीं किया गया अनाज का वितरण

Image
  06 पंचायतों के राशन कार्डधारियों कै बीच  20 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के द्वारा छठ जैसे महापर्व पर भी नहीं किया गया अनाज का वितरण जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट विक्रेताओं द्वारा कम वजन देना और निर्धारित दर से अधिक राशि लाभार्थियों से वसूला जाता है इसकी जांच कर प्रशासन करेंं कानूनी कार्रवाई : महावीर पोद्दार समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अक्टूबर, 2022 )। उजियारपुर प्रखंड के चैता दक्षिणी सहित 06 पंचायतों के 20 डीलरों के द्वारा प्रशासनिक विफलता के कारण गरीबों को नहीं दिया गया अनाज । उपरोक्त वक्तव्य देते हुऐ आज भाकपा माले जिला स्थाई समिति के सदस्य महावीर पोद्दार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर  कहा है कि उजियारपुर प्रखंड के चैता दक्षिणी पंचायत सहित प्रखंड अन्तर्गत 06 पंचायतों के करीब 20 से ज्यादा जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के द्वारा छठ जैसे महापर्व पर अनाज का वितरण नहीं किया गया। सैकड़ों मजदूर एवं गरीब परिवार को गेहूं के अभाव के कारण भारी कठिनाइयों का जहाँ सामना करना पड़ा । वहीं खुले बाजार में 30-35 रूपये प्रति किलो गेहूं खरीदने को विवश हुए। जब भाकपा माल

जिला आपूर्ति पदाधिकारी,समस्तीपुर के पदस्थापन के दौरान जांच की गई जन वितरण प्रणाली दुकानों से संबंधित विवरण उपलब्ध कराने का जिलाधिकारी ने दिया आदेश

Image
  जिला आपूर्ति पदाधिकारी,समस्तीपुर के पदस्थापन के दौरान जांच की गई जन वितरण प्रणाली दुकानों से संबंधित विवरण उपलब्ध कराने का जिलाधिकारी ने दिया आदेश जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने जनवितरण प्रणाली की मांगी जिला आपूर्ति पदाधिकारी से अबतक की की गई पीडीएस दुकान की जांच रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 अक्टूबर, 2021 ) । जिला जन संपर्क कार्यालय, समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 20 अक्टूबर, 2021से मिली जानकारी अनुसार बताया जाता है कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी, समस्तीपुर के पदस्थापन के दौरान जांच की गई जन वितरण प्रणाली दुकानों से संबंधित विवरण उपलब्ध कराने का आदेश आज दिनांक 20.10.2021 को जिलाधिकारी द्वारा निर्गत किया गया है। बताते हैं कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी के विरुद्ध कुछ शिकायतें प्राप्त हुई है, जिलाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यकलाप से संतुष्ट नहीं है। इसके आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यकलापों की जांच करने का निर्णय लिया गया है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी, समस्तीपुर के पदस्थापन क

हसनपुर में डीलरों की मनमानी ग्राहकों के साथ करते गाली गलौज ग्रामीणों ने दिया प्रखंड आपूर्ति विभाग हसनपुर को आवेदन

Image
  हसनपुर में डीलरों की मनमानी ग्राहकों के साथ करते गाली गलौज  ग्रामीणों ने दिया प्रखंड आपूर्ति विभाग हसनपुर को आवेदन जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  जनवितरण प्रणाली डीलर के विरोध में दिया आवेदन  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 सितंबर, 2021 ) । समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत बड़गांव पंचायत के शभैपुरा के वार्ड नंबर 14 एवं 15 के डीलर मृत्युंजय कुमार के विरोध में ग्रामीणों ने प्रखंड आपूर्ति विभाग हसनपुर को आवेदन देकर डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है । ग्रामीणों का कहना है कि अनाज देने वक्त प्रति किलो ₹1 ज्यादा ले लेते हैं । जब पॉस मशीन से रसीद निकलने पर मांगते हैं तो पॉस मशीन का पर्ची नहीं देते हैं । ग्रामीणों ने कहा कि तौल में भी कम राशन देता है। जब ग्राहक ने पूरा राशन मांगने की बात कही तो तौला हुआ राशन दबंगई से रख लिया। डीलरों की मनमानी को देखते हुए  ग्राहक अनाज लेने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं । ग्रामीणों में ब्रह्मदेव यादव , सिंटू यादव इत्यादि ग्रामीणों ने आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग

डीलर के यहाँ फिर निकला गेहूं के बोरा में कंकड़-पत्थर,उपभोक्ता लेने से किया इंकार

Image
  डीलर के यहाँ फिर निकला गेहूं के बोरा में कंकड़-पत्थर,उपभोक्ता लेने से किया इंकार जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट              जांच कर कार्ररवाई करे एमओ - सुरेन्द्र प्रसाद सिंह समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 02 जून 2021 )।  समस्तीपुर जिला में  प्रशासनिक आदेश फ्री मिलेगा राशनकार्ड धारियों को लॉकडाउन अवधि में प्रत्येक कार्डधारकों को 10 किलो अनाज। बताते हैं कि लॉकडाउन अवधि का प्रति यूनिट 10 किलो नि:शुल्क राशन लेने आये गौसपुर सरसौना पंचायत के गरीब उपभोक्ता । उस समय हक्का- बक्का रह गये जब गेहूं के बोरे खोलने पर गेहूं के साथ बड़े-बड़े कंकड़-पत्थर बोरे से निकलने लगा । लेने से मना करने पर डीलर ने इसे किनारे करने की कोशिश करने लगे । इसी बीच किसी ने मिलावटी गेहूं का फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । ऐसे मामले प्रखण्ड के कई डीलर के यहाँ सामने आने की बात बताई जा रही है । इस वार का गेहूं एवं चावल अधिकांश डीलर के यहाँ औसत से अधिक खराब निकलने की बात भी उपभोक्ता द्वारा बताई जा रही है ।  भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि पिछले महीने भी ऐसे मामले

जानवर भी नहीं खाएगा वैसा गेहूं एफसीआई गोदाम से दिया गया डीलर को, बोरा खुलते ही उपभोक्ता रह गये हक्का-बक्का- सुरेन्द्र

Image
  जानवर भी नहीं खाएगा वैसा गेहूं एफसीआई गोदाम से दिया गया डीलर को, बोरा खुलते ही उपभोक्ता रह गये हक्का-बक्का- सुरेन्द्र मामले की गुप्त जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो वरना आंदोलन- सुरेन्द्र जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 अप्रैल 2021)। समस्तीपुर  जिला के ताजपुर प्रखंड के जन वितरण प्रणाली से राशन लेने आये उपभोक्ता उस समय हक्का-बक्का रह गये जब एफसीआई गोदाम से डीलर को मिला गेहूं का बोरा खोला गया. बोरा में गेहूं कम और कंकड़-पत्थर ज्यादा थे, उसमें भी छोटे- छोटे नहीं, कंकड़- पत्थर का आकार 25, 50, 100 ग्राम से लेकर करीब 2 किलो तक. देखने से कुछ कंकड़ सड़क ढ़ालने वाले प्रतीत होते हैं तो कुछ रेलवे लाईन वगैरह के बगल में डालने वाले पत्थर लगते हैं, वो भी एक- दो डीलर के यहाँ नहीं बल्कि प्रखण्ड के कई डीलरों के यहाँ, वो भी एक- दो बोरा में नहीं बल्कि दर्जनों बोरा में. नाम नहीं बताने के शर्त पर एक डीलर ने बताया कि बोरा ताजपुर के एफसीआई के गोदाम से दिया गया है। इससे पहले भी इस तरह का गेहूं- चावल कई बार दिया गया है. विरोध करने पर सुधार भी होता

महिलाओं की इज्जत सम्मान एवं हक अधिकार की रक्षा के के लिए संघर्ष करेगी ऐपवा-प्रमिला राय

Image
  महिलाओं की इज्जत सम्मान एवं हक अधिकार की रक्षा के के लिए संघर्ष करेगी ऐपवा-प्रमिला राय  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट राशन की चोरी बर्दाश्त नहीं करेगी माले-महावीर पोद्दार  समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय १९ मार्च,२०२१ ) । अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन डिहुली शाखा की बैठक मन्जू देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उठाये गए जन समस्याओं को लेकर सैकड़ों महिलाओं ने "किसान मजदूर बचाओ महिला मार्च " निकाला। इस दौरान महिलाओं द्वारा "हर महिला का हाथ-किसान आंदोलन के साथ, महिलाओं की हुंकार -नहीं चाहिए कम्पनी राज, डीलर द्वारा अधिक रूपये और कम अनाज देने की जांच करने, राशन कार्ड धारी को धमकाना बन्द करने की मांग किया गया।   बैठक को संबोधित करते हुए संंगठन के जिला सचिव प्रमिला राय ने कहा कि नीतीश मोदी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। एक तरफ जहाँ महिलाओं का शोषण दमन हो रहा है वहीं उनके अधिकारों पर भी हमले तेज हुए हैं।         महिला मार्च को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के

लिंक फेल का बहाना बनाकर दर्जनों उपभोक्ताओं को राशन से बंचित किये जाने के खिलाफ सड़क जाम कर एमओ का फूंका पुतला

Image
  लिंक फेल का बहाना बनाकर दर्जनों उपभोक्ताओं को राशन से बंचित किये जाने के खिलाफ सड़क जाम कर एमओ का फूंका पुतला  राशन वितरण में धांधली को लेकर एम ओ का माले नेताओं ने किया पुतला दहन जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  सरायरंजन/समस्तीपुर ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 0 1 दिसंबर, 2020 ) ।  लिंक फेल का बहाना बनाकर दर्जनों उपभोक्ताओं को राशन से बंचित किये जाने के खिलाफ सड़क जाम कर एमओ का फूंका पुतला दहन किया गया ।  गंगापुर के डीलर रामविलास साह द्वारा लिंक फेर का बहाना बनाकर दर्जनों उपभोक्ताओं को राशन से वंचित किए जाने के खिलाफ मंगलवार को इनौस प्रखंड सचिव सह भाकपा माले नेता मनोज राय के नेतृत्व में गंगापुर से जुलूस निकालकर राष्ट्रीय राजमार्ग-28 जाम कर सभा किया गया । सभा की अध्यक्षता मनोज राय ने की । इस मौके पर  माले के नंदू महतो, विजय दास, राजा कुमार, विजय महतो, होने कुमार, कविता देवी, ननकी राय, बविता देवी, पार्वती देवी, मंजू देवी आदि ने जाम स्थल पर सभा को संबोधित किया । सभा को संबोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि यह सिर्फ गंगापुर पंचायत नहीं बल्कि प्रखंड एवं जिला स्तरीय समस्या

राशन न मिलने से परेशान ग्रामीण लोग तथा राशन कार्ड निरस्त ना करने के लिए लेखापाल एवं कोटेदार द्वारा मांगा जा रहा है अवैधानिक राशि ग्रामीणों ने लगाया आरोप

Image
राशन न मिलने से परेशान ग्रामीण लोग तथा राशन कार्ड निरस्त ना करने के लिए लेखापाल एवं कोटेदार द्वारा मांगा जा रहा है अवैधानिक राशि ग्रामीणों ने लगाया आरोप जनक्रान्ति कार्यालय से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट    राशन कार्ड लेकर पत्रकारों के समक्ष लेखापाल व कोटेदार पर अवैध राशि मांगने का आरोप लगाते हुऐ ग्रामीण  श्रावस्ती,उत्तरप्रदेश ( श्रावस्ती जनपद के ग्राम बौरिहवा मौजा संग्राम गंज में खुले आम राशन कार्ड धारकों से मांगा जवरहा है लेखापाल अनिल कुमार आर्य एवं कोटेदार अनवर खां के द्वारा अवैधानिक राशि। मिली जानकारी के अनुसार बताते हैं कि जनपद श्रावस्ती के मुख्यालय भिंगा के विकास खंड सिरसिया के अन्तर्गत ग्राम बौरीहवा में खुले आम मांगी जा रही है घूस के रूप में अवैधानिक राशि । ग्रामीणों का कहना है की लेखापाल अनिल कुमार आर्य एवं कोटेदार अनवर खान के द्वारा  ₹500 की राशि अवैधानिक मांगे जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया की लेखापाल अनिल कुमार आर्य ने कहा है की अगर ₹500 नहीं देते हो तो तुम्हारा राशन कार्ड निरस्त हो जाएगा। जब मीडिया ने इस बात की जानकारी के लिए लेखापाल अनिल कुमार आर्य से बात की तो वह धमकी देने

ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया राशन कम देने का आरोप

Image
  ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया राशन कम देने का आरोप जनक्रान्ति कार्यालय से राम कृष्ण वर्मा श्रावस्ती की रिपोर्ट       कम राशन डीलर द्वारा देने का आरोप लगाते ग्रामीण श्रावस्ती, उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 सितंबर, 2020 ) ।  उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले थाना क्षेत्र मल्हीपुर के ग्राम सभा कुंडा में ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ खोला मोर्चा ग्रामीणों ने कोटेदार के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि इस ग्राम सभा में कोटेदार के द्वारा दबंगई किया जाता है। V/o-  कोटेदार सभी से पीयूष मशीन पर अँगूठा लगवा लेता है फिर अपनी मनमानी के हिसाब से राशन वितरण करता है ! ज्ञात हो कि शासन के द्वारा इस बार सितम्बर माह में हर कार्ड पर दो किलो चना देने का आदेश जारी हुआ ! लेकिन कुछ कोटेदार को छोड़ कर केवल एक किलो चना ही वितरित किया जा रहा है! वही इसकी आवाज उठाने पर कोटेदार द्वारा दबंगई की जा रही हैं ग्रामीणों के बताया कि ग्राम सभा कुंडा का कोटा महिला तप्ससुम के नाम से है जिसकी देखरेख तप्ससुम के ससुर तसस्वर कर रहे वही ग्रामीणों ने इल्जाम लगाते हुए कहा कि हर यूनिट पर आधा किलो राशन क

बकाया चना पहुंचा ताजपुर गोदाम में, शनिवार से राशन के साथ 2 किलो चना बंटेगा- सुरेन्द्र

Image
  बकाया चना पहुंचा ताजपुर गोदाम में, शनिवार से राशन के साथ 2 किलो चना बंटेगा- सुरेन्द्र रविवार को एमओ का पूतला दहन स्थगित- माले नेता सुरेन्द्र डीलरों का राशन आवंटन लगभग एक समान करें एमओ- आशिफ होदा जनक्रान्ति कार्यालय  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 04 सितंबर, 2020) । समस्तीपुर जिला के ताजपुर प्रखण्ड के जन वितरण प्रणाली द्वारा उपभोक्ताओं को शनिवार से प्रति कार्ड 02 किलो चना मिलेगा । जुलाई का बकाया 01 किलो एवं अगस्त का 01 किलो, शनिवार को बकाया चना प्रखण्ड को आंदोलनात्मक चेतावनी के बाद फौरी तौर पर उपलब्ध करा दिया गया है। इससे एक साथ 02 किलो चना उपभोक्ताओं को मिलने का रास्ता साफ हो गया है । इसके साथ ही नवंबर तक मिलने वाला लॉकडाउन का प्रति यूनिट 05 किलो नि:शुल्क राशन के साथ पैसे वाले 05 किलो  नियमित राशन भी मिलेगा । कुल मिलाकर प्रखण्ड के उपभोक्ताओं को राशन कार्ड के साथ प्रति यूनिट 10 किलो चावल/गेहूं के अलावे प्रति कार्ड इस बार दो किलो चना मिलेगा ।  2-3 दिनों के अंदर जो उपभोक्ताओं को एक किलो चना दिया गया है, उन्हें पुनः बुलाकर 01 किलो और चना दिया जाएगा । इसकी

जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा अगस्त माह के अंतिम दिन भी राशन कार्ड धारक को राशन सामग्री नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों में फैला आक्रोश

Image
  जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा अगस्त माह के अंतिम दिन भी राशन कार्ड धारक को राशन सामग्री नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों में फैला आक्रोश  जनक्रान्ति कार्यालय से एस०एम०जमील की रिपोर्ट प्रखंड आपुर्ति पदाधिकारी से दूरभाष पर संवाददाता द्वारा जानकारी लिऐ जाने पर बताया गया की चना के अभाव में राशन वितरण डीलर द्वारा नहीं किया गया है  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  31 अगस्त 2020 ) । जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा अगस्त माह के अंतिम दिन भी राशन कार्ड धारक को राशन सामग्री नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों में फैला आक्रोश ।  बताया जाता है कि ज़िला के वारिसनगर प्रखण्ड के अन्तर्गत शेखोपुर पंचायत में जनवितरण प्रणाली के दूकानदारों के द्वारा आज 31 अगस्त तक अगस्त माह का राशन वितरण नहीं किया गया है ।  जब इस संबंध में स्थानिये राशन कार्ड धारियों ने जब अपने अपने जनवितरण दूकानदारों से स्पंर्क किया तो दूकानदारों ने ग्राहकों को सही ऊत्तर नहीं दिया । इस बात से आक्रोशित हो गए ग्रामीण और हमारे स्थानीय सूत्रों को सुचित किया ।  जब इस बात की राशन वितरण नहीं करने का कारण की जानकारी

राशन कार्ड वितरण के नाम पर की जा रही है अवैध पैसों की उगाही

Image
  राशन कार्ड वितरण के नाम पर की जा रही है अवैध पैसों की उगाही  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 अगस्त,2020 ) ।  बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने राज्य में चल रहे लाॉकडाउन की वजह से हो रही परेशानियों को कम करने के लिए कई प्रकार के सहायता पैकेज की घोषणा की है। बिहार सरकार ने राज्य के 94.85 लाख राशन कार्ड धारको के बैंक खातों में 948.50 करोड़ रुपये स्थानांतरण किए गये है। राशन कार्ड धारको को 1000 रुपये की आर्थिक सहायता अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर सके इस उम्मीद पर सरकार भुगतान कर रही थी। बिहार सरकार सभी राशन कार्ड धारक चाहे एपीएल हो या बीपीएल दोनो कार्ड धारकों को 1000 रुपये भत्ता स्वरूप दे कर आर्थिक मदद करने का भरसक प्रयास किया है।  बताते चले कि माननीय मुख्यमंत्री के आदेशानुसार राशन कार्ड का वितरण हर हाल में 30 जुन तक हो जाना था जिसकी जिम्मेदारी उन्होंने पदाधिकारियों को दी थी ।इसके लिए कमिटी भी गठित कि थी पर अब तक ये सारी बात बैमानी साबित हो रही है। समस्तीपुर नगर परिषद क्षेत्र कि बात करे तो इन दिनों राशन कार्ड वितरण के नाम

अनियमितता बरतने को लेकर जन वितरण प्रणाली दुकानदार का लाइसेंस हुआ रद्द

Image
अनियमितता बरतने को लेकर जन वितरण प्रणाली दुकानदार का लाइसेंस हुआ रद्द   बछबाड़ा संवाददाता राकेश यादव  की रिपोर्ट  बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 जुुुलाई 2020 ) । विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बछबाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रुदौली पंचायत स्थित जन वितरण प्रणाली दुकान के दुकानदार ललित कुमार झा के दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है । इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि पंचायत के लाभुकों द्वारा जिला कंट्रोल रूम में दुकानदार के विरुद्ध  शिकायत दर्ज कराया गया था । लाभुक द्वारा आवेदन के माध्यम से बताया गया कि दुकानदार द्वारा लाभुक को खाधान्न का वजन कम  व कार्ड के अनुसार कम यूनिट का का खाद्यान्न दिया जाता है ।साथ ही लाभुकों से कीमत भी अधिक वसूल की जा रही है। जिसके आलोक में अधिकारियों द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकान के पोषक क्षेत्र के लाभुकों के बीच जांच पड़ताल किया गया । जांच पड़ताल के दौरान लाभुकों के द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ निशांत के द्वारा दुकानदार के लाइसेंस को रद्द कर दिया

सहरसा: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी अंचल कमिटी सौर बाजार ने किया अपनी विभिन्न मांंगोंं को लेेेकर राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत विरोध धरना प्रदर्शन किया गया

Image
सहरसा: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी अंचल कमिटी सौर बाजार ने किया अपनी विभिन्न मांंगोंं को लेेेकर   राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत विरोध धरना प्रदर्शन किया गया सहरसा से बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट           धरना प्रदर्शन करते सीपीआईएम के नेता कार्यकर्ता सौरबाजार/सहरसा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  16 जुलाई 2020 ) । बुधवार को राशन कार्ड वितरण एवं किसानोंं को इनपुट अनुदान मुहैय्या कराने में अनिमितता, प्रवासी मजदूरोंं एवं अन्य ग्रामीण मजदुरोंं को काम देने तथा कोरोना महामारी से निपटने में विफलता के खिलाफ प्रत्येक परिवार को प्रति व्यक्ति प्रतिमाह  10 किलो अनाज सभी गैर करदाता परिवार को 7 महीने तक 7500 रुपया,  आर्थिक सहायता मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी एजेंसियों लॉकडाउन अवधि के बिजली बिल को माफ करने, बाढ़ पीड़ितों को राहत एवं बचाव का समुचित इंतजाम, सदर अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप केंद्र में को सैन्य महामारी के जांच इलाज तथा सुरक्षा उपकरण सहित अन्य मांगों को लेकर राज्यव्यापी आवाहृन पर  सीपीआईएम सौर बाजार अंचल कमिटी द्वारा सौर बाजार प्रखंड

राशन कार्ड बनाने के लिए करनी चाहिए सरकार को सकारात्मक पहल : चन्द्रकिशोर पासवान बीपीएल प्रदेश सचिव

Image
राशन कार्ड बनाने के लिए करनी चाहिए सरकार को सकारात्मक पहल : चन्द्रकिशोर पासवान बीपीएल प्रदेश सचिव  समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट                  बीपीएल के प्रदेश सचिव चन्द्रकिशोर पासवान गढ़पुरा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जुलाई,2020 ) ।राशन कार्ड बनाने के लिए करनी चाहिए  सरकार को सकारात्मक पहल ।  भारतीय पार्टी ( लोकतांत्रिक ) के नवमनोनीत प्रदेश सचिव चन्द्रकिशोर पासवान ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा है की  राशन कार्ड बनाने के लिए करनी चाहिए सरकार को सकारात्मक पहल करनी चाहिए । उन्होंने अपने ब्यान में नीतीश सरकार से कहा है की राशन कार्ड से वंचित लोग राशनकार्ड नहीं होने के कारण लाखों गरीब परिवार भुखमरी का शिकार हो रहे हैं । खास कर जिनके पास राशन कार्ड नहीं वे सरकारी सहायता राशन एवं राशि लेने से वंचित हो रहे हैं । राशन कार्ड बनना गरीबों के लिए एक जटिल प्रक्रिया है । जिस कारण से राशन कार्ड से वंचित परिवार डीलर के साथ ही पदाधिकारियों की चक्कर काट रहे हैं । आऐ दिन सैकड़ों ग्रामीण आवेदन लेकर कार्यालय के चक्कर लगाते रहते हैं और थकहार कर घर बैठ जाते है । श्री पास