Posts

Showing posts with the label व्यवहार न्यायालय

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर किया विधिक जागरूकता रथ रवाना

Image
   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर किया विधिक जागरूकता रथ रवाना जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट विधिक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाते जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर के अध्यक्ष बटेश्वर नाथ पांडेय सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 नवंबर,2022) । जिला एंव सत्र न्यायाधीश बटेश्वरनाथ पांडेय सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर ने व्यवहार न्यायालय से विधिक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त मौके पर  जिला विधिक सेवा प्राधिकार,समस्तीपुर सचिव आकांक्षा कश्यप मौजूद थी। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बटेश्वर नाथ पांडे द्वारा डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत आम नागरिकों को जानकारी देने हेतु उपस्थित पीएलभी को प्रचार सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। रैली को संबोधित करते हुए जिला जज ने कहा की 12 नवंबर से होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने केस का निबटारा करवाएं। वहीं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सच

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर समस्तीपुर में जिला जज के नेतृत्व में किया गया योग शिविर का आयोजन

Image
  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर समस्तीपुर में जिला जज के नेतृत्व में किया गया योग शिविर का आयोजन जनक्रांति कार्यालय से विधि ब्यूरो चीफ रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट  योग लोगों को रोगमुक्त बनाता है : जिला जज बटेश्वर नाथ पाण्डेय समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जून,2022)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में मंगलवार को योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश एवं न्यायालय कर्मियो के साथ ही सैकड़ों अधिवक्ताओं ने योग किया । उक्त मौके पर योगाचार्य द्वारा न्यायाधीशों को उन्होंने अनुलोम-विलोम, कपालभाति, बज्रासन, पद्मामासन आदि योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का गुर बतलाते हुए विस्तार से बतलाया। वहीं जिला सत्र न्यायाधीश बटेश्वर नाथ पांडेय ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस है, योग लोगों को रोगमुक्त बनाता है। इसे प्रत्येक दिन करने से बीमारी दुर रहता है। तथा ताजगी महसूस होता है। मौके पर उन्होंने उपस्थित न्यायाधीश एंव कर्मचारियों को स्वंय योगासन कर योग से निरोग रहने का

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय में किया गया योग शिविर आयोजित

Image
  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय में किया गया योग शिविर आयोजित जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट योग लोगों को रोगमुक्त बनाता है :एसीजेएम रवीन्द्र कुमार बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जून,2022)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बखरी व्यवहार न्यायालय में मंगलवार को योग शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान न्यायाधीश एवं न्यायालय कर्मीयो ने योग किया। एसीजेएम रवींद्र कुमार ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस है, योग लोगों को रोगमुक्त बनाता है। इसे प्रत्येक दिन करने से बीमारी दुर रहता है। तथा ताजगी महसूस होता है। मौके पर मुंसिफ सुधीर कुमार पासवान, अभियोजन पदाधिकारी अजय कुमार गुप्ता, पेशकार अप्पू पंडित, मनीष झा, गौतम भारद्वाज, नीतीश कुमार, संदीप कुमार, लिपिक नीतीश कुमार, विनय झा, सुमन गोस्वामी आदि ने योगासन कर स्वस्थ जीवन जीने का संकल्प लिया। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

व्यवहार न्यायालय में सोमवार को एसीजेएम सह सबजज रवीन्द्र कुमार वो मुंसिफ सुधीर कुमार पासवान ने योगदान देकर संभाला न्यायालय का कार्यभार

Image
  व्यवहार न्यायालय में सोमवार को एसीजेएम सह सबजज रवीन्द्र कुमार वो मुंसिफ सुधीर कुमार पासवान ने योगदान देकर संभाला न्यायालय का कार्यभार जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट बखरी व्यवहार न्यायालय के नव नियुक्त एसीजेएम व मुंसिफ को न्यायालय कर्मचारियों ने किया फूल माला पहनाकर किया स्वागत सत्कार बखरी/बेगूसराय,बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जून,2022) बखरी व्यवहार न्यायालय में सोमवार को एसीजेएम सह सबजज रवीन्द्र कुमार वो मुंसिफ सुधीर कुमार पासवान ने योगदान देकर न्यायालय का कार्यभार संभाला। योगदान देने के बाद एसीजेएम श्री कुमार ने कहा कि वे बेंच-बार में मधुर संबंध स्थापित करने का हरसंभव प्रयास करेंगे।साथ ही न्यायार्थियों को अधिवक्ताओं के सहयोग से विधि सम्मत त्वरित एवं सुलभ न्याय उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होंगी। ताकि न्यायिक व्यवस्था पर जन मानस का विश्वास कायम रह सकें। वही मुंसिफ श्री पासवान ने कहा कि बार और बेंच के आपसी सहयोग से मुश्किल से मुश्किल वादो का निपटारा किया जा सकता है। उनके पदभार ग्रहण करते ही न्यायार्थियों एवं अधिवक

चचेरे चाचा पर जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाने के दर्ज आरोप को लेकर ए०डी०जे०-०6 सह विशेष न्यायाधीश,पोक्सो ने विचारोपरांत अर्थदंड के साथ ही 20 वर्ष की सुनाई सजा ।

Image
  चचेरे चाचा पर जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाने के दर्ज आरोप को लेकर ए०डी०जे०-०6 सह विशेष न्यायाधीश, पोक्सो ने विचारोपरांत अर्थदंड के साथ ही 20 वर्ष की सुनाई सजा  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 दिसम्बर, 2021)। वारिसनगर थाना काण्ड संख्या 270/2018 के   अभियोजन सूत्रों के हवाला से ज्ञात हुआ कि दिनांक 26.09.2018 को धरहरा गांव निवासी अमरजीत सहनी उर्फ अमरजीत कुमार साहनी जो वारिसनगर थाना जिला समस्तीपुर के निवासी हैं ने 15 वर्षीय पीड़िता के चचेरे चाचा ने शाम के 05 बजे जब पीड़िता घर में   अकेली थी तो उनके घर में घुसकर जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये जिससे आहत होकर पीड़िता ने वारिसनगर थाना काण्ड संख्या 270/2018 दर्ज कराया। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा पूर्ण 08 साक्षियों की गवाही करायी गयी। अंततः सम्पूर्ण विचारण के बाद अभियुक्त अमरजीत सहनी उर्फ अमरजीत कुमार साहनी को भा०द०वि० की धारा 376 (3), 448 तथा धारा 06 पोक्सो एक्ट के लिए दोषी पाया गया। उभयपक्षों को सुनकर नियमान्तर्गत अभियुक्त को भा० द० वि० की धारा 376 (3) के लिए 20 वर्ष का सश्रम का

भूमि पर लगा 144 धारा के बावजूद आतताइयों ने निर्माण कार्य कर रखा जारी,पुलिस प्रशासन ने दिया शांति व्यवस्था बनाए रखने की चेतावनी

Image
  भूमि पर लगा 144 धारा के बावजूद आतताइयों ने निर्माण कार्य कर रखा जारी,पुलिस प्रशासन ने दिया शांति व्यवस्था बनाए रखने की चेतावनी जनक्रांति कार्यालय से मो० सिराजकी रिपोर्ट     सूचना मिलने पर वैनी थाना पहुंचा फाजिलपुर गांव समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 म ई,2021)। समस्तीपुर जिला के ताजपुर प्रखंड अंतर्गत शाहपुर बघौनी के फाजिलपुर वार्ड 10 में जमीन पर लगाया गया धारा 144 का नहीं हो रहा पालन । वैनी थाना प्रभारी को सुचना मिलते ही दल बल के साथ पहुंच कर आतताइयों को चेतावनी देते हुऐ कहा की अगर न्यायालय के आदेश का उल्लंघन किया तो जाओगे जेल शांति व्यवस्था बनाकर रखो । बताते है की ताजपुर प्रखंड के शाहपुर बघौनी के टोला फाजिलपुर वार्ड 10 में न्यायालय के आदेश धारा 144 खुल्लमखुल्ला उल्लंघन करते हुऐ जमीन पर हो रहा था काम । मोहम्मद सिराज ने न्यायालय के पास गुहार लगाई थी की उनकी माता सरवारी बेगम कि जमीन जो केवाला खरीदारी से प्राप्त है। जिसका खाता है 767 खेसरा 1971 है उस जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है। अनुमंडल दंडाधिकारी ने वैनी ओपी प्रभारी को धारा 144 का नोटिस दोनों पक्षों

05 अप्रैल से व्यवहार न्यायालय का कार्यकाल का समय सुबह 06.30 बजे से लेकर 01.00 अपराह्न तक किया गया निर्धारित

Image
  05 अप्रैल से व्यवहार न्यायालय का कार्यकाल का समय सुबह 06.30 बजे से लेकर 01.00 अपराह्न तक किया गया निर्धारित जनक्रान्ति कार्यालय से बिहार विधि चीफ ब्यूरो रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अप्रैल, 2021 ) । समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय  05 अप्रैल से व्यवहार न्यायालय का कार्यकाल का समय सुबह 06.30 बजे से लेकर 01.00 अपराह्न तक निर्देश किया गया है । सभी न्यायिक कार्य सुबह 07.00 बजे से 1.00 बजे तक कार्यालय अवधि निर्धारित किया गया है । वहीं 09.30 बजे से लेकर 10.00 बजे तक टीफीन टाईम निर्धारित किया गया है । जनक्रान्ति विधि चीफ ब्यूरो रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशित। 

बलात्कार के आरोपियों को ए डी जे सिक्स/ विशेष न्यायाधीश ने पोक्सो एक्ट के तहत सजा के साथ ही जुर्माना सुनाया

Image
  बलात्कार के आरोपियों को ए डी जे सिक्स/ विशेष न्यायाधीश ने पोक्सो एक्ट के तहत सजा के साथ ही जुर्माना सुनाया जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन 20 फरवरी 2021 ) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना कांड संख्या 56 / 2019 में बलात्कार कांड के आरोपी को ए डी जे सिक्स/ विशेष न्यायाधीश पोक्सो ने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अलग अलग सजा के साथ ही अलग अलग जुर्माना लगाया । बताया जाता है कि कन्हैया कुमार दीपक एवं अन्य 03 लोगों ने मिलकर ताजपुर की एक लड़की का अपहरण कर 05 से 06 दिनों तक लगातार बलात्कार करने के आरोपी अभियुक्तों को बलात्कार करने के आरोप में सजा सुनाया । बताया जाता है की विशेष न्यायाधीश पोक्सो ने मुख्य आरोपी कन्हैया कुमार को धारा 363 भा०दं०वि० के तहत ०७ साल का सजा सुनाया इसके साथ ही ०७ हजार रुपए जुर्माना लगाया । जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर तीन महीने की अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा सुनाया । वहीं धारा ३६६ ( ए०) भा०दं०वि० के  तहत १० साल की सजा के साथ ही १० हजार रुपए जुर्माना लगाया, जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर ०३ महीने की अतिरिक्त साध

व्यवहार न्यायालय के गेट सं० 02 में सड़क मार्ग में यत्र - तत्र सर्वत्र दुपहिया वाहन लगा रहने के कारण न्यायालय परिसर में आने-जाने न्यायर्थियों के साथ ही अधिवक्ताओं को हो रही है काफी कठिनाइया

Image
  व्यवहार न्यायालय के गेट सं० 02 में सड़क मार्ग में यत्र - तत्र सर्वत्र दुपहिया वाहन लगा रहने के कारण न्यायालय परिसर में आने-जाने न्यायर्थियों के साथ ही अधिवक्ताओं को हो रही है काफी कठिनाइयां जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट न्यायालय परिसर में बने गेट सं० 03 पर संतरी पोस्ट का दृश्य संतरी नदारद पोस्ट भवन बना हुआ है दुकानदार का गोदाम व्यवहार न्यायालय के गेट सं० 02 सड़क मार्ग में यत्र - तत्र वाहन लगा रहने के कारण परिसर में आने-जाने न्यायर्थियों को होता है काफी परेशानी   समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जनवरी, 2020 ) । समस्तीपुर जिला व्यवहार न्यायालय परिसर के गेट सं० 02 मार्ग में रोजाना बीच सड़क मार्ग में दुपहिया वाहन लगा दिये जाने के कारण न्यायालय परिसर में आने वाले न्यायर्थियों को करना पड़ता है कठिनाईयों का सामना । न्यायर्थियों को पैदल चलना भी हो जाता है मुश्किल । वहीं दूसरी ओर व्यवहार न्यायालय परिसर में संतरी पोस्ट के नाम पर किया गया लाखों रुपए की सरकारी पैसे का दुरुपयोग । बताते हैं कि दुपहिया वाहनों को प्रवेश द्वार नं० -02 के मार्ग में यत्र - त्रत - सर्वत

समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के जिला जज बटेश्वर नाथ पांडेय और न्यायिक पदाधिकारियों ने मिलकर मनाया संविधान दिवस

Image
  समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के जिला जज  बटेश्वर नाथ पांडेय और न्यायिक पदाधिकारियों ने मिलकर मनाया संविधान दिवस संविधान दिवस एक तरह से देश के पहले कानून मंत्री डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने का भी प्रतीक है : जिला जज जनक्रान्ति कार्यालय से राज्य विधि संवाददाता चीफ ब्यूरो रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट     समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 नवंबर, 2020 ) । देश आज मना रहा है संविधान दिवस 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने औपचारिक रूप से भारत के संविधान को अपनाया था । जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया ।  इसे बनाने के कुल 02 साल 11 महीने और 17 दिन का समय लगा था ।  19 नवंबर 2015 को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने नागरिकों के बीच संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया । डॉक्टर अंबेडकर की संविधान बनाने में अहम भूमिका ।  संविधान दिवस एक तरह से देश के पहले कानून मंत्री डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने का भी प्रतीक है ।  भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई