Posts

Showing posts with the label टॉपर छात्र

10वीं की बोर्ड परीक्षा में डिसेंट कोचिंग सेंटर दूधपुरा का रहा दबदबा, 11 छात्रों ने 400 से अधिक लाये अंक

Image
  10वीं की बोर्ड परीक्षा में डिसेंट कोचिंग सेंटर दूधपुरा का रहा दबदबा, 11 छात्रों ने 400 से अधिक लाये अंक  जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट    बोर्ड परीक्षा में उतीर्ण छात्र -छात्राओं को बधाई देते हुए कोचिंग संस्थान के शिक्षक समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अप्रैल, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत डिसेंट कोचिंग सेंटर दूधपुरा के 11 छात्रों ने 400 से अधिक अंकों के साथ मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण होकर ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। इस कोचिंग के 25 से अधिक बच्चे प्रथम श्रेणी से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण हुए हैं । वहीं इंटरमीडिएट साईंस की परीक्षा में भी 10 से अधिक बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णता प्राप्त की है। वहींं कोचिंग संस्थान अशोक सर के मार्गदर्शन में अरविंद सर,गिरधारी सर और अंजू मैडम के द्वारा संचालित किया जाता है। सफल छात्र छात्राओं में भारती कुमारी 444, सौरभ कुमार 438, ज्योति कुमारी 438, सचिन कुमार 434, आदित्य कुमार 432, अंकित कुमार 428, महालक्ष्मी 412, प्रवी

हसनपुर कॉलेज हसनपुर के छात्र सत्य प्रकाश सुनील ने बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में 441 अंक लाकर किया प्रखंड का नाम रौशन

Image
  हसनपुर कॉलेज हसनपुर के छात्र सत्य प्रकाश सुनील ने बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में 441 अंक लाकर किया प्रखंड का नाम रौशन जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपीन कुमार यादव की रिपोर्ट  लड़झा घाट गांव निवासी  मोहन यादव के पुत्र सत्य प्रकाश सुनील ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में 441 अंक लाकर अपने गांव का नाम किया रौशन  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 मार्च, 2021 ) । हसनपुर कॉलेज हसनपुर के छात्र सत्य प्रकाश सुनील ने बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में 441 अंक लाकर किया प्रखंड का नाम रौशन । बताते है कि समस्तीपुर जिला के बिथान  प्रखंड अंतर्गत लड़झा घाट  गांव निवासी  मोहन यादव के पुत्र सत्य प्रकाश सुनील ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में 441 अंक लाकर अपने गांव का नाम रौशन किया है । मालूम हो की वे पटना में रहकर परीक्षा की तैयारी की थी । उनके पिता मोहन यादव लेखक एवं भजन गायक एवं उनकी माता नीरु  देवी गृहिणी है । वहीं सत्य प्रकाश सुनील की सफलता से गांव के लोगों में काफी खुशी का माहौल है । ग्रामीणों ने सत्य प्रकाश सुनील की सफलता हेतु उनके घर वालों एवं शि