व्यवहार न्यायालय में सोमवार को एसीजेएम सह सबजज रवीन्द्र कुमार वो मुंसिफ सुधीर कुमार पासवान ने योगदान देकर संभाला न्यायालय का कार्यभार

 व्यवहार न्यायालय में सोमवार को एसीजेएम सह सबजज रवीन्द्र कुमार वो मुंसिफ सुधीर कुमार पासवान ने योगदान देकर संभाला न्यायालय का कार्यभार


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट

बखरी व्यवहार न्यायालय के नव नियुक्त एसीजेएम व मुंसिफ को न्यायालय कर्मचारियों ने किया फूल माला पहनाकर किया स्वागत सत्कार

बखरी/बेगूसराय,बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जून,2022) बखरी व्यवहार न्यायालय में सोमवार को एसीजेएम सह सबजज रवीन्द्र कुमार वो मुंसिफ सुधीर कुमार पासवान ने योगदान देकर न्यायालय का कार्यभार संभाला।

योगदान देने के बाद एसीजेएम श्री कुमार ने कहा कि वे बेंच-बार में मधुर संबंध स्थापित करने का हरसंभव प्रयास करेंगे।साथ ही न्यायार्थियों को अधिवक्ताओं के सहयोग से विधि सम्मत त्वरित एवं सुलभ न्याय उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होंगी।

ताकि न्यायिक व्यवस्था पर जन मानस का विश्वास कायम रह सकें। वही मुंसिफ श्री पासवान ने कहा कि बार और बेंच के आपसी सहयोग से मुश्किल से मुश्किल वादो का निपटारा किया जा सकता है।

उनके पदभार ग्रहण करते ही न्यायार्थियों एवं अधिवक्ताओं में हर्ष का महौल व्याप्त हो गया है। बताते चलें कि मुंसिफ कोर्ट लगभग आठ माह से रिक्त था। न्यायाधीश के योगदान से बीते परेशानियों से राहत मिलेगी।

मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राम ज्वालेश्वर सिंह, महासचिव राजकुमार, सचिव गौरव कुमार, मो. सलाहउद्दीन खान, राम प्रवेश वर्मा, मधुसूदन महतो, प्रमोद कुमार, नवल किशोर राय, उमेश प्रसाद, रामशरण राय, नवल किशोर भारती, अरविंद वर्मा, अशोक महतो, पेशकार अप्पू पंडित, नीतीश कुमार ने फूल माला पहनाकर दोनों न्यायाधीश का स्वागत किया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments