Posts

Showing posts with the label शिकायत पत्र

पंचायत के रोजगार सेवक के द्वारा अन्याय करने से संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से पीड़ित ने लगाया गुहार

Image
  पंचायत के रोजगार सेवक के द्वारा अन्याय करने से संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से पीड़ित ने लगाया गुहार जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट पीड़ित व्यक्ति ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय दिलाने की मांग की समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 अप्रैल, 2022) । न्याय पाने हेतु वेद प्रकाश झा पिता स्वर्गीय अरुणी झा ग्राम जगन्नाथपुर पंचायत महमदपुर सकरा वार्ड नं 07 के स्थाई निवासी ने पंचायत के रोजगार सेवक के द्वारा अन्याय करने से संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए गुहार लगाते हुए कहा है कि मेरे निजी जमीन में से रोजगार सेवक के द्वारा मनरेगा के तहत जबरदस्ती बिना किसी जानकारी के मिट्टी काट लिया गया एवं रोड का कार्य किया गया । न्याय पाने हेतु मैंने श्रीमान को दिनांक 04 फरवरी 2021 को आवेदन दिया था । लेकिन अभी तक कोई जांच नहीं हुआ और ना ही कोई कार्यवाही हुआ । दिए गए आवेदन की छाया प्रति श्रीमान के अवलोकनार्थ एवं उचित न्याय दिलाने हेतु एक साल दो महीने होने के बाबजूद न्याय नहीं मिला बाध्य होकर आज दुसरी बार 21 अप्रैल 2022 को पूर्व के

जमीन अतिक्रमण मुक्त नहींं करने पर युवक ने दी आत्मदाह की धमकी प्रशासन के उड़े होश

Image
  जमीन अतिक्रमण मुक्त नहींं करने पर युवक ने दी आत्मदाह की धमकी प्रशासन के उड़े होश  जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 मार्च, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अनुमंडल के एरौत गांव में सरकारी जमीन खेसरा संख्या 1649,1651 एवं 1665 पर अतिक्रमण हटाने के लिए ग्रामीणों के द्वारा आठ महीने पहले आवेदन दिया गया था। आवेदन के आलोक में सीओ रोसड़ा द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमणकारियों पर अतिक्रमण वाद 02/2020-21 भी चालू किया गया। लेकिन इस बीच अंचल कार्यालय ने अतिक्रमण हटाने के बदले अतिक्रमण कारियों को मकान निर्माण कार्य करने में मदद करना आरंभ कर दिया। ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा, जिला निकाली समस्तीपुर, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को भी आवेदन दिया। सभी के आदेश के बाद भी सीओ द्वारा अतिक्रमण कारियों को मदद पहुंचाने का प्रयास किया गया। गांव के जटाशंकर सिंह ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रोसड़ा को आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की। सीओ ने अत

फरीक पर बदनाम करने का मोहन साह ने लगाया आरोप

Image
  फरीक पर बदनाम करने का मोहन साह ने लगाया आरोप फरीक द्वारा रिंकू देवी पर झूठा एवं मनगढ़ंत आरोप लगाने को लेकर पति ने सरपंच से न्याय दिलाने की किया गुहार जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 05 मार्च 2021)। फरीक द्वारा रिंकू देवी पर झूठा एवं मनगढ़ंत आरोप लगाने को लेकर पति ने सरपंच से लगाया गुहार । बताते हैं कि समस्तीपुर जिला के मूसापुर पंचायत  वार्ड नंबर एक निवासी मोहन साह पिता स्वर्गीय मुनेश्वर साह ने ग्राम पंचायत कचहरी मूसापुर के सरपंच के नाम आवेदन देकर  गुहार लगाते हुए कहां है कि मैं मोहन साह पत्नी रिंकू देवी ग्राम पंचायत मूसापुर वार्ड 01 जिला समस्तीपुर का स्थाई निवासी हूं ।  मैं अपने परिवार का भरण पोषण सब्जी बेच करके बरसों से करता आ रहा हूं । जानकारी देना चाहते हैं कि बाजार में सभी सब्जी दुकान सड़क किनारे किसी न किसी दुकान के आगे में लगाया जाता है। मेरी दुकान आजाद चौक एयरटेल ऑफिस के आगे है। मेरे फरीक के द्वारा मेरी पत्नी पर गलत आरोप लगाकर उस जगह से मेरी पत्नी का दुकान एवं मेरे दुकान को यह लोगों द्वारा खाली करवाना चाहते हैं । मेरे पत

नल के जल से वंचित है अख्तियारपुर पंचायत के दलित बस्ती के ग्रामीण

Image
  नल के जल से वंचित है अख्तियारपुर पंचायत के  दलित बस्ती के ग्रामीण   जनक्रान्ति कार्यालय से स्टेट ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू के साथ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  नल जल योजना में लाखों खर्च होने के बावजूद आज भी दलित समुदाय नल जल के पानी के लिए रहें है तरस    समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 दिसम्बर, 2020 )। समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत अख्तियारपुर पंचायत वार्ड संख्या 09 में नल जल में लाखों खर्च होने के बावजूद आज भी वहां के दलित समुदाय नल जल के पानी के लिए तरस रहे हैं । इसकी शिकायत कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित एवं दूरभाष के माध्यम से दिया गया । लेकिन अब तक इस गरीब मजदूर परिवार को समुचित नल जल का व्यवस्था नहीं हो पाया है।  जब भी प्रखंड विकास पदाधिकारी से यहां की जनता दूरभाष एवं मिलकर शिकायत करते हैं तो उन्हें आश्वासन देकर भेज दिया जाता है । लेकिन आज तक इस बस्ती में पानी की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई ।  ग्रामीणों की माने तो इस नल जल योजना में पदाधिकारियों के मिलीभगत से भारी लूट हुआ है । लेकिन इसकी जांच नहीं करवाया जा रहा है ।

समस्तीपुर शहर में संचालित प्राईवेट नर्सिंग होम ' बगैर डिग्री और रजिस्ट्रेशन के बांट रहा हैं मौत बाँट

Image
  समस्तीपुर शहर में संचालित प्राईवेट नर्सिंग होम ' बगैर डिग्री और रजिस्ट्रेशन के बांट रहा हैं मौत बाँट  समस्तीपुर सिविल सर्जन से वैधानिक नर्सिंग होम की सूची लोक शिकायत के माध्यम से मो० अकबर ने किया  मांग                        जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 नवंबर,2020 ) । समस्तीपुर शहर में कुकुरमुत्तों की तरह संचालित-प्राईवेट नर्सिंग होम ' अवैध रूप से चलाया जा रहा है। आम-नागरिकों के सेहत से खिलवाड़ करने का काम झोलाछाप डाक्टर घटना को दे रहा है खुलेआम अंजाम । समस्तीपुर शहर के प्राईवेट नर्सिंग होम में आपातकालीन व्यवस्था के नाम पर सिर्फ़ खानापुर्ति किया जा रहा है। लेकिन अफसोस की बात है कि ' शहर के बीचो-बीच-जिलाधिकारी समाहरणालय समस्तीपुर-ठीक उसी प्रकार-जिला मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी-(सिविल सर्जन) समस्तीपुर के नाक के नीचे ' मौत बाँट रहा-झोलाछाप डाक्टर। स्वास्थ्य विभाग-(बिहार सरकार) की ओर से इन प्राईवेट नर्सिंग होम संचालक-बोर्ड पर लगें डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही नहीं किये जानें के पीछे-बहुत सारे सवाल खडे़ होते है। सूच

खैड़ा चौर में जल जमाव से धान एवं गन्ना की तैयार फसल हुआ बर्बाद

Image
  खैड़ा चौर में जल जमाव से धान एवं गन्ना की तैयार फसल हुआ बर्बाद  जलजमाव से बढ़ी मुश्किल, किसानों ने दी एसडीओ को  जानकारी   जनक्रान्ति कार्यालय से नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट रोसड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अक्टूबर, 2020 ) । रोषड़ा प्रखंड के खैड़ा चौर में जल जमाव से धान एवं गन्ना की तैयार फसल बर्बाद होने की स्थिति में है। इस समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीण अनिल कुमार, राकेश कुमार सिंह, रामप्रकाश महतो, मनोज कुमार महतो, मो. सईद आदि किसानों ने सोमवार को एसडीओ ब्रजेश कुमार को आवेदन देकर समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की। आवेदन में किसानों ने उल्लेखित किया है कि जलजमाव की स्थिति में रबी फसल की बुवाई भी करना संभव नहीं है। बता दें कि खैड़ा चौर से जल निकासी के लिए पहले से नहर बना हुआ है लेकिन भीम टोल में शिव मंदिर के निकट पुलिया जाम कर दिये जाने से ऐसी स्थिति उत्पन्न है। भीट टोला एवं मब्बी हॉल्ट के निकट जाम पुलिया से पानी का बहाव चालू कराये जाने से चौर से जल निकासी संभव हो सकेगा। समस्तीपुर कार्यालय से नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट प्रकाशक