किसानों ने आयोजित किया धिक्कार सभा

 किसानों ने आयोजित किया धिक्कार सभा

तीनों कृषि कानून वापस ले केंद्र सरकार- सुरेन्द्र

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 26 दिसंबर, 2020)। तीनों कृषि कानून वापस लेने, दिल्ली में जारी किसान आंदोलन समाप्त कराने, बिजली विधेयक 2020 वापस लेने, एमएसपी से कम कीमत पर फसल खरीद को अपराध घोषित करने, किसानों को नि: शुल्क बिजली, पानी, खाद, बीज देने, मोतीपुर सब्जी मंडी में मूलभूत सुविधा बहाल कर बाजार समिति जोड़ने समेत अन्य मांगों को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले फतेहपुर पंचायत भवन के पास बड़ी संख्या में किसान जुटकर अपने- अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर धिक्कार सभा का आयोजन किया । उक्त सभा की अध्यक्षता किसान नेता रतन सिंह ने किया ।

संचालन माले नेता मनोज सिंह ने किया। वहीं सभा को राजकिशोर सिंह, इंद्रजीत सिंह, गुलाब कुमार सिंह, प्रेम कुमार वर्मा, महावीर सिंह, लक्ष्मण सिंह, संजय कुमार सिंह, रामउदगार सिंह, अशोक कुमार सिंह समेत अन्य किसानों ने संबोधित करते हुए किसान और किसानी विरोधी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया । 

 बतौर मुख्य वक्ता सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मोदी सरकार जानबूझकर लाभ देने वाली खेती को अडानी- अंबानी के हवाले करने की साजिश कर रही है । इसे देश के किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे। दिल्ली में किसानों का आंदोलन जायज है । मोदी सरकार तीनों कृषि कानून एवं बिजली विधेयक 2020 वापस लें । मौके पर तीनों कृषि कानून से छपा पर्चा का भी वितरण कर किसान आंदोलन तेज करने की घोषणा की गई । 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित