06 पंचायतों के राशन कार्डधारियों कै बीच 20 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के द्वारा छठ जैसे महापर्व पर भी नहीं किया गया अनाज का वितरण

 06 पंचायतों के राशन कार्डधारियों कै बीच  20 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के द्वारा छठ जैसे महापर्व पर भी नहीं किया गया अनाज का वितरण


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


विक्रेताओं द्वारा कम वजन देना और निर्धारित दर से अधिक राशि लाभार्थियों से वसूला जाता है इसकी जांच कर प्रशासन करेंं कानूनी कार्रवाई : महावीर पोद्दार

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अक्टूबर, 2022 )। उजियारपुर प्रखंड के चैता दक्षिणी सहित 06 पंचायतों के 20 डीलरों के द्वारा प्रशासनिक विफलता के कारण गरीबों को नहीं दिया गया अनाज । उपरोक्त वक्तव्य देते हुऐ आज भाकपा माले जिला स्थाई समिति के सदस्य महावीर पोद्दार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर  कहा है कि उजियारपुर प्रखंड के चैता दक्षिणी पंचायत सहित प्रखंड अन्तर्गत 06 पंचायतों के करीब 20 से ज्यादा जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के द्वारा छठ जैसे महापर्व पर अनाज का वितरण नहीं किया गया।

सैकड़ों मजदूर एवं गरीब परिवार को गेहूं के अभाव के कारण भारी कठिनाइयों का जहाँ सामना करना पड़ा । वहीं खुले बाजार में 30-35 रूपये प्रति किलो गेहूं खरीदने को विवश हुए। जब भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार ने डी एस० ओ से बात की तो उन्होंने बताया कि गोदाम में अनाज उपलब्ध नहीं होने के कारण करीब 20 डीलरों को आवंटन नहीं किया गया है ।

जिन्हें जल्द ही अनाज दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि छठ जैसे महापर्व में अनाज नहीं वितरण करना पूरी तरह प्रशासनिक विफलता है । अगर प्रशासन सजग होती तो गरीब अनाज से वंचित नहीं होते। उन्होंने जोर देकर कहा कि विक्रेताओं द्वारा कम वजन देना और निर्धारित दर से अधिक राशि लाभार्थियों से वसूला जाता है इसकी जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाय।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित