Posts

Showing posts with the label मनरेगा योजना में लूट

एक ही परिवार में तीन लोगों को पशुशेड का लाभ, बना एक भी नहीं- सुरेन्द्र

Image
  एक ही परिवार में तीन लोगों को पशुशेड का लाभ, बना एक भी नहीं- सुरेन्द्र वास्तविक पशुपालक के बजाय फर्जी पशुपालक को मिल रहा योजना का लाभ- सुरेंद्र प्रसाद सिंह    लाभुकों को पता नहीं, उनके नाम से रूपये की निकासी हो गया- प्रभात रंजन गुप्ता कोठिया पंचायत में 3 सौ से अधिक पशुशेड के नाम पर निकासी की जांच सर्वदलीय कमिटी से हो-आशिफ होदा जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 अगस्त 2021)। पानी भरा पांडे पोखर से मिट्टी उड़ाही के नाम पर 09 लाख रूपये फर्जीवाड़ा के लिए चर्चित ताजपुर मनरेगा एक बार फिर एक ही परिवार के तीन सदस्यों के नाम से 75-75 हजार रूपये फर्जीवाड़ा करने एवं लाभुक के जानकारी के बिना उनके नाम से रूपये उठा लेने को लेकर चर्चा में है. नून नदी में पानी भरा है जबकी मिट्टी कटाई, भराई के नाम पर भी भुगतान हो गया है ।  मामला गौसपुर सरसौना पंचायत के वार्ड-6 का है. स्थानीय निवासी लक्ष्मण दास (योजना सं०-0518006002/ IF/20468306) एवं उनके दो पुत्र अशोक कुमार (0518006002/IF/20468302) एवं राजू रमण बिहारी (0518006002/IF/20468304) को

पशुशेड में धांधली की जांच व कार्रवाई,जल निकासी समेत अन्य मांगों को लेकर जुलूस निकालकर खेग्रामस एवं ममस द्वारा मनरेगा पीओ का किया गया घेराव

Image
  पशुशेड में धांधली की जांच व कार्रवाई,जल निकासी समेत अन्य मांगों को लेकर जुलूस निकालकर खेग्रामस एवं ममस द्वारा मनरेगा पीओ का किया गया घेराव     मनरेगा को "लूटरेगा" नहीं बनने देगी भाकपा माले पशुशेड निर्माण योजना में करोड़ों की लूट- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह पीओ द्वारा अर्जित अकूत संपत्ति की जांच हो- प्रभात रंजन गुप्ता जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अगस्त, 2021)। ताजपुर प्रखंड में पशुशेड निर्माण योजना में करोड़ों रूपये की लूट की जांच कर दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने, बाजार एवं प्रखण्ड क्षेत्र से जल निकासी करने समेत अन्य मांगों को लेकर खेग्रामस एवं ममस के बैनर तले गुरूवार को शहर के हॉस्पीटल चौक से जुलूस निकालकर मनरेगा एवं नगर परिषद कार्यालय के समक्ष दोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया । इस दौरान कार्यकर्ता अपने- अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे लेकर जोर- जोर से नारे लगा रहे थे ।  प्रदर्शन के बाद खेग्रामस प्रखण्ड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया । इनौस के आश

पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा अन्याय करने का आरोप लगाते हुए बीडीओ को किया गया शिकायत

Image
  पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा अन्याय करने का आरोप लगाते हुए बीडीओ को किया गया शिकायत जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमंडलीय चीफ ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 मार्च, 2021 ) । पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा अन्याय करने का आरोप लगाते हुए बीडीओ को किया गया शिकायत । बताते हैं कि वेद प्रकाश झा पिता स्वर्गीय अरुणी झा ग्राम जगन्नाथपुर वार्ड नंबर 07 पोस्ट महमदपुर सकरा थाना अंचल विभूतिपुर जिला समस्तीपुर के स्थाई निवासी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी विभूतिपुर को पंचायत रोजगार सेवक के अन्याय से त्रस्त होकर आवेदन देते हुए गुहार लगाते हुए कहा है कि मैं बेहद गरीब परिवार से हूं मैं किसी तरह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं मेरे पास इतनी जमीन भी नहीं है । जिससे खेती करके मेरा परिवार चल सके । मैं बाहर काम करता हूं, मेरे पास एक 14 धुर जमीन की एक टुकड़ी है, जो वार्ड नंबर आठ में पड़ता है । जिसमें पेड़ लगाए हुए हैं । जिस जमीन में लगभग आधा हिस्सा में से मनरेगा के तहत मिट्टी काट लिया गया है, जिससे कि 5 फीट गड्ढा हो गया है और 05 फीट चौड़ा

मनरेगा योजना में जांच हुई तो परोरिया पंचायत के मुखिया शीला देवी मनरेगा पदाधिकारी जाएंगे जेल लोगों ने की कार्रवाई की मांग

Image
  मनरेगा योजना में जांच हुई तो परोरिया पंचायत के मुखिया शीला देवी मनरेगा पदाधिकारी जाएंगे जेल लोगों ने की कार्रवाई की मांग जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  महेश्वर यादव के साथ सरपंच पति नीतीश कुमार यादव ने प्रेस वार्ता में पत्रकार को बताया की सरपंच सीता देवी ने कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को पत्र देकर जांच करने की मांग की हैै।  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 मार्च, 2021 ) । समस्तीपुर जिलान्तर्गत रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर प्रखंड मनरेगा योजना की जांच के लिए परोड़िया पंचायत के मुखिया शीला देवी भूतपूर्व मुखिया महेश्वर यादव, पंचायत में पदस्थापित कर्मचारी मनरेगा योजना के कर्मचारी वर्ष 2016 से वर्ष - 2021 तक योजना की राशि गबन करने का मामला गूंज रहा है ।  पंचायत में उठ रहा है यह सवाल। पंचायत के सरपंच सीता कुमारी देवी ने कार्यक्रम पदाधिकारी हसनपुर को आवेदन देकर जांच की मांग करते हुए उपयुक्त लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है ।  सरपंच सीता कुमारी देवी ने बताया योजना कार्यक्रम की प्राकल्लित राशि का बोर्ड नहीं लगाया गया है। तथा

पशुशेड में भारी अनियमितता, करोड़ों रूपये का बंदरबांट जारी : सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

Image
  पशुशेड में भारी अनियमितता, करोड़ों रूपये का बंदरबांट जारी : सुरेन्द्र प्रसाद सिंह  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर प्रखण्ड में मनरेगा से बनने वाले पशुशेड में भारी अनियमितता जारी है. वास्तविक पशुपालकों के बजाय फर्जी पशुपालकों को शेड देने का सवाल हो या एक शेड का फोटो खींचकर दो- तीन लोगों को लाभ देने का सवाल या फिर बिना शेड निर्माण ही करीब 1 लाख 63 हजार रूपये मनचाहे पशुपालकों के खाते में डालकर राशि डकारने का मामला बेरोकटोक जारी है ! ताजपुर/समस्तीपुर ,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 फरवरी, 2021 ) । ताजपुर प्रखण्ड में मनरेगा से बनने वाले पशुशेड में भारी अनियमितता जारी है. वास्तविक पशुपालकों के बजाय फर्जी पशुपालकों को शेड देने का सवाल हो या एक शेड का फोटो खींचकर दो- तीन लोगों को लाभ देने का सवाल या फिर बिना शेड निर्माण ही करीब 1 लाख 63 हजार रूपये मनचाहे पशुपालकों के खाते में डालकर राशि डकारने का मामला बेरोकटोक जारी है । यहाँ तक कि एक ही परिवार में दो भाईयों तो दूसरी ओर पति- पत्नी दोनों के नाम से शेड का राशि दोनों हाथों से लूटा जा रहा है । इस कार्य में जनप्रतिन

पांडे पोखर फर्जीवाड़ा मामले के बाद एक और पशुशेड फर्जीवाड़ा का मामला ताजपुर में ले रहा आन्दोलन का रुप जिला प्रशासन मौन क्यों..??

Image
  पांडे पोखर फर्जीवाड़ा मामले के बाद एक और पशुशेड फर्जीवाड़ा का मामला ताजपुर में ले रहा आन्दोलन का रुप जिला प्रशासन मौन क्यों..?? पशुशेड एवं पांडे पोखर फर्जीवाड़ा मामले को लेकर पीओ कार्यालय पर माले का अनशन 30 जनवरी से- सुरेन्द्र वास्तविक पशुपालकों के बजाय अवैध उगाही कर फर्जी पशुपालकों को दिया जा रहा लाभ- माले जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 जनवरी 2021) । ताजपुर प्रखंड के पांडे पोखर फर्जीवाड़ा मामले के बाद एक और पशुशेड फर्जीवाड़ा का मामला ताजपुर में जोर पकड़ लिया है । इसके तहत मनरेगा से 01 लाख 64 हजार रूपये की लागत से पशुशेड का निर्माण कराया जाता है ।  इस योजना का लाभ वास्तविक पशुपालकों के बजाए फर्जी पशुपालकों से अवैध उगाही कर देने का सिलसिला बदस्तूर जारी है । इससे वास्तविक पशुपालक बहुत पीछे रह गए हैं । जानकारी के अनुसार 50 प्रतिशत राशि पशुपालक को दिया जा रहा है, बाकी राशि अधिकारी, कर्मी के सहयोग से दलाल- बिचौलिया हजम कर मालामाल हो रहे हैं ।  इस बात की जानकारी मिलने पर भाकपा माले की टीम प्रखंड के कई पंचायतों का स

01 लाख 60 हजार रूपये सरकारी सहायता से बनने वाले पशु शेड में लूट के खिलाफ होगा आंदोलन - सुरेन्द्र

Image
  01 लाख 60 हजार रूपये सरकारी सहायता से बनने वाले पशु शेड में लूट के खिलाफ होगा आंदोलन - सुरेन्द्र जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  भाकपा-माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने मनरेगा योजना में लगाया लूट का आरोप ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 28 दिसंबर, 2020 ) । ताजपुर प्रखंड में  मनरेगा योजना से 01 लाख 60 हजार रूपये सरकारी सहायता से बनने वाले पशु शेड में भारी बंदरबांट के खिलाफ भाकपा माले जोरदार संघर्ष की शुरुआत करेगी । इस आशय की जानकारी देते हुए सोमवार को भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मनरेगा से बतौर सरकारी सहायता 01 लाख 60 हजार रूपये पशुपालक किसानों को शेड बनाने में देने का प्रावधान है लेकिन मनरेगा से संबंधित कर्मियों की मिलीभगत से इसमें पशुपालकों से भी मोटी राशि वसूला जाता है । राशि नहीं देने पर वास्तविक पशुपालकों के जगह मैनेज्ड पशुपालकों को इसका लाभ देकर राशि उगाही किया जाता है ।  इसके बारे में योजना, गबन, निर्माणाधीन शेड, नाजायज वसूली आदि की विस्तृत जानकारी एवं कागजात प्राप्त करने की कोशिश करने एवं तत्पश्चात आंदोलन शुरू करन