Posts

Showing posts with the label मदद

भुखे असहाय को डॉ० मुस्तफा ने मुंबई कमिश्नर की मदद से खाने का कराया प्रबंध

Image
  भुखे असहाय को डॉ० मुस्तफा ने मुंबई कमिश्नर की मदद से खाने का कराया प्रबंध   जनक्रांति कार्यालय से मो० सिराज की रिपोर्ट  समाज में जाती और धर्म से उठकर आपसी भाईचारगी का परिचय देते हुए बिहार में बैठ कर राज्य के विभिन्न मजदूर वर्गों  को उनके ही राज्य के स्थानीय प्रशासनिक एवं विभाग की मदद से राहत पहुँचाने का कार्य पटना,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जुन,2021 ) । एक ओर जहाँ लोग देश को धर्म के नाम विभाजित करते नज़र आ रहे हैं, वहीँ दूसरी ओर डॉ मोहम्मद सफ़दर मुस्तफा, अध्यक्ष, नेशनल एंटी क्राइम ह्यूमन राइट्स कौंसिल ऑफ़ इंडिया के द्वारा समाज में जाती और धर्म से उठकर आपसी भाईचारगी का परिचय देते हुए बिहार में बैठ कर राज्य के विभिन्न मजदूर वर्गों  को उनके ही राज्य के स्थानीय प्रशासनिक एवं विभाग की मदद से राहत पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं हुए स्वय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए बिहार से देश में मानवता का मान बढ़ा रहे । उनसे हुई विशेष वार्ता के क्रम में उन्होंने बताया की लॉक डाउन में अपने स्तर से पटना में लगभग 100 घरों की जिम्मेदारी ली गयी है जहाँ  उनके खाने का प्रबंध अनाज और प

रविवार के दिन शिव मंदिर के प्रांगण में साप्ताहिक हाट लगाने का शादीपुर पंचायत निवासियों ने बैठक में विचार कर लगाने का लिया गया निर्णय

Image
  रविवार के दिन शिव मंदिर के प्रांगण में साप्ताहिक हाट लगाने का शादीपुर पंचायत निवासियों ने बैठक में  विचार कर लगाने का लिया गया निर्णय जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  शिव मंदिर परिसर में साप्ताहिक हाट लगाने को लेकर शादीपुर पंचायत निवासियों की हुई बैठक में शामिल गणमान्य लोग  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 सितंबर, 2020 ) । रविवार के दिन शिव मंदिर के प्रांगण में साप्ताहिक हाट लगाने का शादीपुर पंचायत निवासियों ने बैठक में विचार कर लगाने का लिया निर्णय। मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि आज दिनांक 02 सितंबर 2020 बुधवार को खानपुर प्रखंड के शादीपुर पंचायत के शादीपुर गांव के शिव मंदिर के प्रांगण में एक बैठक हुआ । जिसमें शादीपुर पंचायत के तमाम लोगों ने मिलकर एक विचार रखा की प्रत्येक रविवार को सप्ताहिक (हाट) लगाया जाए । जिसकी अध्यक्षता पप्पू चौधरी जी ने किया । वहीं संचालन वर्तमान मुखिया रामबालक साहनी जी ने किया । वहीं उक्त विचार बैठक मेंं  दिवाकर मिश्र, राजकुमार मिश्र, धनेश मिश्र, पिंटू कुमार , रुपेश मिश्र, विद्यापति पासवान, सुरेश साहनी, अजीत सहनी,  दिवाक

बार काउंसिल पटना के आदेशानुसार जिला वकील संघ द्वारा समस्तीपुर में 522 अधिवक्ताओं के बीच बांटी गई अनुदान की राशि

Image
  बार काउंसिल पटना के आदेशानुसार जिला वकील संघ द्वारा समस्तीपुर में 522 अधिवक्ताओं के बीच बांटी गई अनुदान की राशि   जनक्रान्ति विधि संवाददाता रविशंंकर चौधरी की रिपोर्ट      व्यवहार न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता को बार कौंसिल द्वारा ₹2000 दिया गया अनुदान स्वरूप  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त, 2020 ) ।  समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता को बार कौंसिल द्वारा ₹2000 अनुदान स्वरूप दिया गया । बता दें कि कोविड-19 कोरोना महामारी को देखते हुए बिहार के सभी न्यायालय को माननीय उच्च न्यायालय के आदेशअनुसार बंद कर दिया गया था । जिससे न्यायालय में कार्य करने वाले अधिवक्ता को आर्थिक तंगी की समस्या उत्पन्न हो गई थी जिस पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष किरण सिंह एवं सचिव विमल किशोर राय वो प्रतिनिधियों द्वारा बार काउंसिल को आवेदन दिया गया । जिस पर बार काउंसिल ने जरूरतमंद 522 अधिवक्ताओं को राहत राशि स्वरूप ₹2000 अनुदानित किया जो राशि जिला वकील संघ समस्तीपुर के द्वारा उन सभी 522 अधिवक्ताओं के खाते में 2000 रुपया स्थानांतरित कर दिया गया। राशि प्राप्त हो जा

जिलाधिकारी समस्तीपुर के आदेश से रोसड़ा अनुमंडल के एसडीओ द्वारा बाढ़ ग्रस्त इलाकों में किया गया डॉक्टर की टीम नियुक्त घर घर करेंगे इलाज

Image
  जिलाधिकारी समस्तीपुर के आदेश से रोसड़ा अनुमंडल के एसडीओ द्वारा बाढ़ ग्रस्त इलाकों में किया गया डॉक्टर की टीम नियुक्त घर घर करेंगे इलाज रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट          बाढ़ग्रस्त इलाकों में चिकित्सीय इलाज की व्यवस्था समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त, 2020 ) । जिलाधिकारी समस्तीपुर के आदेश से रोसड़ा अनुमंडल के एसडीओ द्वारा डॉक्टर की टीम नियुक्त कर जिले में बाढ़ प्रभावित उन सभी गाँव में जहां आवागमन बाधित है वहां  एनडीआरएफ की नाँव से स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की  टीम द्वारा बीमार लोगो एवम पशुओं का इलाज घर घर जा कर किया जा रहा है । ऐसे समय में जब लोगो को अपने घरों से शहर तक पहुंचना बाढ़ एवम कोरोना के कारण  मुश्किल हो रहा है ऐसे में जिलाधिकारी द्वारा किया गया यह पहल लोगो को काफी फायदा पहुंचा रहा है तथा उनका यह भी कहना है कि  जब तक सड़क मार्ग तैयार नही होता तब तक लोगो को स्वास्थ्य सुविधा घर घर एनडीआरएफ की नाँव से डॉक्टर की टीम देती रहेगी ।   इसी क्रम में एनडीआरएफ के निरीक्षक राजन कुमार तथा डॉ मो. फूल हसन चिकित्सा पदाधिकारी की ट

नामापुर पंचायत के शांति नदी मेंं डूबने से दो किशोरी की हुई मौत ग्रामीण निकाल रहे शव एनडीआरएफ लापता..???

Image
  नामापुर पंचायत के शांति  नदी मेंं डूबने से दो किशोरी की हुई मौत ग्रामीण निकाल रहे शव एनडीआरएफ लापता..??? विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट                      ग्रामीणों द्वारा नदी से निकाला गया शव  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अगस्त, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के भूस्कॉल ढाला के निकट सांति नदी में बुधवार को बाढ़ के पानी में डूबने से 16 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई ग्रामीणों ने मछुआरों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद सब को निकालने में सफलता मिली जानकारी के अनुसार नामापुर पंचायत के वार्ड 9 निवासी अरुण राम की पुत्री मनीषा कुमारी नदी किनारे बर्तन धोने गई थी । जहां फिसल जाने से वह गहरे पानी में चली गई थी बताते चले कि घर में बाढ़ का पानी होने की वजह से लोग अभी भी जीरो किलोमीटर वाटर बांध पर शरण लिए हुए हैं मृतक का के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं मौत के बाद परिजनों के रोने से बांध पर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था वहीं दूसरी घटना 27.08.2020  की है सुबह 10:00 बजे सोरमार  डाला  के निकट शांति नदी में ही गुरुवार ना

युनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा समस्तीपुर मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय मार्ग और मुजफ्फरपुर दरभंगा राष्ट्रीय मार्ग सुधा डेयरी प्रोजेक्ट के पास बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया

Image
  युनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा समस्तीपुर मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय मार्ग  और मुजफ्फरपुर दरभंगा राष्ट्रीय मार्ग  सुधा डेयरी प्रोजेक्ट के पास बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत वितरण करते बैंक अधिकारी  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 अगस्त, 2020 ) ।युनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा समस्तीपुर मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय मार्ग और मुजफ्फरपुर दरभंगा राष्ट्रीय मार्ग पर सुधा डेयरी प्रोजेक्ट के पास बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया । मिली जानकारी मुताबिक युनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख धर्मेंद्र राजोरिया, अग्रणी जिला प्रबंधक पी०के०सिंह एवं यूनियन बैंक के अधिकारीगण के साथ समस्तीपुर मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय मार्ग  और मुजफ्फरपुर दरभंगा राष्ट्रीय मार्ग  सुधा डेयरी प्रोजेक्ट के पास बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। क्षेत्र प्रमुख श्री राजोरिया ने बाढ़ पीड़ितों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना और बाढ़ पीड़ितों में  राहत सामग्री का वितरण किया। मौके पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिय

खेद प्रकट रैयाम थाना के थानाध्यक्ष आर.के. सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न आरोपों के कारण किया निलंबित

  खेद प्रकट  रैयाम थाना के थानाध्यक्ष आर.के. सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न आरोपों के कारण किया निलंबित  जनक्रान्ति कार्यालय  दरभंगा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई ,2020 ) । रैयाम थाना के थानाध्यक्ष आर.के. सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न आरोपों के कारण किया निलंबित । जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन बेव पोर्टल / डेली हंट में प्रकाशित शीर्षक रैयाम थाना के थानाध्यक्ष आर.के. सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न आरोपों के कारण किया निलंबित से छपी खबर जिसमें धोखे से किसी अन्य पदाधिकारी का छाया चित्र का प्रकाशन हो गया है जो आजकी तिथि सहरसा में पदस्थापित बताऐ जाते है ।  इसके लिए प्रकाशन परिवार खेद प्रकट करता है । छाया चित्र को लेकर उपजे विवाद पर बेव साईट से उस छाया चित्र को सहरसा जिले में पदस्थापित आर.के. सिंह का है उसे धोखे से प्रकाशित कर दिया गया है । लेकिन समाचार सत्य है की रैयाम के थानाध्यक्ष निलंबित किऐ गए है । इसके साथ ही मैं पुलिस अवर निरीक्षक सहरसा के छाया चित्र को धोखेे से प्रकाशित किया इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं । छाया वापस ल

नाव दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करते हुऐ सलहा चंदन पंचायत के भटगांव ग्राम के बाढ़ पीड़ितों से मिलकर जायजा लिया स्थानीय विधायक ने

Image
  नाव दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करते हुऐ सलहा चंदन पंचायत के भटगांव ग्राम के बाढ़ पीड़ितों से मिलकर जायजा लिया स्थानीय विधायक ने                  नाव दुर्घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय विधायक समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 अगस्त, 2020 ) । नाव दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करते हुऐ सलहा चंदन पंचायत के भटगांव ग्राम के बाढ़ पीड़ितों से मिलकर जायजा लिया स्थानीय विधायक ने।  मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के रोषड़ा अनुमंडल अंतर्गत रोसरा अनुमंडल के बिथान प्रखंड के दर्जिया फुहिया बांध के समीप शनिवार की दोपहर नाव हादसा हो गया नाव में 12 से 14 लोग सवार थे अधिकांश ने तैरकर अपनी  बचाई जान 3 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है लापता लोगों की तलाश की जा रही है एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है । बताया जा रहा है कि निजी नाव के सहारे लोगों को नदी पार कराया जा रहा था उसी दौरान अचानक बीच धार में नाव पलट गई मौके पर रोसरा डीएसपी शहरियार अख्तर बिथान थाना प्रभारी संतोष कुमार समेत एनडीआरएफ टीम के क

निजी नाव पर सवार होकर नदी पार करने के दरम्यान पलटी नाव तीन सवार हुऐ नदी में विलीन एनडीआरएफ की टीम द्वारा तलाश जारी

Image
  निजी नाव पर सवार होकर नदी पार करने के दरम्यान पलटी नाव तीन सवार हुऐ नदी में विलीन एनडीआरएफ की टीम द्वारा तलाश जारी रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट      नदी में नाव पलटने की खबर पर एकत्रित ग्रामीण एनडीआरएफ की टीम ने शुरू किया तलाशी रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 अगस्त, 2020 ) । निजी नाव पर सवार होकर नदी पार करने के दरम्यान पलटी नाव तीन सवार हुऐ नदी में विलीन एनडीआरएफ की टीम द्वारा तलाश जारी । मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि रोसड़ा अनुमंडल के बिथान प्रखंड के दर्जिया फुहिया  बांध के समीप शनिवार की दोपहर नाव हादसा हो गया । उक्त नाव में 12 से 14 लोग सवार थे । नाव के पलटने पर अधिकांश सवार ने तैरकर बचाई अपनी जान वहीं  03 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है । लापता लोगों की तलाश की जा रही है ।  एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है ।  बताया जा रहा है कि निजी नाव के सहारे लोगों को नदी पार कराया जा रहा था उसी दौरान अचानक बीच धार में नाव पलट गई मौके पर रोसरा डीएसपी शहरियार अख्तर बिथान थाना प्रभारी संतोष कुमार समेत एनडीआरएफ टी

लायंस क्लब की बड़ी पहल, पीड़ित मरीजों को निःशुल्क आक्सीजन सिलेंडर कराई जाऐगी उपलब्ध

Image
  लायंस क्लब की बड़ी पहल, पीड़ित मरीजों को निःशुल्क आक्सीजन सिलेंडर कराई जाऐगी उपलब्ध  सिवान जिलासंवाददाता राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट      लायंस क्लव द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर मुफ्त वितरण गोपालगंज/सिवान,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अगस्त,2020 ) ।: मीरगंज लायंस क्लब ने आज मानवता ही धर्म है़ के तहत कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजो को सहयोग के रूप मे मुफ्त ऑक्सिजन सिलेण्डर वितरण कार्यक्रम की शुभारंभ नगर पंचायत मीरगंज से आज शुभारंभ किया।आपकों बता दें कि किसी भी जरूरतमंद असहाय मरीजों को 24 घंटे मे कभी भी जरूरत आवश्यकता हो उसे मीरगंज लायंस क्लब मुफ्त ऑक्सिजन सिलेण्डर प्रदान करेगा। वहीं इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन हरी झंड़ी दिखाकर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ गणमान्य सदस्यों में शामिल निखिल गुप्ता , धनंजय , रवि केशरी , रविंद्र जी , मनोज जी , राजेशजी , विनोद पोद्दार , पीके राय , सुनील पाण्डेय और मिथिलेश तिवारी इत्यादि सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट प्रकाशि

सिवान की सोसायटी हेल्पर ग्रुप ने गोपालगंज जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्रियों का किया वितरण

Image
सिवान की सोसायटी हेल्पर ग्रुप ने गोपालगंज जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्रियों का किया  वितरण सिवान जिलासंवाददाता राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट             बाढ़ग्रस्त पीड़ित परिवार के बीच राहत वितरण गोपालगंज/सिवान,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 अगस्त,2020 ) । सोसाइटी हेल्पर ग्रुप द्वारा लगातार पिछले 20 दिनों से जिले के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जाकर जरुरतमंद लोगो तक राहत सामग्री पहुँचाई जा रही है। आपकों बता दें कि गोपालगंज जिले के कई गाँव बाढ़ से तहस नहस हो चुका है। जिससे वहां के स्थानीय लोगो को अपने जीवन यापन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं इस टीम द्वारा निरंतर लगातार वाहनों द्वारा जाकर उन सभी जरुरतमंदों तक मदद पहुचाने का काम किया जा रहा है। राहत खाद्ध सामग्रियों में वस्त्र चुरा, मीठा, अनाज, बिस्किट, नमकीन, केला, पानी सहित कई अन्य सामग्रियों को पहुचाने का काम किया जा रहा है। वहीं इस मौके पर ग्रुप के अध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि जब तक बाढ़ के स्थिति सामान्य नही हो जाती तब तक लगातार जितना हो सके बाढ़ पीड़ितों तक हरसंभव मदद पह

आंधी- तुफान से उड़े छत के एस्बेस्टस से बच्चे का गर्दन कटा, स्थिति नाजुक, डॉक्टर ने किया पटना रेफर

Image
आंधी- तुफान से उड़े छत के एस्बेस्टस से  बच्चे का गर्दन कटा, स्थिति नाजुक, डॉक्टर ने किया पटना रेफर                     फाईल फोटो : अंकुश कुमार  घायल ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 05 अगस्त, 2020 ) । आंधी- तुफान से उड़े छत के एस्बेस्टस से  बच्चे का गर्दन कटा, स्थिति नाजुक, डॉक्टर ने किया पटना रेफर । बताया जाता है की बुधवार की संध्या आई आंधी में घर के छत पर रखे एस्बेस्टस उड़ कर बच्चे के गर्दन पर लगने से बच्चे का गर्दन बुरी तरह जख्मी हो गया । परिजन आनन-फानन में घायल बच्चे को ताजपुर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया । जहाँ चिकित्सक ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया । परिजन तत्काल उसे लेकर एंबूलेंस से पटना निकल गये ।  विदित हो स्थानीय मोतीपुर वार्ड-11 निवासी सीताराम सिंह के पुत्र अंकुश कुमार (13 वर्ष) एवं मंगल सिंह के पुत्र भोला सिंह(41) घर लौट रहे थे । अचानक आंधी आ गई. घर के छत पर रखा एस्बेस्टस उड़कर दोनों के गर्दन को चीरते हुए निकल गया. इसमें भोला सिंह की स्थिति ठीक है लेकिन अंकुश गंभीररूप से धायल है ।  इसे लेकर परिजन गहन चिकित्सा के लिए

रालोसपा जिला सचिव ने बाढ़ के तांडव को देखते हुए केन्द्र व राज्य सरकार से अविलंब राहत बचाव कार्य शुरू करने की किया मांग

Image
रालोसपा जिला सचिव ने बाढ़ के तांडव को देखते हुए केन्द्र व राज्य सरकार से अविलंब राहत बचाव कार्य शुरू करने की किया मांग  मनुष्य तो हर बात समझ जाता है। मगर पशुओं के साथ बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गया है। बाढ आने से विस्थापित पशुओं को चारा की समस्या उत्पन्न हो गया है :रंजीत कुमार रालोसपा जिला सचिव विस्थापित पशुओं को चारा भर पेट नहीं मिल पा रहा है। जो गरीब व मध्य वर्गीय लोग हैं। वे भुखमरी के शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं बहुत सारे लोग भुखमरी के भी शिकार हो रहे हैं।  समस्तीपुर कार्यालय  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जुलाई, 2020 ) । रालोसपा जिला सचिव ने बाढ़ के तांडव को देखते हुए केन्द्र व राज्य सरकार से अविलंब राहत बचाव कार्य शुरू करने की किया मांग ।  राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कि बिहार सरकार नीतीश कुमार  व भारत सरकार नरेन्द्र मोदी  को ध्यान आकृष्ट करने की मांग की है । उन्होंने कहा है कि  समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों कल्याणपु

बाढ़ का तांडव.... समस्तीपुर जिले के विभिन्न पंचायत हुऐ बाढ़ की वीभिषका से गांव के गांव जलमग्न जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

Image
बाढ़ का तांडव.... समस्तीपुर जिले के विभिन्न पंचायत हुऐ बाढ़ की वीभिषका से गांव के गांव जलमग्न जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त                                  बाढ़ का पानी हुआ घर में प्रवेश समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 जुलाई, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के विभिन्न पंचायत हुऐ बाढ़ की वीभिषका से गांव के गांव हुआ जलमग्न जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त । बताया जाता है कि रोषड़ा अनुमंडल अन्तर्गत सिंघिया प्रखण्ड के बि0 डीहा पंचायत , सालेपुर , जहांगीरपुर, कुण्डल, कुण्डल-2 के कई गांवों में बाढ़ की पानी घुसने से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । निमी, केबलाशी ,सोनसा , दौरकाही , मुसेपुर , बलूवाहा , के कई पंचायतों में हम जाकर स्थिति से भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रज भूषण यादव, पंकज कुमार यादव , एवं कई ग्रामीणों से रूबरू हुए । उन्होंने बताया की करेह नदी में बाढ़ की विभीषिका जारी है । जिसके कारण सिंघिया प्रखण्ड के बि0 डीहा पंचायत के अन्तर्गत ग्राम सोनसा में बाढ़ के पानी आ जाने से पंकज कुमार यादव पिता राम सुधारी यादव , चन्द्रशेखर यादव पिता शु