वारिसनगर थाना का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों

 वारिसनगर थाना का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों

जनक्रांति कार्यालय से स्टेट विधि ब्यूरो चीफ रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट 

पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढ़िल्लों ने किया वारिसनगर थाने का कार्य संचिका का वार्षिक अवलोकन

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २५ अगस्त, २०२१)। समस्तीपुर जिला पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर जिले के हर एक थाने का वार्षिक निरीक्षण कर रहे हैं । वार्षिक निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों वारिसनगर थाने दिन के 12:30 बजे से लेकर संध्या 7:30 तक  वारिसनगर थाने में लंबित कांडों का बारी बारी से निरीक्षण करते हुए संबंधित अनुसंधानकर्ता को कांड के निष्पादन हेतु कई दिशा निर्देश दिए ।

पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर मानवजीत सिंह ढ़िल्लों से जब संवाददाता की बात हुई तो उन्होंने बताया जितने भी पुराने कांड थाने में लंबित हैं । सभी का निष्पादन शीघ्र अतिशीघ्र करने का आदेश दिया है एवं कई अनुसंधानकर्ता को चेतावनी दी है की लंबित कांडों का न्यायालय में आरोप या अंतिम प्रपत्र समर्पित करे । वहीं थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय बारी-बारी से सभी पुराने और नए केसों का निरीक्षण किए और कुछ केसों में अनुसंधानकर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं । समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक के वारिसनगर थाने का निरीक्षण के दौरान वारिस नगर थाने में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, आलोक, नागेश्वर शर्मा, राजीव रंजन, विजय शर्मा, सूरज नारायण झा, संजय सिंह, जनार्दन पासवान, इंद्रजीत पांडे आदि उपस्थित थे । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से स्टेट विधि चीफ ब्यूरो रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments