ओसैफा निदेशक ने लिया कोविड19 वैक्सीन का द्वितीय टीका किया लोगों को प्रेरित
ओसैफा निदेशक ने लिया कोविड19 वैक्सीन का द्वितीय टीका किया लोगों को प्रेरित
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
कोविड19 वैक्सीन का टीका लेते ओसैफा निदेशक देवकुमार
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2021 ) ।वारिसनगर म.वि. चारो परिसर में शुरू टीकाकरण शिविर में औसेफा के निदेशक देव कुमार ने कोविड 19 का द्वितीय टीका लेते हुए सभी को टीका लेने हेतु प्रेरित किया। मौके पर केयर के बीएम संजय कुमार, एएनएम प्रभा कुमारी, रंजीत कुमार, उत्पल भारद्वाज, राम कुमार ठाकुर, आंगनवाड़ी सेविका अन्नु प्रिया, मंजु कुमारी, आशा गीता देवी, ममता कुमारी, इन्दु देवी आदि थे।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments