समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान में करेंट लगने से एक वाहन चालक की मौत, गुस्साए चालकों ने किया समस्तीपुर मुख्य सड़क मार्ग का गोलम्बर जाम
समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान में करेंट लगने से एक वाहन चालक की मौत, गुस्साए चालकों ने किया समस्तीपुर मुख्य सड़क मार्ग का गोलम्बर जाम
चुनाव कार्य में जप्त पिकअप गाड़ी के चालक की करंट लगने से मौत समस्तीपुर प्रशासन मौन
जनक्रान्ति कार्यालय से राज्य विधि संवाददाता ब्यूरों चीफ की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 नवंबर, 2020 ) । बिहार में विधानसभा चुनाव होने के कारण समस्तीपुर जिले में पटेल मैदान करीब 2500 गाड़ी जप्त की गई है जप्त किए गए गाड़ी के चालक को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ज्ञात हो कि आज सुबह मुकेश कुमार सिंह लखीसराय निवासी चापाकल पर नहा रहे थे ।
इसी बीच करंट का तार बिजली का तार बगल में रहने के कारण करंट लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई वही उनका पुत्र बुरी तरह घायल है सुबह 9:00 बजे से दिन के 3:00 बजे तक समस्तीपुर मुख्य सड़क सभी चालकों ने चालक का शब् गोलंबर चौराहे पर रखकर सड़क को जाम कर रखा है ।
ताज्जुब की बात यह है कि घटनास्थल के बगल में डीएम साहब, जिला परिवहन कार्यालय है परंतु किसी पदाधिकारी या अधिकारी ने मृतक और मृतक के परिजन की सुध लेने की कोशिश नहीं की वहीं वाहन चालक शंभू सिंह कुशवाहा, दीपक राय, कृष्ण कुमार, अमरेश कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह , राजेश कुमार सिंह, अनिल कुमार दास, शुभम कुमार, सत्यम कुमार एवं सैकड़ों चालकों ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ना तो समय से जिला प्रशासन के द्वारा खाना दिया जाता नहीं पीने के लिए पानी मिलता है और ना हीं नहाने के लिए बाथरूम है ।
मृत ड्राइवर का शव
ऐसी स्थिति में हम सभी चालक व्याकुल व चिंतित है कि किस तरह हम लोग चुनाव कार्य में जिला प्रशासन का साथ देंगे मुख्य मार्ग जाम रहने के कारण कई न्यायिक पदाधिकारी न्यायिक आवास से समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय नहीं आ सके हैं जब तक गाड़ी के चालक को का कहना है कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रतिष् कुमार अगल बगल से तक जाग कर के चले गए परंतु मृतक के परिवार या चालकों से कोई भी वार्ता करने की कोशिश या प्रयास नहीं किया मृतक मुकेश कुमार सिंह के परिजन लखीसराय से समस्तीपुर आए रो-रो कर उन सभी परिजनों का बुरा हाल है ।
Comments