Posts

Showing posts with the label ओसैफा निदेशक

अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित होने वाली साठ दिवसीय मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु प्रतिभागियों का किया गया चयन

Image
  अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित होने वाली साठ दिवसीय मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु प्रतिभागियों का किया गया चयन जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 62 महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों में से 30 प्रतिभागियों का किया गया चयन समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 मई,2022)। यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण बैंक (नाबार्ड) के ग्राम्य विकास निधि योजनान्तर्गत अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित होने वाली साठ दिवसीय मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु प्रतिभागियों का चयन किया गया। इस चयन श्रृंखला में औसेफा, आरसेटी, जीविका व अन्य जगहों से महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस कार्यक्रम में कलाकारों की पृष्ठभूमि, उनके मिथिला पेंटिंग में भविष्य व मिथिला पेंटिंग से संबंधित साक्षात्कार व पेंटिंग का टेस्ट लिया गया। इस चयन समिति में डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु, आरसेटी के निदेशक अशोक कुमार, वित्तीय साक्षरता के सलाहकार एम.के. ठाकुर, औसेफा के निदेशक देव कुमार, यूथ मोटीवेटर व आर्टिस्ट कुंदन कुमार राॅय सदस्य थे। उपस्थि

ओसैफा निदेशक ने लिया कोविड19 वैक्सीन का द्वितीय टीका किया लोगों को प्रेरित

Image
  ओसैफा निदेशक ने लिया कोविड19 वैक्सीन का द्वितीय टीका किया लोगों को प्रेरित जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  कोविड19 वैक्सीन का टीका लेते ओसैफा निदेशक देवकुमार  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2021 ) ।वारिसनगर म.वि. चारो परिसर में शुरू टीकाकरण शिविर में औसेफा के निदेशक देव कुमार ने कोविड 19 का द्वितीय टीका लेते हुए सभी को टीका लेने हेतु प्रेरित किया। मौके पर केयर के बीएम संजय कुमार, एएनएम प्रभा कुमारी, रंजीत कुमार, उत्पल भारद्वाज, राम कुमार ठाकुर, आंगनवाड़ी सेविका अन्नु प्रिया, मंजु कुमारी, आशा गीता देवी, ममता कुमारी, इन्दु देवी आदि थे। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

औसेफा के निदेशक देव कुमार ने कोविड-19 का लिया टीका

Image
  औसेफा के निदेशक देव कुमार ने कोविड-19 का लिया टीका  जनक्रांति कार्यालय संवाददाता रिपोर्ट      कोविड19 वैक्सीन का टीका लेते हुए औसैफा निदेशक देव कुमार  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 मई,2021)। गोल्फ फील्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय में औसेफा के निदेशक देव कुमार ने कोविड-19 का टीका लिया। उन्होंने करोना के बढ़ते कहर को देखते हुए आमलोगों से बढ़-चढ़ कर टीका लेने का अपील किया। साथ ही अपने समाज में भी लोगों को टिका लेने के लिए आमलोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। टीका लेने वाले में औसेफा के कोर्डिनेटर रामकुमार ठाकुर भी शामिल हैं। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।