रालोसपा जिला सचिव ने बाढ़ के तांडव को देखते हुए केन्द्र व राज्य सरकार से अविलंब राहत बचाव कार्य शुरू करने की किया मांग

रालोसपा जिला सचिव ने बाढ़ के तांडव को देखते हुए केन्द्र व राज्य सरकार से अविलंब राहत बचाव कार्य शुरू करने की किया मांग 

मनुष्य तो हर बात समझ जाता है। मगर पशुओं के साथ बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गया है। बाढ आने से विस्थापित पशुओं को चारा की समस्या उत्पन्न हो गया है :रंजीत कुमार रालोसपा जिला सचिव

विस्थापित पशुओं को चारा भर पेट नहीं मिल पा रहा है। जो गरीब व मध्य वर्गीय लोग हैं। वे भुखमरी के शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं बहुत सारे लोग भुखमरी के भी शिकार हो रहे हैं। 

समस्तीपुर कार्यालय 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जुलाई, 2020 ) । रालोसपा जिला सचिव ने बाढ़ के तांडव को देखते हुए केन्द्र व राज्य सरकार से अविलंब राहत बचाव कार्य शुरू करने की किया मांग । राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कि बिहार सरकार नीतीश कुमार  व भारत सरकार नरेन्द्र मोदी  को ध्यान आकृष्ट करने की मांग की है ।

उन्होंने कहा है कि  समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों कल्याणपुर, रोसरा, माहेसिघीया, हसनपुर, बिथान, पटोरी, मोहनपुर, महीउद्दीननगर में बाढ आ चुका है। जिस कारण निचले इलाके के लोगों को अपना घर छोड़कर पलायन करना पर रहा है। इतना ही नहीं मनुष्य तो हर बात समझ जाता है। मगर पशुओं के साथ बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गया है। बाढ आने से विस्थापित पशुओं को चारा की समस्या उत्पन्न हो गया है। आज विस्थापित पशुओं को चारा भर पेट नहीं मिल पा रहा है। जो गरीब व मध्य वर्गीय लोग हैं। वे भुखमरी के शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं बहुत सारे लोग भुखमरी के भी शिकार हो रहे हैं। लोगों का सही से इलाज नहीं हो पाए रहा है। एक एक व्यक्ति तक राहत सामग्री पहुंच नहीं पाए रहा है। इस स्थिति में बहुत सारे लोगों को कीड़ा मकोड़ा के काट लेने के कारण भी लोग बीमारी के शिकार हो रहे हैं।

साथ ही कोविड - 19 कोरोना का तो कहर है, ही तथा बाढ के कहर से एक एक आदमी चिंतीत व तंग तबाह हैं। इस स्थिति में सरकार को मजबूती के साथ उचित समय रहते हुए उचित सहयोग करने की जरूरत है। तभी आम आदमी सुरक्षित हो सकता है। अन्यथा लोग असुरक्षित अवस्था में है। उन्होंने सरकार से मांग किया है कि अविलंब बाढ पिड़ितोंं को राहत सामग्री व पशुओं को चारा की व्यवस्था, किसानों की फसलों की क्षति की उचित मुआवजा, उचित चिकित्सा व्यवस्था, विस्थापितों के रहने के लिए सुरक्षित स्थानों पर उचित व्यवस्था अविलंब मुहईया कराया जाय।

मांग करने वालों में जिला अध्यक्ष समस्तीपुर अनंत कुशवाहा, डॉ० संतोष यादव,अर्चना भारती,ब्रजकिशोर शर्मा,लाल बाबू महतो,देववरत कुशवाहा, आदित्य कुमार ठाकुर, अमरजीत यादव, उपेंद्र कुमार दास,हरेकृष्ण यादव, राजीव कुशवाहा, मंजय कुमार,अमरजीत कुमार, मनोज कुमा सिंह, बिरजू साह, पवन कुमार महतो, राम पदार्थ सिंह, मुकेश कुमार, जगन्नाथ राय, संतोष कुमार उर्फ पप्पू, मनोज मेहता, अवधेश कुमार, अरविंद कुशवाहा, मुन्ना सोनी,कुन्दन कुशवाहा, उपेंद्र प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, राम कुमार, इनद्रजीत कुमार इत्यादि लोगों ने की है। 

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by jankranti.....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित