Posts

Showing posts with the label #विधूत आपूर्ति ठप

विधूत उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि अदा नहीं करने पर विधूत विभाग ने 06 उपभोक्ताओं का किया विधूत विच्छेदन

Image
  विधूत उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि अदा नहीं करने पर विधूत विभाग ने 06 उपभोक्ताओं का किया विधूत विच्छेदन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  विधूत पोल से लाईन काटते विधूत मानव बल रंजीत सिंह समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 27 मार्च,2021 )। विधूत उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि अदा नहीं करने पर विधूत विभाग ने 06 उपभोक्ताओं का किया विधूत विच्छेदन । बताते हैं कि समस्तीपुर जिले के विधूत विभाग द्वारा विधूत उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि अदा नहीं करने को लेकर विभाग द्वारा विधूत उपभोक्ताओं का विधूत कनेक्शन का विच्छेदन करने का निर्णय लिया है । इसी के मद्देनजर समस्तीपुर मुफ्फसिल एरिया के मुसापुर पंचायत के धर्मपुर में ०६ विधूत उपभोक्ताओं का कनेक्शन विच्छेद किया गया है । जिसका विधूत कनेक्शन  संख्या ११३२०१७००४३२ पर ७९०५ रू० है वहीं ११३२००१७००४३१ पर ६१२२ रू० वहीं ११३२०१७००४२८ पर ११६०१ रु० बकाया राशि बताया जाता है । इसके साथ ही ११३२०१७००४२२ पर ९०७० रु० के साथ ही विधूत कनेक्शन संख्या ११३२०१७००४२६ पर ७१८० रुपये वहीं ११३२०१७००४३० पर ५६६१ रूपये बकाया राशि अदा नहीं करने पर विधूत क

33 हजार लाईन में मेन्टेनेन्स कार्य को लेकर आज सुबह 10.30 बजे से शाम 05.00 बजे तक विधूत आपूर्ति बाधित रहेगा

Image
  33 हजार लाईन में मेन्टेनेन्स कार्य को लेकर आज सुबह 10.30 बजे से शाम 05.00 बजे तक विधूत आपूर्ति बाधित रहेगा  कनीय विधूत अभियन्ता ने ग्रामीणों को दिया जनसंदेश  जनक्रान्ति कार्यालय से स्टेट ब्यूरों चीफ पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जनवरी, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के रोषड़ा अनुमंडल के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत 33 हजार लाईन में मेन्टेनेन्स कार्य को लेकर शुक्रवार को हसनपुर व बिथान प्रखंड में विधूत आपूर्ति सुबह 10.30 से शाम 05:00 तक वाधित रहेगा।  उपरोक्त जानकारी हसनपुर कनीय विद्युत अभियंता राजीव कुमार ने  देते हुए बताया कि शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे से लेकर शाम 05.00 बजे तक हसनपुर फीडर में 33000 हजार लाईन में मेन्टेनेन्स कार्य को लेकर विधूत आपूर्ति बाधित रहेगा । ग्रामीणों को जनसंदेश देते हुए कहा है की दैनिक कार्य समयानुसार 10.30 बजे से पहले ही पुरा कर ले । होने वाली असुविधा को लेकर खेद प्रकट किया है । जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा स्टेट ब्यूरों चीफ पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रक

ब्रेकिंग न्यूज.... 33 हजार लाईन मेन्टेनेन्स कार्य को लेकर वृहस्पतिवार को हसनपुर में विधूत आपूर्ति सुबह 10.30 से शाम 4.30 तक रहेगा वाधित

Image
  ब्रेकिंग न्यूज.... 33 हजार लाईन मेन्टेनेन्स कार्य को लेकर वृहस्पतिवार को हसनपुर में विधूत आपूर्ति सुबह 10.30 से शाम 4.30 तक रहेगा वाधित  जनक्रान्ति कार्यालय से स्टेट ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 दिसम्बर, 2020 ) । हसनपुर प्रखंड अंतर्गत 33 हजार लाईन में मेन्टेनेन्स कार्य को लेकर वृहस्पतिवार को हसनपुर में विधूत आपूर्ति सुबह 10.30 से शाम 04.30 तक रहेगा वाधित ।  उपरोक्त जानकारी हसनपुर कनीय विद्युत अभियंता राजीव कुमार ने हमारे संवाददाता को देते हुए बताया कि कल वृहस्पतिवार को सुबह 10.30 बजे से लेकर शाम 04.30 बजे तक हसनपुर फीडर में 33000 हजार लाईन में मेन्टेनेन्स कार्य को लेकर विधूत आपूर्ति बाधित रहेगा । ग्रामीणों को जनसंदेश देते हुए कहा है की दैनिक कार्य समयानुसार 10.30 बजे से पहले ही पुरा कर ले । होने वाली असुविधा को लेकर खेद प्रकट किया है ।    जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से स्टेट ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

बंद पड़े विधुत लाईन को सुचारू करने को लेकर जिलाधिकारी से लगाया भुक्तभोगी ने बाधित लाईन को चालू कराने की लगाया गुहार

Image
  बंद पड़े विधुत लाईन को सुचारू करने को लेकर जिलाधिकारी से लगाया भुक्तभोगी ने बाधित लाईन को चालू कराने की लगाया गुहार  विधुत उपभोक्ता संख्या - PUA/ 8219909/ BM/ DS2/ 233 जो दिनांक  19 फरवरी 2020 से विधुत लाईन से वंचित हैं जिलाप्रशासन से बाधित लाईन को चालू कराने की पीड़ित रंजीत कुमार ने लगाया गुहार जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 दिसम्बर, 2020 ) । विधुत उपभोक्ता संख्या - PUA/8219909/BM/DS2/233 जो दिनांक  19 फरवरी 2020 से विधुत लाईन से वंचित हैं जिलाप्रशासन से बाधित लाईन को चालू कराने की लगाया गुहार । बताते है कि आज शनिवार  12 दिसंबर 2020 को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता विधुत विभाग समस्तीपुर, सहित अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी  समस्तीपुर व सहायक अभियंता विधुत विभाग पुसा फॉर्म को लिखित आवेदन रंजीत कुमार, पिता - विजय प्रसाद सिंह ग्राम पंचायत - मुरादपुर बंगरा वार्ड संख्या - 02 का स्थाई

समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के धरमपुर क्षेत्र के मतदाताओं ने विधूत तार बदलने को लेकर मत का बहिष्कार करने का लिया निर्णय

Image
  समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के धरमपुर क्षेत्र के मतदाताओं ने विधूत तार बदलने को लेकर मत का बहिष्कार करने का लिया निर्णय भारतीय संविधन के अनुच्छेद (आर्टिकल 325 व 326 के तहत मताधिकार प्रयोग न करने व वोट नही डालने के संबंध में समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र 133 के मतदाताओं ने मुख्य निर्वाचन आयोग को लिखा त्राहिमाम पत्र जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार (जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 सितंबर,2020 ) । भारतीय संविधन के अनुच्छेद (आर्टिकल 325 व 326 के तहत मताधिकार प्रयोग न करने व वोट नही डालने के संबंध में समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र 133 के मतदाताओं ने मुख्य निर्वाचन आयोग को लिखा त्राहिमाम पत्र । बताया जाता है की धरमपुर वार्ड नं० :01 के राहुल कुमार ने मुख्य निवार्चन पदाधिकारी के बिहार का कार्यालय 07, सरदार पटेल मार्ग, पटना-800015 के साथ ही बिहार मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री सचिवालय, मुख्यमंत्री का कार्यालय 04, देशरत्न मार्ग, पटना ,बिहार के पत्ते पर भारतीय संविधन के अनुच्छेद (आर्टिकल 325 व 326 के तहत मताधिकार प्रयोग न करने व वोट नही डालने के संबंध में त्राहिमाम संदेश देत

छह वर्ष पूर्व लगा ट्रांसफॉर्मर के चालू नहींं होने से मोहल्ले वासियों में फैल रहा विधूत विभाग के कार्य हीनता के विरुद्ध आक्रोश

Image
  छह वर्ष पूर्व लगा ट्रांसफॉर्मर के चालू नहींं होने से मोहल्ले वासियों में फैल रहा विधूत विभाग के कार्य हीनता के विरुद्ध आक्रोश शहर के समस्तीपुर-मोक्तापुर रेलखंड स्थित गुमटी धरमपुर वार्ड संख्या 01 के समीप छह वर्ष पूर्व लगाया गया नया 100 केवीए ट्रांसफॉर्मर के चालू नही होने से मोहल्ले वासीयों को इसका कोई लाभ नही मिल पा रहा है। जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 अगस्त,2020 ) । समस्तीपुर शहर के समस्तीपुर-मोक्तापुर रेलखंड स्थित गुमटी धरमपुर वार्ड संख्या 01 के समीप छह वर्ष पूर्व लगाया गया नया 100 केवीए ट्रांसफॉर्मर के चालू नही होने से मोहल्लेवासीयों को इसका कोई लाभ नही मिल पा रहा है। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश पनप रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया की पूर्व के वर्षो में शहर के वार्ड एक स्थित बांध साईड से बसे लोगों की मांग पर गुमटी के समीप नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया। ट्रांसफॉर्मर का वायरिंग कार्य भी पुरा कर लिया गया है। मोहल्ले में नया ट्रांसफॉर्मर लगने से मोहल्लावासीयों को खुशी का ठिकाना नही रहा, लेकिन वह खुशी पल भर के लिए ही रही

उग्र ग्रामीणों द्वारा विद्युत कर्मी की जमकर धुनाई गांव में पांच दिन से गायब थी बिजली

Image
  उग्र ग्रामीणों द्वारा विद्युत कर्मी की जमकर धुनाई गांव में पांच दिन से गायब थी बिजली  बछबाड़ा संवाददाता राकेश यादव की रिपोर्ट  बछवाड़ा/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 अगस्त,2020 ) । बछबाड़ा प्रखंड में पांच दिनों से विद्युत बाधिंत रहने को लेकर आक्रोशित उपभोक्ताओं नें विद्युत विभाग के कनीय सारणी पुरूष के साथ गाली-ग्लोज करते हुए जमकर धुनाई कर दी। मामले को लेकर विद्युत कनीय अभियंता अजय कुमार ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगो के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि बछवाड़ा विद्युत सब स्टेशन के फीडर संख्या दो में गुरुवार को ब्रेक डाउन रहने के कारण अपने अधिनस्त मानव बल के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान  फतेहा सलेमपुर बलान नदी के किनारे बलान नदी के पानी से सटे बिजली के तार को पानी से उपर उठाने का काम कर रहे थे। इस दौरान गाली गलौज करते हुए कुछ लोग आये और हमारे अधिनस्त कर्मी सारणी पुरुष मनोज कुमार चौधरी के साथ मार पीट करने लगे। बुद्धिजीवियों के बीच बचाव के बाद मामले को शांत किया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रा

मौसम पूर्व चेतावनी..... भारी वर्षा तथा बरसात होने की संभावना मौसम विभाग ने सुरक्षा बरतने की आदेेश किया जारी...

Image
मौसम पूर्व चेतावनी..... भारी वर्षा तथा बरसात होने की संभावना मौसम विभाग ने सुरक्षा बरतने की आदेेश किया जारी... समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट                       आज का आकाशिय दृश्य कोहरा युक्त पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जुलाई,2020 ) । मौसम विज्ञान केन्द्र,पटना के निदेशक आनंद शंकर के हस्ताक्षर युक्त जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बताया जाता है कि मौसम की वर्तमान गतिविधि एवं संख्यात्मक मौसम मॉडल के आंंकलन के अनुसार राज्य के उत्तरी बिहार के नेपाल से सटे जिलों तथा साथ लगे जिलों में 18 जुलाई 2020 से अगले 72 घंटों के दौरान भारी वर्षा वर्जपात एवं राज्य के कई स्थानों में वर्जपात होने की  संभावना प्रबल है ।                  आकाश में छाया बादल आज  इसके कारण जानमाल के लिए हानि होने के साथ-साथ निचले स्थान में जलजमाव, यातायात बाधित, बिजली सेवा बाधित के साथ ही नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना है ।इसका मुख्य प्रभाव नेपाल के तराई क्षेत्र एवं उत्तरी और पूर्वी बिहार के निम्न जिलों से सीतामढ़ी दरभंगा समस्तीपुर मधुबनी सुपौल सहरसा मधेपुरा पूर्णिया किशनगंज एवं

रोषड़ा शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को 10 बजे से लेकर 04 बजे तक विधूत आपूर्ति 33केवीएस विधूत लाईन मेंटेनेंस के कारण बंद रहेगा : कनीय विधूत अभियंता

Image
रोषड़ा शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को 10 बजे से लेकर 04 बजे तक विधूत आपूर्ति 33केवीएस विधूत लाईन मेंटेनेंस के कारण बंद रहेगा : कनीय विधूत अभियंता  विधूत उपभोक्ताओं से विधूत आपूर्ति बंद होने के समय से पहले पानी,मोबाईल चार्ज कर लेने की कनीय विधूत अभियंता ने दी हिदायत  समस्तीपुर जिला हेड ब्यूरो पिंकेश कुमार "पप्पू" की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 जुलाई,2020 ) । समस्तीपुर जिले के  रोषड़ा शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को 10 बजे से लेकर 04 बजे तक विधूत आपूर्ति 33केवीएस विधूत लाईन मेंटेनेंस के कारण बंद रहेगा । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि कल दिनांक 19 जुलाई, जुलाई 2020 को 10:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक भिड़हा - रोसड़ा 33 केवी लाइन मेंटेनेंस हेतु शटडाउन में रहेगा । जिसके कारण रोसड़ा ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही रोसड़ा शहरी क्षेत्र के अलावा हसनपुर एवं विथान प्रशाखा में विद्युत आपूर्ति उपरोक्त समय के लिए बाधित रहेगी । संबंधित जानकारी कनीय विद्युत अभियंता समाचार पत्र उर्जा ऐप एवं अन्य माध्यम से उपभोक्ताओं को संसूचित क