औसेफा के निदेशक देव कुमार ने कोविड-19 का लिया टीका
औसेफा के निदेशक देव कुमार ने कोविड-19 का लिया टीका
जनक्रांति कार्यालय संवाददाता रिपोर्ट
कोविड19 वैक्सीन का टीका लेते हुए औसैफा निदेशक देव कुमार
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 मई,2021)। गोल्फ फील्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय में औसेफा के निदेशक देव कुमार ने कोविड-19 का टीका लिया। उन्होंने करोना के बढ़ते कहर को देखते हुए आमलोगों से बढ़-चढ़ कर टीका लेने का अपील किया। साथ ही अपने समाज में भी लोगों को टिका लेने के लिए आमलोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। टीका लेने वाले में औसेफा के कोर्डिनेटर रामकुमार ठाकुर भी शामिल हैं।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments