रोषड़ा शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को 10 बजे से लेकर 04 बजे तक विधूत आपूर्ति 33केवीएस विधूत लाईन मेंटेनेंस के कारण बंद रहेगा : कनीय विधूत अभियंता

रोषड़ा शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को 10 बजे से लेकर 04 बजे तक विधूत आपूर्ति 33केवीएस विधूत लाईन मेंटेनेंस के कारण बंद रहेगा : कनीय विधूत अभियंता 

विधूत उपभोक्ताओं से विधूत आपूर्ति बंद होने के समय से पहले पानी,मोबाईल चार्ज कर लेने की कनीय विधूत अभियंता ने दी हिदायत 

समस्तीपुर जिला हेड ब्यूरो पिंकेश कुमार "पप्पू" की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 जुलाई,2020 ) । समस्तीपुर जिले के 
रोषड़ा शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को 10 बजे से लेकर 04 बजे तक विधूत आपूर्ति 33केवीएस विधूत लाईन मेंटेनेंस के कारण बंद रहेगा । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि कल दिनांक 19 जुलाई, जुलाई 2020 को 10:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक भिड़हा - रोसड़ा 33 केवी लाइन मेंटेनेंस हेतु शटडाउन में रहेगा । जिसके कारण रोसड़ा ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही रोसड़ा शहरी क्षेत्र के अलावा हसनपुर एवं विथान प्रशाखा में विद्युत आपूर्ति उपरोक्त समय के लिए बाधित रहेगी । संबंधित जानकारी कनीय विद्युत अभियंता समाचार पत्र उर्जा ऐप एवं अन्य माध्यम से उपभोक्ताओं को संसूचित किया गया है । उपरोक्त जानकारी देते हुऐ सहायक विधुत अभियंता रोसड़ा नीरज कुमार सिंह ने हमारे संवाददाता को बताया की कल दिनांक 19.07.2020 को 10:00 बजे से 4:00 बजे तक भिड़हा- रोसड़ा 33 केवी लाइन मेंटेनेंस हेतु शटडाउन लिया गया है । जिसके कारण रोसड़ा ग्रामीण सहित रोसड़ा शहरी क्षेत्र के अलावे हसनपुर एवं विथान प्रशाखा में विद्युत आपूर्ति उपरोक्त समय के लिए बाधित रहेगी सभी विधूत उपभोक्ता से अपील किया है की 10 बजे से पहले पानी भरकर रख ले, मोबाईल चार्ज कर लेंगे अन्यथा 04.00 बजे तक विधूत आपूर्ति बाधित रहने के कारण कठिनाइयों से जूझना पड़ेगा । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित ।
Published by Rajesh kumar verma 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित