मनरेगा योजना में जांच हुई तो परोरिया पंचायत के मुखिया शीला देवी मनरेगा पदाधिकारी जाएंगे जेल लोगों ने की कार्रवाई की मांग

 मनरेगा योजना में जांच हुई तो परोरिया पंचायत के मुखिया शीला देवी मनरेगा पदाधिकारी जाएंगे जेल लोगों ने की कार्रवाई की मांग

जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

महेश्वर यादव के साथ सरपंच पति नीतीश कुमार यादव ने प्रेस वार्ता में पत्रकार को बताया की सरपंच सीता देवी ने कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को पत्र देकर जांच करने की मांग की हैै। 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 मार्च, 2021 ) । समस्तीपुर जिलान्तर्गत रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर प्रखंड मनरेगा योजना की जांच के लिए परोड़िया पंचायत के मुखिया शीला देवी भूतपूर्व मुखिया महेश्वर यादव, पंचायत में पदस्थापित कर्मचारी मनरेगा योजना के कर्मचारी वर्ष 2016 से वर्ष - 2021 तक योजना की राशि गबन करने का मामला गूंज रहा है ।  पंचायत में उठ रहा है यह सवाल। पंचायत के सरपंच सीता कुमारी देवी ने कार्यक्रम पदाधिकारी हसनपुर को आवेदन देकर जांच की मांग करते हुए उपयुक्त लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है ।


 सरपंच सीता कुमारी देवी ने बताया योजना कार्यक्रम की प्राकल्लित राशि का बोर्ड नहीं लगाया गया है। तथा परोड़िया डिहबार  स्थान में मिट्टी भराई कार्य कुल राशि 04 लाख 04 हजार 257 रुपया से अपने निजी क़ृषि भूमि का स्थल विकास किया। परोड़िया गांव के रामचंद्र सहनी के घर से पुलिया तक मिट्टीकरण  में अनियमितता पाई गई है। रामनारायण यादव के घर से पोखर तक नाला निर्माण वार्ड संख्या 11मेेंं प्राकल्लित राशि 04,75000 का गबन किया गया है ।

 परोड़िया ठाकुरबाड़ी के खाली मैदान में चार दिवारी का कार्य खास आदमी से इस कार्य को पूर्ण कराया गया । वहीं
पोखर उड़ाही पुल तक मिट्टीकरण मनरेगा से पारित की गई है ।


पंचायत के सभी योजनाओं में ग्रामीणों ने सभी कार्य त्रुटि पूर्ण कार्य बताया तथा अपने देवर महेश्वर यादव के द्वारा कार्य करने की बात कही गई है ।
 जिसके लिए ग्रामीण महेश्वर यादव, चांदसी महतो ( पूर्व सरपंच ) राम सागर यादव पूर्व मुखिया. प्रमोद कुमार राम, राहुल कुमार पोद्दार, बैजनाथ शाह, चंद्र भूषण यादव, बिंदा देवी सहित  47  व्यक्तियों ने इसकी उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है। वहीं इस सन्दर्भ मेेंं पंचायत के मुखिया शीला देवी ने बताई की सभी कार्य हमारे देवर महेश्वर यादव के द्वारा करवाया जा रहा है । कहीं बोर्ड नहीं लगा है, लगा दिया जाएगा । आगे उन्होंने बताई की मुखिया का कार्य महेश्वर यादव पूर्व मुखिया ही किया करते हैं । केवल हस्ताक्षर हमसे करा लिया जाता है । हमारे संवाददाता को ग्रामीण लोगों से इस तरह की शिकायत मिली है । स्थानीय लोगों ने पोखरा उड़ाही सहित सभी योजनाओं की जांच करने की मांग वरीय पदाधिकारी से की है। मनरेगा पदाधिकारी से बात करने के लिए फोन लगाया गया लेेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया। इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी दुनिया लाल यादव से इस संदर्भ में बात हुई उन्होंने कहा की मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारियों से बात करा दिया जाएगा । योजना की जांंच के संदर्भ में उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुऐ बताया की जो भी कार्रवाई करेंगे वही करेंगे। जिससेे पंचायत वासियों में अन्दर ही अन्दर आक्रोश पनपने लगा है । जिसका खामियाजा आने वाले पंचायत चुनाव में भुगतना पड़ सकता है ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित