Posts

Showing posts with the label #इंडिया जनक्रांति न्यूज

जिला जज बटेश्वर नाथ पाण्डेय के सम्मान में जिला वकील संघ ने किया विदाई सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

Image
  जिला जज बटेश्वर नाथ पाण्डेय के सम्मान में जिला वकील संघ ने किया विदाई सम्मान समारोह का भव्य आयोजन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट विदाई सम्मान समारोह में अधिवक्ताओं ने जिला जज को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग चादर फुल माला पहनाकर किया हार्दिक अभिनंदन समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 अप्रैल 2023 )। समस्तीपुर जिला वकील संघ समस्तीपुर द्वारा स्थानीय कर्पूरी सभागार में जिला जज बटेश्वर नाथ पाण्डेय के सम्मान में विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला वकील संघ के जिलाध्यक्षा किरण सिंह व कार्यक्रम समापन जिला सचिव विमल किशोर प्रसाद सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला वकील संघ के वरीय सदस्य रवीन्द्र कुमार सिन्हा, कृष्ण कुमार, शशिभूषण प्रसाद सिंह, https://youtu.be/eaa_AR3cikI रविशंकर चौधरी, विनोद कुमार सिंह, संजय कुमार बब्लू, सुधीर कुमार श्रीवास्तव सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं के साथ जनमानस ऊपस्थित थे। अंत में विदाई समारोह कार्यक्रम को  जिला जज बटेश्वर नाथ पाण्डेय ने संबोधित करते हुए वकील संघ के साथ साथ अपने समस्त न्यायिक पदाधिकारिय

वफादार - चौकीदार गद्दार...? ************************

Image
  वफादार - चौकीदार गद्दार...? ************************ रचनाकार : प्रमोद कुमार सिन्हा, बेगूसराय                                               प्रमोद कुमार सिन्हा वफादार - चौकीदार - गद्दार...? ************************ व्यस्त हैं, मस्त हैं, पूर्ण रूपेण अलमस्त हैं , पर पप्पू जी वतन का ना सरपरस्त हैँं, जो परिवार -समाज - वतन का ना हुआ, जनता की नज़रों में वो असली गद्दार है , समाज - वतन की खातिर जो सोता नहीं , शीर्ष पर ले जाता वो ही चौकीदार है , तेरा उसका तुलना फिट नहीं कहीं पर , कहाँ राजा भोज कहाँ गंगुआ तेली , जैसे ऊँट के शिर लगता तेल चमेली , दुनिया देख जिस पर शीश नवाती है, सरपरस्त है वतन का वही पहरेदार है , समझता नहीं था पप्पू कहते क्यों है, समझा जाना वो घोटाले का सरदार है , घर का भेदी लंका ढाहे किया है वही तूने, मिल - बैठ नहीं गैरों को आमंत्रित किया है तूने, यह कैसा सौगात जैसे जयचंद नें दिया था  , गौरी भी था एक जिसने मुगलों को बुलबाया था , हू - बहू है तू बता क्यों? बचकाना हरकत दिखाया है , या अपनी अव्वल बुद्धि का शोध बताया है , माफ नहीं करेगी तुझे जनता अब , चाहे तू जितना भी जोर लगा ले ,

नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं...

Image
  नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं... ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र बिहार जिला रमेश कुमार शैलेश की ओर से बेगूसराय जिलावासियों सहित बिहार वासियों का नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएँ... नववर्ष 2023 का प्रथम सूर्योदय आप सबके जीवन में उमंग, उपलब्धि, सुख, सौभाग्य, शान्ति और ढेर सारी खुशियाँ  लेकर आए इसी कामनाओं के साथ... निवेदक रमेश कुमार शैलेश जिला संयोजक ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र बिहार बेगूसराय,बिहार 

द्रोणाचार्य वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित सनशाइन एजुकेशन पॉइंट में धूमधाम से क्रिसमस डे का मनाया गया त्यौहार

Image
  द्रोणाचार्य वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित सनशाइन एजुकेशन पॉइंट में धूमधाम से क्रिसमस डे का मनाया गया त्यौहार जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट क्रिसमस डे के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ ही बच्चों ने सांता क्लॉज बन कर उपस्थित अतिथियों का लिया मन मोह समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 दिसंबर, 2022 )। समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड में स्थित सनशाइन एजुकेशन पॉइंट में धूमधाम से क्रिसमस डे का त्यौहार मनाया गया । द्रोणाचार्य वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित इस विद्यालय में बच्चों ने अपनी कला दिखाएं बच्चों के बीच हर्षोल्लास का माहौल था ।  इस मौके पर बच्चों को सभी धर्म एक होते हैं ऐसी शिक्षा दी गई । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने अपनी नृत्य कला से सबका मन मोह लिया । इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक अमित कुमार एवं प्रधानाध्यापिका अस्मिता के साथ ही शिक्षक गण सोनी गिरी, श्वेता वर्मा  सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित थे । कार्यक्रम समाप्ति उपरांत विधालय परिवार द्वारा क्रिसमस त्यौहार के साथ ही नए साल की

कायस्थ सर्व गुण संपन्न हैं...???

Image
  कायस्थ सर्व गुण संपन्न हैं...??? काव्य रचनाकार : अजीत सिन्हा कायस्थ सर्व गुण संपन्न हैं...??? कायस्थ कौन हैं..? वर्ण व्यवस्था में ब्राह्मण जाति में गौड़ वेद लेखक हैं। कायस्थ कौन हैं..? ब्रह्म तत्व शोधक धर्म तत्व प्रचारक विद्या के आभूषण हैं। कायस्थ कौन हैं..? काया में स्थित चित्रगुप्त के अंश चित्रांश हैं। कायस्थ कौन हैं..? निगम - श्रीवास्तव  कुलश्रेष्ठ-अस्थाना अम्बष्ठ - माथुर   हैं। कायस्थ कौन हैं..? वाल्मीकि - सक्सेना भटनागर - सूर्यध्वज गौड - कर्ण हैं। कायस्थ कौन हैं..? पूरी दुनिया में सनातन की डंका पीटने वाले स्वामी विवेकानंद हैं। कायस्थ कौन हैं..? ज्ञान बोधक विज्ञान शोधक जगदीश चंद्र बसु हैं। कायस्थ कौन हैं..? 21 साल की उम्र में देश के खातिर फांसी पर चढ़ने वाला खुदीराम बोस हैं। कायस्थ कौन हैं..? जय हिंद का नारा देने वाले जिसके डर से अँग्रेज भागे नेताजी सुभाष चंद्र बोस हैं। कायस्थ कौन हैं..? आत्मज्ञानी स्वाभिमानी दूरदर्शी महेश योगी हैं। कायस्थ कौन हैं..? नायक हैं महानायक के साथ लोकनायक जय प्रकाश नारायण भी हैं। कायस्थ कौन हैं..? कवि हैं स

चित्रगुप्ताष्टकम्(चित्राष्टकम्)

Image
  चित्रगुप्ताष्टकम्(चित्राष्टकम्) नमामि शुभानन: साकार रूपं। शुभं व्यापकं ब्रह्म: वेदस्वरूपं ।१। द्विभुजमं सौम्यदर्शन: धर्मं प्रियं। चिदाकाशमाकाश वासं भजेऽहं।२। साकारमोंकार मोक्क्षदायकम् । चन्द्रहासधरं नृ़शंस: विचित्रासनस्थितं ।३। करालं महाकाल: कालं कृपालं। महाबाहुं कमललोचन:लेखनीधारकं ।४। श्यामं पट्टिधारक: मषीभाजनसंयुक्तं । ब्रह्मप्रियं पुरूषं  सर्वदैवलेखकं।५। धर्मलेखकं आर्य: पापपुण्यलेखकमं। पुरुषोत्तमं सिद्धिदायक: तिमितलोचनमं।६। धर्माधर्मविचारकं यमदण्डनिवारकं। विष्णुपददातायमं कितवस्वर्गदायकं।७। विप्रवरदायकं भद्र: सर्वयोनिधारकं। महामतिमं महाप्रभु व्युढशीर्षं।८। भीषणं महायश: राजाद्वारेजयदायकं । प्रलयं पूर्णकाम: भक्तिमुक्तिदायकं।९। सरस्वतीपुत्रं परमेष्ठी: स्वर्गदायकं । चित्रगुप्तं महाबाहौ सर्वफलदायकं।१०। चित्रं विचित्रं प्रभु जन्मसम्पत्संहारकं । विवादेजयदायकं सह संग्रामेजयदायकं।११। तपस्वीपुत्रमं तेजस्वी चित्रस्य सनातनं । सर्वव्याधि हरं देवा सर्वव्यापकमं।१२। दक्षिणद्वारमाश्रितमं  कलहाउध्दारकमं। त्रिकालमं मृत्यवे यम धारकं ।१३। विष्णुपदं नरोत्तमाः भव पारकम् प्रलयं

"पित्त पत्रकारिता का समाज पर दूषित प्रभाव" विषयक परिचर्चा का किया गया आयोजन

Image
  "पित्त पत्रकारिता का समाज पर दूषित प्रभाव" विषयक परिचर्चा का किया गया आयोजन जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र एसके वर्मा की रिपोर्ट पित्त पत्रकारिता से रहें कोसों दूर, निडर हो सच को सच कहें : डॉ० अरविन्द वर्मा क्षणिक सुख के लिए आम जनता से विश्वासघात नहीं करें और आजके नौजवान पत्रकार पित्त पत्रकारिता से कोसों दूर रहें की गई अपील  फरकिया क्षेत्र के चर्चित समाज सेवी चंद्रशेखर मंडल ने वरिष्ठ पत्रकार सह समाज सेवी डॉ० अरविन्द वर्मा को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया सम्मानित खगड़िया,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 अक्टूबर,2022)।  ” पित्त पत्रकारिता का समाज पर दूषित प्रभाव ” विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ट पत्रकार सह समाज में डॉ० अरविन्द वर्मा ने की । अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ० वर्मा ने कहा की आज पत्रकारिता क्षेत्र में भी अतिक्रमण हो रहा है। अधकचरे और कम पढ़े लिखे नौजवानों का प्रवेश हो गया है, जिसका मुख्य पेशा हो गया है।  भयादोहन करना, धौंस जमा कर लोगों से उगाही करना। इससे पित्त पत्रकारिता को बढ़ावा मिलता है। ऐसे पित्त पत्रकारिता करने

आज कायस्थों को अपने समाज के उत्थान हेतु नीति बनाकर उस पर अमल करने की जरूरत है : अजीत सिन्हा

Image
  आज कायस्थों को अपने समाज के उत्थान हेतु नीति बनाकर उस पर अमल करने की जरूरत है :  अजीत सिन्हा जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट देश के पांच दिशाओं से कायस्थों का जनजागरण एंव कायस्थ जोड़ो अभियान की शुरुआत उनकी समस्याओं की जानकारी हेतु करें : अजीत सिन्हा कायस्था फाउंडेशन बोकारो,झारखण्ड ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 अक्टूबर, 2022)। कायस्था फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव कायस्था चेतना सप्ताहिक समाचार पत्र के सह सम्पादक अजीत सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपने कायस्थ समाज के सम्बंध में कुछ बातों को रखते हुए कहा कि जिन्हें उत्थान की ओर अग्रसर होना होता है वे अपने समाज के इतिहास से अवश्य ही परिचित होना चाहिये क्योंकि कल राजा - राजवाड़ों की सन्तान रहे और जिन्होंने लगातार 700 सालों तक इस पृथ्वी पर अक्षुण्ण राज किया वे आज की परिस्थितियों में अलग - थलग कैसे पडे हुये हैं..? आपस में एकता क्यों नहीं है..? सभी एक छतरी के नीचे आना चाहते हैं लेकिन क्यों नहीं आ पा रहे हैं..? स्व उत्थान के लिए तो प्रयासरत हैं लेकिन अपने समाज के उत्थान के लिए उतने प्रयत्नशील क्यों

बेलसण्डी गांव से मेला देखने बिथान के लिए निकला 16 वर्षीय नवयुवक हुआ गायब परिजन हो रहे परेशान

Image
  बेलसण्डी गांव से मेला देखने बिथान के लिए निकला 16 वर्षीय नवयुवक हुआ गायब परिजन हो रहे परेशान जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ परशुराम कुमार की रिपोर्ट मेला देखने गए 16 वर्षीय नवयुवक हुआ गायब (फाईल फोटो) समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अक्टूबर,2022) । मेला देखने गए नवयुवक हुआ गायब। मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि समस्तीपुर जिला के बिथान प्रखंड के बेलसण्डी निवासी 16 वर्षीय नवयुवक जिसका नाम विकास कुमार उर्फ़ भुल्ला पिता भुजंगी यादव बताया जा रहा हैं । जो विगत 04 अक्टूबर 22 को अपने गांव से मेला देखने बिथान के लिए निकला । लेकिन आज तक अपने घर वापस नहीं आया हैं।  उनके घर वाले दो दिनों से खोजबीन कर थक हार कर प्रेस से गुहार लगाते हुऐ  कहा है की भुल्ला जो मंदबुद्धि का लड़का है मेला देखने गया था लेकिन उसी दिन से लापता हैं । जिन बंधु को मिले मोबाइल नम्बर 9065441939 पर सूचना दे सकते हैं उस व्यक्ति को उचित इनाम दिया जायेगा । जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा समस्तीपुर ब्यूरो चीफ परशुराम कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रस

नल जल योजना के तहत बिछाए गए पाईप के लिकेज हो जाने के कारण सड़क मार्ग बना डबरा

Image
  नल जल योजना के तहत बिछाए गए पाईप के लिकेज हो जाने के कारण सड़क मार्ग बना डबरा ग्रामीणों ने पीएचडी कर्मचारी ठीकेदार पर लगाया अनियमितता बरतने का आरोप जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ परशुराम कुमार की रिपोर्ट वहीं ग्रामीणों का कहना है कि नल जल का जो पाइप (लिकेज)फटा हुआ हैं उसको ठीक करने के लिए कितनी बार ठीकेदार बमबम सिंह को फ़ोन किया गया लेकिन अभी तक कोई रिस्पॉन्स नहीं लिया गया हैं : समस्तीपुर, बिहार से समाचार विस्तार से ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 5 अक्टूबर,2022)। समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड के परिदह पंचायत अंतर्गत बेलौन गांव के वार्ड नंबर 01में नल जल का जो स्थिति बना हुआ हैं डबरा वो देखने लायक हैं । यहाँ पर एक सप्ताह से सड़क के किनारे नल जल का पाइप फूटा हुआ हैं । जिससे सड़क पर हर हमेशा पानी लगा हुआ रहता हैं । इस पानी के वजह से आम आदमी को पैदल चलने में भी काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता हैं । यहाँ के ग्रामीणों का कहना हैं की पीएचईडी विभाग से इस योजना काम हुआ हैं । वहीं ग्रामीणों का कहना है कि नल - जल का जो पाइप फटा ( लिकेज) हैं, को ठीक करने के लिए कितनी बार

कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत मुक्तापुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में बन रहे कर्पूरी छात्रावास का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Image
  कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत मुक्तापुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में बन रहे कर्पूरी छात्रावास का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण गुरुवारिय निरीक्षण कार्यक्रम के दरम्यान बाजार समिति मेन गेट के पास वर्षा के पानी से जलजमाव व कीचड़ की समस्या को देखते हुऐ जिलाधिकारी ने दिया अधिकारियों को  दिशा निर्देश जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 सितंबर, 2022 ) । जिला जनसंपर्क कार्यालय समस्तीपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति 01 के माध्यम से दी गई जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि आज दिनांक 22 सितंबर 2022 को जिलाधिकारी द्वारा गुरुवारिय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम बाजार समिति मेन गेट के पास वर्षा के पानी से लगे जलजमाव व कीचड़ की समस्या को देखते हुए जिला कृषि पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को आपस में समन्वय स्थापित कर उस जगहों पर पेवर ब्रिक्स या ढलाई कर रोड के दोनों साइड पक्की करण करने हेतु निर्देशित किया गया एवं शेष बचे हुए खाली एरिया को पार्किंग जोन व अन्य कमर्शियल कार्य हेतु प्रयोग में लाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही कल्या