Posts

Showing posts with the label किसान सभा

किसानों ने खेत में थाली पीटकर तीनों कृषि कानून रद्द करने की मांग की - ब्रहमदेव

Image
  किसानों ने खेत में थाली पीटकर तीनों कृषि कानून रद्द करने की मांग की - ब्रहमदेव मन की बकबास बंद करो मोदीजी अब किसानों की बात सुनों- आशिफ होदा जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 दिसंबर, 2020 ) । तीनों कृषि कानून रद्द करने, अंबानी- अडानी से यारी और किसानों से गद्दारी बंद करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीद की गारंटी करने, तय समर्थन मूल्य से कम पर फसल खरीद को गारंटी करने, मन की बकबास बंद कर किसानों की बात सुनने, किसानों को नि: शुल्क बिजली- पानी- खाद- बीज- कृषि संयत्र देने, कृषि लोन माफ करने समेत अन्य मांगों को लेकर रविवार को मोतीपुर वार्ड-10 के पास आलू की खेत में अखिल भारतीय किसान महासभा के झंडे, बैनर तले किसानों ने थाली पीटकर किसान विरोधी मोदी सरकार का विरोध किया ।  मौके पर बासुदेव राय, मुकेश कुमार गुप्ता, जीतेंद्र सहनी, आशिफ होदा, संतोष कुमार, अरशद कमाल बबलू, शंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, अमरेश सिंह, मो० एजाज, राजदेव प्रसाद सिंह, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, चांद बाबू, मो० तौसीफ इकबाल, मो० मुन्ना आदि ने आयोजित सभा को

किसानों ने आयोजित किया धिक्कार सभा

Image
  किसानों ने आयोजित किया धिक्कार सभा तीनों कृषि कानून वापस ले केंद्र सरकार- सुरेन्द्र जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 26 दिसंबर, 2020)। तीनों कृषि कानून वापस लेने, दिल्ली में जारी किसान आंदोलन समाप्त कराने, बिजली विधेयक 2020 वापस लेने, एमएसपी से कम कीमत पर फसल खरीद को अपराध घोषित करने, किसानों को नि: शुल्क बिजली, पानी, खाद, बीज देने, मोतीपुर सब्जी मंडी में मूलभूत सुविधा बहाल कर बाजार समिति जोड़ने समेत अन्य मांगों को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले फतेहपुर पंचायत भवन के पास बड़ी संख्या में किसान जुटकर अपने- अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर धिक्कार सभा का आयोजन किया । उक्त सभा की अध्यक्षता किसान नेता रतन सिंह ने किया । संचालन माले नेता मनोज सिंह ने किया। वहीं सभा को राजकिशोर सिंह, इंद्रजीत सिंह, गुलाब कुमार सिंह, प्रेम कुमार वर्मा, महावीर सिंह, लक्ष्मण सिंह, संजय कुमार सिंह, रामउदगार सिंह, अशोक कुमार सिंह समेत अन्य किसानों ने संबोधित करते हुए किसान और किसानी विरोधी मोदी सरकार को आड़

किसानों ने नेशनल हाईवे जाम के बाद किया भाकपा माले के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

Image
  किसानों ने नेशनल हाईवे जाम के बाद किया भाकपा माले के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन दिल्ली में किसान आंदोलन पर लाठी- गोली चलाने से आक्रोशित थे किसान जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/ समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 नवंबर, 2020 ) । किसान विरोधी तीनों काले कानून को वापस लेने, किसानों का केसीसी लोन माफ करने, नि:शुल्क खाद, बीज, बिजली, पानी, कृषि यंत्र देने, दिल्ली में किसान पर लाठी- गोली चलाने के आरोपी पर कारबाई करने, बिजली बिल 2020 वापस लेने, बोडिंग के लिए अलग फीडर से बिजली देने, प्रखंड के लंबित नलजल योजना को पूरा करने, शाहपुर बधौनी में पुराने पाईप से नया कनेक्शन निकालने पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान महासभा एवं भाकपा माले के बैनर तले नेशनल हाईवे जाम कर दिल्ली में किसान आंदोलन पर लाठी- गोली चलाने के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया गया । पुनः राजधानी चौक  से जुलूस निकालकर प्रखण्ड कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान आक्रोशित किसानों द्वारा घंटों सरकार विरोधी जोरदार नारेबाज़ी की जा रही थी । किसान मांगों से

महिला किसान दिवस के मौके पर सीड्स व सूरज नरायण सेवा समिति के संयुक्त संयोजन में महिला किसानों ने इकट्ठे होकर " बोलेगा बिहार" अभियान के तहत हरेक खेत तक सिच्चाई के लिए सौर ऊर्जा आधारित सोलर पंप का बड़े पैमानें पर उपयोग की माँग की

Image
महिला किसान दिवस के मौके पर सीड्स व सूरज नरायण सेवा समिति के संयुक्त संयोजन में महिला किसानों ने इकट्ठे होकर " बोलेगा बिहार" अभियान के तहत हरेक खेत तक सिच्चाई के लिए सौर ऊर्जा आधारित सोलर पंप का बड़े पैमानें पर उपयोग की माँग की       महिला किसान दिवस के अवसर पर शामिल महिलाएं जनक्रान्ति कार्यालय से मोहिउद्दीननगर से संवाद सूत्र उमा शंकर सिंह की रिपोर्ट मोहिउद्दीननगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 अक्टूबर, 2020 ) । मोहिउद्दीननगर प्रखंड के हसनी गाँव मेंं महिला किसान दिवस के मौके पर सीड्स व सूरज नरायण सेवा समिति के संयुक्त संयोजन में  महिला किसानों ने इकठे होकर " बोलेगा बिहार" अभियान के तहत हरेक खेत तक सिच्चाई के लिए सौर ऊर्जा आधारित सोलर पंप का बड़े पैमानें पर उपयोग की माँग की ।  उक्त मौके पर महिला किसान नेत्री पिंकी कुमारी ने कहा कि किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए सोलर चालित कोल्ड स्टोरेज का निर्माण,सभी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सोलर ऊर्जा और सोलर उपकरणों का इस्तेमाल,सभी पारम्परिक जलाशयों जैसे आहर,इनारा और जैव विविधता

जिला कृषि परियोजना "आत्मा" द्वारा धान की सीधी बुआई पर किसान पाठशाला का पाँचवा सत्र का किया गया आयोजन

Image
  जिला कृषि परियोजना "आत्मा" द्वारा धान की सीधी बुआई पर किसान पाठशाला का पाँचवा सत्र का किया गया आयोजन   गोमूत्र से कीटनाशी बनाकर प्रकृति का सरंक्षण करे: पंकज       सुरक्षित अन्न भंडारण में नीम लाभकारी: स्वाति  स्वीपनेट विधि से धान में करे कीड़ा का नियंत्रण: मारुत नंदन शुक्ल जनक्रान्ति कार्यालय से हमारे संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 अक्टूबर, 2020 ) ।  ताजपुर प्रखंड अंर्तगत हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत में जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक "आत्मा"समस्तीपुर विकास कुमार के मार्गदर्शन में धान की सीधी बुआई पर किसान पाठशाला का पाँचवा सत्र का आयोजन सहायक तकनीकी प्रबंधक मारुत नंदन शुक्ल एवं स्वाति कुमारी के द्वारा किया गया। जिसमें संचालक सह प्रगतिशील कृषक बैधनाथ राय के 01 हेक्टेयर प्रत्यक्षण प्लॉट में धान की सीधी बुआई तकनीक से मारुत नंदन शुक्ल एवं स्वाति कुमारी सहायक तकनीकी प्रबंधक के देख-रेख में वैज्ञानिक पद्धत्ति से किया गया है, किसान खेत पाठशाला कार्येक्रम का संचालन युवा एवं प्रग

किसान विरोधी कानून के खिलाफ जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री का किया पुतला दहन

Image
  किसान विरोधी कानून के खिलाफ जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री का किया पुतला दहन जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट   कारपोरेट भगाओ-किसानी बचाओ- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 सितंबर, 2020 ) । किसान विरोधी कानून के खिलाफ जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री का किया पुतला दहन । बताते हैं कि किसान को गुलाम बनाने वाला तीनों काला कानून वापस लेने, कारपोरेट भगाकर किसानी बचाने के नारे के खिलाफ सोमवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर गांधी चौक पर प्रधानमंत्री का किया पुतला दहन ।    राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत सोमवार को बड़ी संख्या में अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय मोतीपुर खैनी गोदाम पर एकत्रित होकर अपने-अपने हाथों में नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर एवं प्रधानमंत्री का पूतला लेकर जुलूस निकाला । आक्रोशपूर्ण नारे लगाते हुए किसानों ने बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया । गांधी चौक पर पहुंचकर जुलूस सभा में तब्दील हो गया ।  सभा की अध्यक्षता किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया. प्रभात रंजन गुप्ता, रविंद्

बिहार राज्य किसान सभा एव ग्रामीण मजदुर यूनियन का संयुक्त कार्यक्रम कामरेड गणेश प्रसाद शुमन के आवास पर किया गया सौरबाजार प्रखंड के रामपुर पंचायत के बरसम गांव में

Image
  बिहार राज्य किसान सभा एव ग्रामीण मजदुर यूनियन का संयुक्त कार्यक्रम कामरेड गणेश प्रसाद शुमन के आवास पर किया गया  सौरबाजार प्रखंड के रामपुर पंचायत के बरसम गांव में       बैठक को संबोधित करते किसान सभा के कार्यकर्ता सहरसा से बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट  सहरसा, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 सितंबर, 2020 )।  बिहार राज्य किसान सभा एव ग्रामीण मजदुर यूनियन का संयुक्त कार्यक्रम कामरेड गणेश प्रसाद शुमन के आवास पर किया गया जिसको सम्बोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव रणधीर यादव ने कहा आजादी 73 साल बित जाने  के बाद भी किसान मजदूर का हालत खराब है किसान लागातार आत्म हत्या कर रहे है किसान का फसल का लाभ कारी दाम नही मिल रहे है वही किसान सभा के जिला अध्यक्ष गणेश प्रसाद सुमन ने कहा सरकार हर मोर्चा पर फैल है बेरोजगार का फौज एक तरफ खरा है दुसरी तरफ सामंतो का मनोबल बढ गई है गरीब भूमिहीन परिवार को सरकार और प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर भगाया जा रहा है ! दलित और महादलित के उपर हमला जारी है वही किसान सभा के पूर्व सचिव राजेन्द्र प्रसाद महतो ने कहा किसान मजदूर को संगठि