Posts

Showing posts with the label टीकाकरण शिविर

ओसैफा निदेशक ने लिया कोविड19 वैक्सीन का द्वितीय टीका किया लोगों को प्रेरित

Image
  ओसैफा निदेशक ने लिया कोविड19 वैक्सीन का द्वितीय टीका किया लोगों को प्रेरित जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  कोविड19 वैक्सीन का टीका लेते ओसैफा निदेशक देवकुमार  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2021 ) ।वारिसनगर म.वि. चारो परिसर में शुरू टीकाकरण शिविर में औसेफा के निदेशक देव कुमार ने कोविड 19 का द्वितीय टीका लेते हुए सभी को टीका लेने हेतु प्रेरित किया। मौके पर केयर के बीएम संजय कुमार, एएनएम प्रभा कुमारी, रंजीत कुमार, उत्पल भारद्वाज, राम कुमार ठाकुर, आंगनवाड़ी सेविका अन्नु प्रिया, मंजु कुमारी, आशा गीता देवी, ममता कुमारी, इन्दु देवी आदि थे। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण कैम्प की शुरुआत पत्रकार पिंकेश कुमार पप्पु ने कोविड शिल्ड का पहला डोज लेकर कराया

Image
  कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण कैम्प की शुरुआत पत्रकार पिंकेश कुमार पप्पु ने कोविड शिल्ड का पहला डोज लेकर कराया जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट कोविड 19 वैक्सीन टीका का पहला डोज पत्रकार पिंकेश कुमार पप्पू ने लिया  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जुलाई, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखण्ड के कुंडल-1, पंचायत के ग्राम बागमारा में दो दिन से डाॅक्टर टीम के द्वारा कैंप लगाकर कोविड शील्ड वैक्सीन का टीका 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के व्यक्ति को दिया गया। सबसे पहले जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन स्टेट ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पु पत्रकार नेत्रकोविड शील्ड वैक्सीन का पहला डोज लेकर कैंप का प्रारंभ करवाते हुए ग्रामीणों को जागरुक किया। मौके पर डॉ० मोहम्मद फुलहसन, ए०एन० एम० चंदा रानी, आशा फैसलेटर कृष्णा देवी, सेविका अंजू कुमारी, शिक्षक अमरजीत कुमार महतो, ग्रामीन चिकित्सक रणवीर कुमार यादव इत्यादि मौजूद थे। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

कोविड-19 टीकाकरण से डरने की नहीं है जरूरत :अविनाश सिंह चंदेल

Image
  कोविड-19 टीकाकरण से डरने की नहीं है जरूरत :अविनाश सिंह चंदेल जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  दो दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण का विशेष शिविर का शुभारंभ फीता काटकर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने किया   समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 मार्च, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के वारिसनगर प्रखंड के बसंतपुर रमणी पंचायत के ग्राम किसनपुर बैकुंठ में पंचायत भवन के प्रांगण में कोविड-19 टीकाकरण का दो दिवसीय विशेष शिविर आयोजन किया गया । उक्त शिविर का उद्घाटन प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी रामचंद्र महतो एवं भाजपा युवा जिला कोषाध्यक्ष अविनाश सिंह चंदेल ने सयुक्त रूप से  किया । जिसमें 330 लोगो ने कोविड-19 टीका लिया । टीका लेने में महिलाओं एवं पुरुष काफी सक्रिय थे । मौके पर डॉ० पंकज कुमार, डॉ तनवीर , हेल्थ मैनेजर रंजीत कुमार , एएनएम निर्मला कुमारी , रंगीना कुमारी , राजकुमारी , अनिरुद्ध कुमार , सोनू कुमार, एवं ग्रामीण चितरंजन सिंह ,पप्पू सिंह ,वीरेंद्र प्रसाद सिंह, रंजन किशोर सिंह ,प्रमोद गिरी ,सुरेंद्र राय आदि उपस्थित थे ।   जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश