जमीन अतिक्रमण मुक्त नहींं करने पर युवक ने दी आत्मदाह की धमकी प्रशासन के उड़े होश

 जमीन अतिक्रमण मुक्त नहींं करने पर युवक ने दी आत्मदाह की धमकी प्रशासन के उड़े होश 

जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 मार्च, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अनुमंडल के एरौत गांव में सरकारी जमीन खेसरा संख्या 1649,1651 एवं 1665 पर अतिक्रमण हटाने के लिए ग्रामीणों के द्वारा आठ महीने पहले आवेदन दिया गया था। आवेदन के आलोक में सीओ रोसड़ा द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमणकारियों पर अतिक्रमण वाद 02/2020-21 भी चालू किया गया। लेकिन इस बीच अंचल कार्यालय ने अतिक्रमण हटाने के बदले अतिक्रमण कारियों को मकान निर्माण कार्य करने में मदद करना आरंभ कर दिया।

ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा, जिला निकाली समस्तीपुर, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को भी आवेदन दिया। सभी के आदेश के बाद भी सीओ द्वारा अतिक्रमण कारियों को मदद पहुंचाने का प्रयास किया गया। गांव के जटाशंकर सिंह ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रोसड़ा को आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की। सीओ ने अतिक्रमण हटाने की झूठी रिपोर्ट दे दी। जब प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सरकारी जमीन पर मकान निर्माण कार्य करने में मदद की जाने लगी तो जटाशंकर सिंह ने एसडीओ को आवेदन देकर 18 मार्च तक कार्रवाई करने अन्यथा 19मार्च को बारह बजे दिन में अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा के कार्यालय के सामने आत्मदाह कर ने की घोषणा कर दी है। जिसकी सूचना स्थानीय प्रेस कार्यालय को दिया है ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित