"पित्त पत्रकारिता का समाज पर दूषित प्रभाव" विषयक परिचर्चा का किया गया आयोजन

 "पित्त पत्रकारिता का समाज पर दूषित प्रभाव" विषयक परिचर्चा का किया गया आयोजन


जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र एसके वर्मा की रिपोर्ट

पित्त पत्रकारिता से रहें कोसों दूर, निडर हो सच को सच कहें : डॉ० अरविन्द वर्मा

क्षणिक सुख के लिए आम जनता से विश्वासघात नहीं करें और आजके नौजवान पत्रकार पित्त पत्रकारिता से कोसों दूर रहें की गई अपील 


फरकिया क्षेत्र के चर्चित समाज सेवी चंद्रशेखर मंडल ने वरिष्ठ पत्रकार सह समाज सेवी डॉ० अरविन्द वर्मा को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया सम्मानित

खगड़िया,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 अक्टूबर,2022)।  ” पित्त पत्रकारिता का समाज पर दूषित प्रभाव ” विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ट पत्रकार सह समाज में डॉ० अरविन्द वर्मा ने की । अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ० वर्मा ने कहा की आज पत्रकारिता क्षेत्र में भी अतिक्रमण हो रहा है।

अधकचरे और कम पढ़े लिखे नौजवानों का प्रवेश हो गया है, जिसका मुख्य पेशा हो गया है।  भयादोहन करना, धौंस जमा कर लोगों से उगाही करना। इससे पित्त पत्रकारिता को बढ़ावा मिलता है। ऐसे पित्त पत्रकारिता करने वाले पत्रकार हमेशा प्रशासन के टारगेट में रहते हैं । इनकी मानसिकता ही नकारात्मक होती है। आगे डॉ० वर्मा ने कहा की आज भी लोगों को चौथे स्तंभ पर पूरा भरोसा है, इसलिए पित्त पत्रकारिता जैसे वायरस से समाज पर दूषित प्रभाव नहीं पड़े, इसका ख्याल रखना चाहिए।

डॉ० वर्मा ने आज के नौजवान पत्रकारों से अपील किया कि क्षणिक सुख के लिए आम जनता से विश्वासघात नहीं करें और पित्त पत्रकारिता से कोसों दूर रहें। फरकिया क्षेत्र के चर्चित समाज सेवी चंद्रशेखर मंडल ने वरिष्ठ पत्रकार सह समाज सेवी डॉ० अरविन्द वर्मा को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और कहा की डॉ० वर्मा ने चौथे स्तंभ की गरिमा को अबतक बनाए रखा।

डॉ० वर्मा समाज के हितकारी समाचारों को निर्भय होकर हमेशा प्रकाशित करते रहे। पित्त पत्रकारिता से कोसों दूर रहे। इनकी सोच सकारात्मक रही है। समाज सेवी चंद्रशेखर मंडल ने कहा मैं सही और सच्चे पत्रकारों के साथ हूं और साथ रहूंगा। वहीं महिला पत्रकार एवं प्रभा महिला विकास समिति की सचिव इन्दु प्रभा ने अपने अखबार के स्थापना काल से अब तक के सफरनामे से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने खट्टे मीठेअनुभवों को भी शेयर किया। आगे उन्होंने कहा पहला अखबार कंपोजिंग कराकर ट्रेडिल प्रिंटिंग मशीन पर छपवाकर प्रकाशित किया गया था। आज युग बदल गया, इसलिए हमें भी बदलना पड़ा।

अब हमलोग डिजिटल युग में जी रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से अपील किया कि टीआरपी बढ़ाने के चक्कर में नहीं पड़ें, सच को निडर हो लिखें, जनता के समक्ष प्रमाणित तथ्य ही उजागर करते रहें। परिचर्चा का आयोजन एक अखबार के स्थापना दिवस पर किया गया था। परिचर्चा में भाग लेने वालों में वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार वर्मा, सुरेश नायक, अजय वर्मा, साहिल आनन्द, गौरव वर्मा, एडवोकेट प्रियवर्त सिंह, आर आर वर्मा तथा सुरेश कुमार आदि प्रमुख थे ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र एस.के.वर्मा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित