Posts

Showing posts with the label ट्रक ड्राइवर

एनएच पर खड़े ट्रक से लाखों रूपए का माल चोरी, एफआईआर को भटक रहा पीड़ित

Image
  एनएच पर खड़े ट्रक से लाखों रूपए का माल चोरी, एफआईआर को भटक रहा पीड़ित  सड़क किनारे खड़ी ट्रक पर लदा सामान चोरों ने किया गायब  जनक्रान्ति कार्यालय से प्रखंड संवाददाता राकेश यादव की रिपोर्ट  बछबाड़ा/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 दिसम्बर, 2020 ) । एनएच 28 से होकर यात्रा करने वाले व्यवसायियों व आम यात्रियों को अपराधियों व चोर लुटेरों के सक्रिय गिरोहों का शिकार होना पड़ता है। बताते चलें कि मुजफ्फरपुर के शाहपुर तुर्की निवासी ट्रक चालक राजीव कुमार राय हल्दिया बंगाल से पच्चीस लाख चौरासी हजार रुपए का फर्चुन सोया ऑयल अपने ट्रक पर लोड कर मुजफ्फरपुर के लिए चला था। इसी क्रम में शनिवार की देर रात चिरंजीवीपुर स्थित जय माता दी लाइन होटल पर रूक कर खाना खाया और वापस गाड़ी में आकर सो गया। अहले सुबह जब उक्त चालक उठा तो पीछे से तिरपाल का रस्सा कटा देखा हक्का-बक्का रह गया। ट्रक पर चढ़ कर देखा तो तीन सौ फॉर्चुन सोया ऑयल का पैकेट गायब था। तत्पश्चात चालक नें इसकी सूचना लाइन होटल के संचालकों को दिया। चालक ने बताया कि लाखों रुपए का माल चोरी होने की सुचना पर होटल के स्टाफ न

समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान में करेंट लगने से एक वाहन चालक की मौत, गुस्साए चालकों ने किया समस्तीपुर मुख्य सड़क मार्ग का गोलम्बर जाम

Image
समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान में करेंट लगने से एक वाहन चालक की मौत, गुस्साए चालकों ने किया समस्तीपुर मुख्य सड़क मार्ग का गोलम्बर जाम चुनाव कार्य में जप्त पिकअप गाड़ी के चालक की करंट लगने से मौत समस्तीपुर  प्रशासन मौन  जनक्रान्ति कार्यालय से राज्य विधि संवाददाता ब्यूरों चीफ की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 नवंबर, 2020 ) । बिहार में  विधानसभा चुनाव होने के कारण समस्तीपुर जिले में पटेल मैदान  करीब 2500 गाड़ी जप्त की गई है जप्त  किए गए गाड़ी के चालक को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ज्ञात हो कि आज सुबह मुकेश कुमार सिंह लखीसराय निवासी चापाकल पर नहा रहे थे ।  इसी बीच करंट का तार बिजली का तार बगल में रहने के कारण करंट लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई वही उनका पुत्र बुरी तरह घायल है सुबह 9:00 बजे से दिन के 3:00 बजे तक समस्तीपुर मुख्य सड़क सभी चालकों ने चालक का शब् गोलंबर चौराहे पर रखकर सड़क को जाम कर रखा है ।  ताज्जुब की बात यह है कि घटनास्थल के बगल में  डीएम साहब, जिला परिवहन कार्यालय है परंतु किसी पदाधिकारी या अधिकारी ने मृतक और मृतक के परिज