Posts

Showing posts with the label जनक्रांति

वारिसनगर थाना का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों

Image
  वारिसनगर थाना का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों जनक्रांति कार्यालय से स्टेट विधि ब्यूरो चीफ रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट  पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढ़िल्लों ने किया वारिसनगर थाने का कार्य संचिका का वार्षिक अवलोकन समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २५ अगस्त, २०२१)। समस्तीपुर जिला पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर जिले के हर एक थाने का वार्षिक निरीक्षण कर रहे हैं । वार्षिक निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों वारिसनगर थाने दिन के 12:30 बजे से लेकर संध्या 7:30 तक  वारिसनगर थाने में लंबित कांडों का बारी बारी से निरीक्षण करते हुए संबंधित अनुसंधानकर्ता को कांड के निष्पादन हेतु कई दिशा निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर मानवजीत सिंह ढ़िल्लों से जब संवाददाता की बात हुई तो उन्होंने बताया जितने भी पुराने कांड थाने में लंबित हैं । सभी का निष्पादन शीघ्र अतिशीघ्र करने का आदेश दिया है एवं कई अनुसंधानकर्ता को चेतावनी दी है की लंबित कांडों का न्यायालय में आरोप या अंतिम प्रपत्र समर्पित करे । वहीं थान

मैटरनिटी एंड चाइल्ड वेलफेयर सेंटर एमसीडब्ल्यू में फैली धांधलियों के खिलाफ सीक्रेट जांच क्यों नहीं जवाब दे : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Image
  मैटरनिटी एंड चाइल्ड वेलफेयर सेंटर एमसीडब्ल्यू में फैली धांधलियों के खिलाफ सीक्रेट जांच क्यों नहीं जवाब दे : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  मुहैया करवाएं जाने वाली सरकारी वस्तुओं की बिक्री करने का अधिकार किसने दिया : राजेश कुमार वर्मा   जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समाचार डेस्क/नई दिल्ली(जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 21 जुलाई 2021,)।  सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी में बताया गया मैटरनिटी एंड चाइल्ड वेलफेयर सेंटर एमसीडब्ल्यू कार्यालय के इंचार्ज की मिलिभगत से नई दिल्ली के सागरपुर क्षेत्र में चल रही धांधलियों का सिलसिला जोरों पर है जिसकी काली कमाई से वीर नगर में रहने वाली वर्षा गुप्ता नामक महिला ने आयकर संपत्तिकर चोरी से बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से प्रोपर्टी में अवैध निर्माण खड़ा कर दिया है उपरोक्त बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार सस्क्तत है अवैध निर्माणों पर डीएमसी एक्ट की कार्यवाही से उन्हें क्षतिग्रस्त करने की बजाए नगर निगम विभाग अपने फायदे के लिए अवैध निर्माणों की अनदेखी करने में लगा रहता है ।  सूत्रों ने बताया की उपरोक्त महिला वर्षा गुप्ता अपनी

👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन मंगलमय हो..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈

Image
  👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन मंगलमय हो..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈 जनक्रान्ति कार्यालय से ज्योतिष पंकज झा शास्त्री की ज्योतिषीय गणना पर आधारित उपरोक्त्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण। दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 मई, 2021 )। पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते हैं कि चंद्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार राशियों का संभावित बोलचाल आज के दिन क्या कहता है : ज्योतिष पंकज झा शास्त्री जी से जानिए आजका कैसा रहेगा आपका भविष्य ..✍️👉👇     👉🙏🏿🌹📖 मिथिला क्षेत्रीय पंचांग.. 📖🌹🙏🏿 तिथि :17 मई 2021, रोज : सोमवार। वैशाख मास, शुक्ल पक्ष। विक्रम संवत् 2078, शक संवत 1943, उत्तरायण, उत्तर गोल:, ग्रीष्म ऋतु, पश्चिम काल:, 🌹🌞🌹 पंचमी तिथि दि 07:24 तक, इसके उपरांत षष्ठी तिथि आरंभ। पुनर्वसु नक्षत्र दि 09:51 तक, उपरांत पुष्य नक्षत्र आरंभ। चंद्रमा कर्क राशि में अहोरात्र। सूर्योदय 05:20,सूर्यास्त 06:40, दिन का राहु काल - दि 06:59 से 08:40 तक,इ

ईद का दिन रोजेदारों और अपने बंदों को खुदा ए ताला ने इनाम की शक्ल में अता किया है : मो० सलामत हुसैन

Image
  ईद का दिन रोजेदारों और अपने बंदों को खुदा ए ताला ने इनाम की शक्ल में अता किया है : मो० सलामत हुसैन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट    रॉयल पैथ लैब के डायरेक्टर मोहम्मद सलामत हुसैन दिया ईद की मुबारकबाद समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 मई,2021 ) । रॉयल पैथ लैब के डायरेक्टर मोहम्मद सलामत हुसैन ने समस्तीपुर जिले वासियों को ईद उल फितर की बधाई दी । उन्होंने ने कहा कि ईद का दिन रोजेदारों और अपने बंदों को खुदा ए ताला ने इनाम की शक्ल में अता किया है कोरोना वायरस और सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए । सभी लोग ईद की  नमाज अपने अपने घर में पढ़े और  ईद की खुशियां सोशल डीस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाए और खुशी में दूसरों गरीब एवं असहाय लोगों को भी शामिल करे। मौके पर समाज सेवी मो दाऊद,मो सद्दाम हुसैन, मो शादाब हुसैन,मो सहनेबाज,मो सहबाज हुसैन, मो० सहवान हुसैन इत्यादि उपस्थित रहे । जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

घरेलू नुस्खा ब्यूटी टिप्स:- चेहरे के बालों को कैसे हटाएं.. How to remove facial hair.

Image
  घरेलू नुस्खा ब्यूटी टिप्स:- चेहरे के बालों को कैसे हटाएं.. How to remove facial hair. जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  ब्यूटीशियन दीपा सिन्हा                        ब्यूटिशियन दीपा सिन्हा की ब्यूटी टिप्स ब्यूटी डेस्क, (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय १० भी,२०२१ )। फेसिअल हेयर की परेशानी बहुत सी महिलाओ में होता है , जिससे छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू नुस्खे अपना सकते है । तो आइए जानते है इसे कैसे हटाते है । सामग्री.... ------------- बेसन 2 चम्मच हल्दी 1/4 चम्मच कच्चा दूध 2 चम्मच नारियल तेल 1 चम्मच मेथी पावडर 1/2 चम्मच सभी को मिला के पेस्ट तैयार कर ले और अपने पूरे फेस पर लगाये  15 मिनट के बाद हल्के हाथो से रगड़ के साफ कर ले । इसे आप सप्ताह में 2 बार करे इससे आपको जल्दी फायदा होगा । नोट- और भी ज्यादा ब्यूटी टिप्स जानने के लिए मेरे यूट्यूबचैनल Deepa's Corner को सब्सक्राइब करे धन्यवाद । जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

मास्क लगाकर मास्क बेच रहा छोटा बच्चा डिजिटल इंडिया की तस्वीर

Image
  मास्क लगाकर मास्क बेच रहा छोटा बच्चा डिजिटल इंडिया की तस्वीर   सरकारी घोषणा की उड़ी धज्जियाँ छोटा बच्चा पेट की आग बुझाने के लिए बेच रहा मास्क समाचार डेस्क, पटना-बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 मई,2021 ) । उक्त तस्वीर आज 05 मई 2021 की है, समय सुबह 11:30 बजे, स्थान : रामाशीष चौक बस पड़ाव, हाजीपुर  में ये बच्चा जिसकी उम्र 10 वर्ष या उससे नीचे की ही होगी, मास्क लगाकर मास्क बेच रहा था। मैं भी लगभग आधे घंटे से बस के इंतजार में था। बगल में कुर्सी पर तीन लोग (40- 55 आयु वर्ग के) बैठे थे, तीनों संभ्रात परिवार के खाते- पीते लोग थे और रसुखदार लग रहे थे। बगल में एक बेंच थी, जो खाली थी। वो बच्चा उस खाली बेंच पर बैठना चाहा, लेकिन संतुलन बिगड़ गया और टेबल सहित गिर गया। हालांकि उसे चोट नहीं आई, लेकिन तीनों व्यक्ति उसे अनाप- शनाप बोलने लगे। किसी ने कहा की देख कर नहीं चलते हो रे, तो किसी ने कहा की शराब पीकर आए हो क्या जी। ये दृश्य मुझे बहुत ही बुरा लगा। आखिर व्यक्ति का आचरण ऐसा कैसे हो सकता है? जब यही लोग अपने समाज में जाते होंगे तो बड़ी- बड़ी बातें करते हुए दूसरों को मानव धर्म निभा

👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन मंगलमय हो..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈

Image
  👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन मंगलमय हो..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈 जनक्रान्ति कार्यालय से ज्योतिष पंकज झा शास्त्री की ज्योतिषीय गणना पर आधारित उपरोक्त्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण। दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 मई, 2021 )। पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते हैं कि चंद्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार राशियों का संभावित बोलचाल आज के दिन क्या कहता है : ज्योतिष पंकज झा शास्त्री जी से जानिए आजका कैसा रहेगा आपका भविष्य ..✍️👉👇  👉🙏🏿🌹📖 मिथिला क्षेत्रीय पंचांग.. 📖🌹🙏🏿 तिथि : 06 मई 2021, रोज : गुरुवार। बैशाख मास, कृष्ण पक्ष। विक्रम संवत् 2078, शक संवत 1943, उत्तरायण, उत्तर गोल:, बसंत ऋतु, दक्षिणे काल:, 🌹🌞🌹 दशमी तिथि संध्या 05:01 तक, उपरांत एकादशी तिथि आरंभ। शतभिषा नक्षत्र दि 01:38 तक, उपरांत पूर्वाभाद्र पद नक्षत्र आरंभ। चंद्रमा कुंभ राशि में दि 08:25 तक, उपरांत मीन राशि में। सूर्योदय 05:26,सूर्यास्त 06:34, दिन का राहू क

👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन मंगलमय हो..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈

Image
  👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन मंगलमय हो..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈 जनक्रान्ति कार्यालय से ज्योतिष पंकज झा शास्त्री की ज्योतिषीय गणना पर आधारित उपरोक्त्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण। दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 मई, 2021 )। पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते हैं कि चंद्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार राशियों का संभावित बोलचाल आज के दिन क्या कहता है : ज्योतिष पंकज झा शास्त्री जी से जानिए आजका कैसा रहेगा आपका भविष्य ..✍️👉👇               👉🙏🏿🌹📖 मिथिला क्षेत्रीय पंचांग.. 📖🌹🙏🏿 तिथि : 01 मई2021, रोज: शनिवार। वैशाख मास, कृष्ण पक्ष। विक्रम संवत् 2078, शक संवत 1943, उत्तरायण,उत्तर गोल:, बसंत ऋतु, दक्षिणे काल:, 🌹🌞🌹 पंचमी तिथि रा 09:57 तक, उपरांत षष्ठी तिथि आरंभ। मूल नक्षत्र दि 03:16 तक, उपरान्त पूर्वाषाढा नक्षत्र। चंद्रमा धनु राशि में अहोरात्र। सूर्योदय 05:30,सूर्यास्त 06:30, दिन का राहु काल - प्रा 05:27 से 07:06 तक, इस

घरेलू नुस्खा ब्यूटी टिप्स : ओपन पोर्स के लिए घरेलू उपचार

Image
  घरेलू नुस्खा ब्यूटी टिप्स  :  ओपन पोर्स के लिए घरेलू उपचार  जनक्रांति कार्यालय से ब्यूटीशियन दीपा सिन्हा ब्यूटी डेस्क ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अप्रैल, 2021 ) ।  ओपन पोर्स के लिए घरेलू उपचार सामग्री  1 बड़ा चम्‍मच दही  1 बड़ा चम्मच बेसन 1 छोटा चम्‍मच शहद  विधि  सबसे पहले  अब एक बाउल में दही, बेसन  और शहद लें और एक स्‍मूद पेस्‍ट तैयार कर लें।  अब इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहने दें।  अब 5 मिनट चेहरे को अच्‍छे से स्‍क्रब करें और फिर चेहरे को पानी से वॉश कर लें।  ओपन पोर्स वाली त्‍वचा है तो न करें ये गलतियां  --------------------------------------------- ओपन पोर्स की समस्‍या है तो आपको कभी भी गरम पानी से चेहरे को नहीं धोना  करना चाहिए।  आप चेहरे को डीप क्‍लीन करने के लिए माइल्‍ड स्‍क्रब या फिर एलोवेरा जैल  में कॉफी पावडर मिला कर स्क्रब करे। या फिर बर्फ के क्यूब को मलमल के कपड़ो में लपेट का फेस पे रब करे इससे आपको ज्यादा फायदा होगा ‌। जनक्रांति बिहार कार्यालय से ब्यूटीशियन दीपा सिन्हा की ब्यूटी टिप्स प्रकाशक/ सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं...

Image
  हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं...      जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन बेव पोर्टल प्रकाशन परिवार की ओर से तमाम विश्ववासियों को संकट मोचन श्री हनुमान सभी के कष्टों को दुर कर आरोग्यता का आशीर्वाद दें और इस महामारी से लड़ने के लिए देशवासियों को शक्ति प्रदान करें..इसी आशा और विश्वास के साथ  प्रभू श्री हनुमान जी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई...🌹🙏🏿👈✍️ राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक/सम्पादक जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन ( बेव ) प्रधान कार्यालय समस्तीपुर, बिहार (848101) सम्पर्क नं०/वाट्सएप :- 8804781897, 7545851644

गैरमजरूआ आम जमीन में जबरदस्ती घर बनाने पर रोक लगाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा को ग्रामीण ने दिया आवेदन

Image
  गैरमजरूआ आम जमीन में जबरदस्ती घर बनाने पर रोक लगाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा को ग्रामीण ने दिया आवेदन  जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपीन कुमार यादव की रिपोर्ट                                             आवेदक रणवीर कुमार  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 अप्रैल, 2021 ) ।  समस्तीपुर जिले के रणवीर कुमार दुधपुरा निवासी ने गैरमजरूआ आम जमीन में जबरदस्ती घर बनाने पर रोक लगाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा को दिया आवेदन । उपरोक्त आवेदन में प्रार्थी ने कहा है की  रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत हसनपुर प्रखंड के दूधपुरा  पंचायत के  वार्ड नंबर 07 में  गैरमजरूआ जमीन करीब 11 कट्ठा 15 धुर परती जमीन है । उक्त जमीन पर आंगनबाड़ी केंद्र बनवाने के लिए स्थानीय लोगों ने जमीन को चयनित किया है । लेकिन गांव के ही राजकुमार दास उक्त भूमि पर जबरन घर बना रहा है । उक्त जमीन का खाता नंबर 385, पुराना खाता नंबर 666, खेसरा नंबर 786 पुराना, खेसरा नया 1153, रकबा 11 कट्ठा 05 धूर जमीन बताया जा रहा है । इसकी  जानकारी ग्रामीणों ने  पूर्व में अंचलाधिकारी हसनपुर को आवेदन के

डेयरी द्वारा किसानों के बीच किया गया बोनस का वितरण

Image
  डेयरी द्वारा किसानों के बीच किया गया बोनस का वितरण जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट बरौनी दुग्ध उत्पादक संघ द्वारा डेयरी उत्पाद किसानों के बीच बोनस वितरण कार्यक्रम किया गया आयोजित   खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 मार्च, 2021 )। खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड के छोटी सिमराहा ग्राम में दूध डेयरी बोनस जो किसान के विकास के लिए वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे किसानों को सम्मानित किया गया । उक्त मौके पर सिमराहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शशि कुमार उपास्थि हुए और दूध डेयरी बरौनी के md साहब भी पधारे । मौके पर सैकड़ों महिला पुरुष किसान उपस्थित थे । जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

महाशिवरात्रि पर्व विशेष...... भगवान शिव को किस चीज का रस ( द्वव्य ) चढ़ाने से क्या फायदा मिलता हैं....

Image
महाशिवरात्रि पर्व विशेष...... भगवान शिव को किस चीज का रस ( द्वव्य ) चढ़ाने से क्या फायदा मिलता हैं.... अध्यात्म डेस्क ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 मार्च, 2021 ) । भगवान शिव बहुत भोले हैं, यदि कोई भक्त सच्ची श्रद्धा से उन्हें सिर्फ एक लोटा पानी भी अर्पित करे तो भी वे प्रसन्न हो जाते हैं। इसीलिए उन्हें भोलेनाथ भी कहा जाता है। महाशिवरात्रि (11 मार्च, गुरुवार) पर शिव भक्त भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए अनेक उपाय करते हैं। कुछ ऐसे ही छोटे और अचूक उपायों के बारे शिवपुराण में भी लिखा है। ये उपाय इतने सरल हैं कि इन्हें बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है। हर समस्या के समाधान के लिए शिवपुराण में एक अलग उपाय बताया गया है। ये उपाय इस प्रकार हैं- महाशिवरात्रि पर करें ये आसान उपाय, प्रसन्न होंगे भोलेनाथ शिवपुराण के अनुसार, जानिए भगवान शिव को कौन सा रस (द्रव्य) चढ़ाने से क्या फल मिलता है-👇 01. बुखार होने पर भगवान शिव को जल चढ़ाने से शीघ्र लाभ मिलता है। सुख व संतान की वृद्धि के लिए भी जल द्वारा शिव की पूजा उत्तम बताई गई है। 02. तेज दिमाग के लिए शक्कर मिला दूध भगवान शिव को च

माघ पूर्णिमा पर विशेष...... पौराणिक आध्यात्मिक एवं ज्योतिषीय महत्व के साथ जाने क्या है माघ माह की पूर्णिमा का महत्व

Image
  माघ पूर्णिमा पर विशेष...... पौराणिक आध्यात्मिक एवं ज्योतिषीय महत्व के साथ जाने क्या है माघ माह की पूर्णिमा का महत्व जनक्रान्ति कार्यालय से रविशराय गौड़ ज्योतिर्विद अध्यात्मचिन्तक की अध्यात्मिक विचार समस्तीपुर, बिहार ( समाचार डेस्क ) । जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 फरवरी,2021)। सनातन वैदिक हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस तिथि के स्वामी स्वयं चंद्रदेव हैं। इस तिथि को चंद्रमा संपूर्ण होता है। पूर्णिमा के दिन सूर्य और चंद्रमा समसप्तक है। माघ पूर्णिमा के दिन नौ ग्रहों की कृपा को आसानी से पाया जा सकता है। इस दिन स्नान, दान व ध्यान विशेष फलदायी होता है। माघ पूर्णिमा पर ग्रहों के दिन किया गया दान विशेष फलदायी होता है। इस साल माघ पूर्णिमा 27 फरवरी 2021 (शनिवार) है। माघ पूर्णिमा शुभ मुहूर्त- माघ पूर्णिमा आरंभ- 26 फरवरी 2021 दिन शुक्रवार को शाम 03 बजकर 49 मिनट से। माघ पूर्णिमा समाप्त- 27 फरवरी 2021 दिन शनिवार दोपहर 01 बजकर 46 मिनट पर। सनातन वैदिक हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस तिथि के स्वामी स्वयं चंद्रदेव हैं। इस

आजकी बात आपके और जनक्रांति के साथ

Image
            आजकी बात आपके और जनक्रांति के साथ  जनक्रान्ति कार्यालय से नागेंद्र कुमार सिन्हा  पटना/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 फरवरी, 2021 ) ।        ।। ॐ गं गणपतये नमः।। ॐ महाशिवाय सोमाय नम:॥          ।।ॐ यमाय धर्मराजाय श्री चित्रगुप्ताय वै नमो नमः।।               🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻 प्रिय साथियो।  🌹राम-राम🌹 , 🌻सादर नमस्ते।🌻  ।। आज की बात आपके और जनक्रांति के साथ ।। आज की बात आपके और जनक्रांति के साथ में आप सभी साथीयों का दिनांक 08 फरवरी, 2021 रोज सोमवार की प्रातःकी बेला में हार्दिक वंदन - अभिनन्दन है। 🌻💐🌹🌲🌱🌸🌲🌹💐💐🌻 आज की बात आपके और जनक्रान्ति के साथ अंक में है । A. कुछ रोचक समाचार B.आज के दिन जन्में मद्रास बोर्ड के अतिरिक्त सचिव व विजयनगरम स्टेट के ट्रस्टी वी.टी.कृष्णमाचारी का जीवन परिचय..।  C. आज के दिन   की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ D. आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण व्यक्तित्व E. आज के दिन निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व। F आज का दिवस का नाम । 🌻💐🌲🌸🌲🌹💐💐🌻  (A) कुछ रोचक समाचार(संक्षिप्त) 👉(A/1) सरकारी बैंक ने ग्राहकों को किय

सिंघिया में प्रेम प्रसंग मे युवक की मर्डर चार युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार मामले का हुआ उद्दभेदन

Image
  सिंघिया में प्रेम प्रसंग मे युवक की मर्डर  चार युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार मामले का हुआ उद्दभेदन   जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट    गिरफ्तार अपराधी को लेकर प्रेस वार्ता किया आयोजित  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 फरवरी, 2021 ) । समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाने के लगमा ग्राम में 27 जनवरी की रात्री में चन्दन कुमार सिंह को गला रेतकर की गई हत्या के मामले की खुलासा की गई । जिसमें  रोसड़ा के अनुमंडल  पुलिस पदाधिकारी एस अख्तर ने रविवार की दोपहर में  प्रेस वार्ता के क्रम में बताया कि चन्दन की हत्या के मामले में उसकी भाभी शिखा कुमारी ने थाने में अज्ञात अपराधी के विरुद्ध केस की गई । जिसमें वैज्ञानिक अनुसंधान द्वारा उक्त आशय के मामले में बरामदगी तथा स्वीकारात्मक बयान के आधार पर राजीव कुमार सिंह पिता नंदन कुमार सिंह उर्फ नवल सिंह रोशन सिंह पिता आरती प्रसाद सिंह दीपक कुमार सिंह पिता आरती प्रसाद सिंह सुमन कुमार सिंह पिता त्रिभुवन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । राजीव कुमार सिंह से खून के छींटे लगे जैकेट एवं कांड में प्रय

जीवन प्रसंग.. #विकास_ने_बढ़ाया_वशिष्ठ_का_वैभव #शुक्रिया_वशिष्ठ

Image
  जीवन प्रसंग.. # विकास_ने_बढ़ाया_वशिष्ठ_का_वैभव #शुक्रिया_वशिष्ठ जनक्रान्ति कार्यालय से अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट  पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जनवरी,2021 ) ।  बिहार सरकार गृह विभाग में विशेष सचिव वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने बढ़ाया महान गणितज्ञ पद्मश्री स्वर्गीय डॉक्टर वशिष्ठ नारायण सिंह का वैभव। पटना के आशियाना नगर राम नगरी मोड़ के पास अवस्थित शुक्रिया वशिष्ठ संस्थान में पहुंचे क्लास लेने । 15 अगस्त 2019 को महान गणितज्ञ डॉक्टर वशिष्ठ नारायण सिंह ने रखी थी शुक्रिया वशिष्ठ की नींव बिहार के 40 निर्धन सह मेधावी छात्र छात्राओं को इस संस्थान के द्वारा दी जा रही है, नि:शुल्क मेडिकल व इंजीनियरिंग कोचिंग की सुविधा। पटना ग्रीन हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और बिहार यूथ बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार सिंह बबलू ने उठाया है संस्थान का आर्थिक भार। 20 फरवरी 2020 को पटना के तत्कालीन जिलाधिकारी कुमार रवि व आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने किया था । संस्थान का विधिवत शुभारंभ उसी समय विकास वैभव ने वादा किया था कि वह इस संस्थान में क्लास लेने

72वें गणतंत्र दिवस सोल्लास मनाया गया

Image
  72वें गणतंत्र दिवस सोल्लास मनाया गया जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट    झंडारोहण के बाद समारोह को संवोधित करते अतिथि समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 जनवरी, 2021)। 72 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रोसरा अनुमंडल के भिरहा गांव के टैलेंट मेकर कोचिंग सेंटर परिसर भिरहा में झंडोत्तोलन का आयोजन किया गया । झंडोत्तोलन में टैलेंट मेकर कोचिंग सेंटर के निर्देशक राजा बाबू ने मुख्य अतिथि के रूप में समस्तीपुर युवा राजद जिला सचिव टुनटुन कुमार,पूर्व मुखिया लालटून पासवान मौजूद थे । वही गण्यमान्य शिक्षक कोमल कुमार, मोहम्मद रशीद एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।  जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

कैमूर की मॉं मुंडेश्वरी धाम देश के 51 शक्तिपीठों में से एक मॉं मुंडेश्वरी मन्दिर

Image
कैमूर की मॉं मुंडेश्वरी धाम देश के 51 शक्तिपीठों में से एक मॉं मुंडेश्वरी मन्दिर   जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  कैमूर/भभूआ,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 जनवरी, 2021 ) । मॉं मुंडेश्वरी धाम की मंदिर को जब औरंगजेब नहीं तुड़वा सका था । इस मंदिर, रक्तहीन बलि है विशेषता।  कैमूर जिले के भगवानपुर में पवरा पहाड़ी पर अवस्थित मां मुंडेश्वरी का मंदिर अतिप्राचीन है। इसे देश के 51 शक्तिपीठों में गिनती किया जाता है। जिले के भगवानपुर प्रखंड के पवरा पहाड़ी पर स्थित मां मुंडेश्वरी मंदिर में पूजा आदिकाल से होती आ रही है। रक्तविहीन बलि यहां की विशेषता है। कहते हैं कि मुगलकाल में बादशाह औरंगजेब द्वारा इस मंदिर को तोड़ने की कोशिश विफल रही थी। इस मंदिर को दुनिया का सबसे पुराना कार्यात्मक मंदिर माना जाता है, क्योंकि यहां बिना रुके सारे अनुष्ठान पूरे होते हैं। वैसे तो पूरे वर्ष मां मुंडेश्वरी की पूजा-अर्चना होती है, लेकिन शारदीय व वासंतिक नवरात्र में मां मुंडेश्वरी की पूजा विधिवत तरीके से की जाती है। नौ दिन कलश स्थापना कर पूरे अनुष्ठान के साथ पूजा होती है। इस दौरान अष्टमी की रात में निशा