Posts

Showing posts with the label स्वागत

डॉ० मदन मोहन झा का कुशेश्वर स्थान आगमन पर NSUI ने किया भव्य स्वागत

Image
  डॉ० मदन मोहन झा का कुशेश्वर स्थान आगमन पर NSUI ने किया भव्य स्वागत  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  एन.एस.यू.आई प्रदेश अध्यक्ष डॉ० मदन मोहन झा का कार्यकर्ताओं ने किया फुल माला से भव्य स्वागत दरभंगा, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 अगस्त,2021 ) । डॉ० मदन मोहन झा का कुशेश्वर स्थान आगमन पर NSUI ने किया भव्य स्वागत । मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि एन.एस.यू.आई प्रखड अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ० मदन मोहन झा का कुशेश्वर स्थान में भव्य स्वागत किया गया है । निवर्तमान जिलाध्यक्ष व बिहार अमीन संघ का प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा डॉ० मदन मोहन झा हमारे गुरुदेव है और हमारे जन्मभूमि कुशेश्वर स्थान आए उनका सम्मान मेरे लिए गौरव की बात है । कुशेश्वर स्थान डॉ० मदन मोहन झा के कण कण में बसा हुआ है । वहीं दिलखुश ने कहा की डॉ० मदन मोहन झा युवाओंं के दिल पर राज करते हैं । ऐ सदैव कुशेश्वर स्थान के बेटाओंं को आगे बढ़ाने का काम करते हैं । NSUI के साथियों के लिए सदैव पिता के रूप में खडे़ रहते हैं  वेबोलते हैं NSUI मेरा राजनीतिक घर है । हमलोगो

रोषड़ा थाना के वर्तमान थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय का हुआ समस्तीपुर नगर थानाध्यक्ष के पद पर तबादला

Image
रोषड़ा थाना के वर्तमान थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय का हुआ समस्तीपुर नगर थानाध्यक्ष के पद पर तबादला जनक्रान्ति कार्यालय से नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट  पाग माला शॉल से सम्मानित कर दिया गया रोषड़ा थानाध्यक्ष को भावभीनी विदाई रोसरा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 अक्टूबर, 2020 ) ।  रोषड़ा थाना के वर्तमान थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय का हुआ समस्तीपुर नगर थानाध्यक्ष के पद पर तबादला । बताते हैं कि वर्तमान  रोसरा थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय का तबादला समस्तीपुर टाउन थानाध्यक्ष पद पर हुआ है । उनके तबादलेे पर शुक्रवार को पुलिसकर्मियों के द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी ।  मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग- चादर एवं माला भेंटकर सम्मानित किया गया! उनके मात्र एक महीने के कार्यकाल की लोगों ने भुरी भुरी प्रशंसा की और कहा कि उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला! उक्त मौके पर हारुन राशीद खांन, अविनाश कुमार, एसआई राजीव रंजन समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे ! वहीं समस्तीपुर नगर के वर्तमान थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद क़ रोसरा के नये थानाध्यक्ष पदस्थापित किया गया है !  समस्तीपुर प्रधान कार

समस्तीपुर जिला के जिलाधिकारी ने ताजपुर प्रखंड के कृषि समन्वयक को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित

Image
  समस्तीपुर जिला के जिलाधिकारी ने ताजपुर प्रखंड के कृषि समन्वयक को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित जनक्रान्ति कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट  “हर खेत को पानी” योजना में उत्कृष्ट कार्ये करने वाले कृषि समन्वयक को जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर किया सम्मानित ।  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अगस्त, 2020 ) । “हर खेत को पानी” योजना में उत्कृष्ट कार्ये करने वाले कृषि समन्वयक को जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। जिसमे ताजपुर प्रखंड के कृषि समन्वयक पंकज कुमार, खानपुर के कृषि समन्वयक नीरज कुमार, कल्याणपुर के कृषि समन्वयक कुमारी पुष्पा रानी, पूसा के कृषि समन्वयक शशि लाल वर्मा, संजय कुमार राय, बिथान के दीपक कुमार, मोरवा के मुकेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, खानपुर के शैलेन्द्र सिंह ,वारिसनगर के अजय कुमार मिश्रा एवं खानपुर के किसान सलाहकार श्याम कुमार साह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने “हर खेत को पानी” योजना का सर्वेक्षण कार्ये

उप विकास आयुक्त डॉ वरुण कुमार मिश्रा जी का स्थानांतरण समस्तीपुर के जिला सूचना प्रौद्योगिकी पदाधिकारी श्री मनीष कृष्ण जी ने स्मृति चिन्ह देकर समस्त समस्तीपुर जिले की ओर से विदाई दी।

Image
  उप विकास आयुक्त  डॉ वरुण कुमार मिश्रा जी का स्थानांतरण समस्तीपुर के जिला सूचना प्रौद्योगिकी पदाधिकारी श्री मनीष कृष्ण जी ने स्मृति चिन्ह देकर समस्त समस्तीपुर जिले की ओर से विदाई दी। समस्तीपुर के जिला सूचना प्रौद्योगिकी पदाधिकारी श्री मनीष कृष्ण जी ने स्मृति चिन्ह देकर समस्त समस्तीपुर जिले की ओर से विदाई दी जनक्रान्ति कार्यालय समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त,2020 ) । समस्तीपुर के ओजस्वी एवं निष्पक्ष उप विकास आयुक्त  डॉ वरुण कुमार मिश्रा जी का स्थानांतरण हो गया।  उनके ऐतिहासिक कार्यकाल के सम्मान स्वरूप, बी-टीम के संयोजन में डॉ वी के मिश्रा फाउंडेशन के अध्यक्ष वरुणेश विजय, यशिका एजुकेशन के निदेशक श्री चंदन ठाकुर, सेवानिवृत्त प्रोफेसर मदन मोहन ठाकुर,  प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र के सचिव प्रखर समाजसेवी श्री संजय कुमार बबलू एवं समस्तीपुर के जिला सूचना प्रौद्योगिकी पदाधिकारी श्री मनीष कृष्ण जी ने स्मृति चिन्ह देकर समस्त समस्तीपुर जिले की ओर से विदाई दी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री वरुण मिश्रा ने कहा हम समस्तीपुर जिले से जरूर जा रहे हैं लेकिन समस्ती

नाव दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करते हुऐ सलहा चंदन पंचायत के भटगांव ग्राम के बाढ़ पीड़ितों से मिलकर जायजा लिया स्थानीय विधायक ने

Image
  नाव दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करते हुऐ सलहा चंदन पंचायत के भटगांव ग्राम के बाढ़ पीड़ितों से मिलकर जायजा लिया स्थानीय विधायक ने                  नाव दुर्घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय विधायक समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 अगस्त, 2020 ) । नाव दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करते हुऐ सलहा चंदन पंचायत के भटगांव ग्राम के बाढ़ पीड़ितों से मिलकर जायजा लिया स्थानीय विधायक ने।  मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के रोषड़ा अनुमंडल अंतर्गत रोसरा अनुमंडल के बिथान प्रखंड के दर्जिया फुहिया बांध के समीप शनिवार की दोपहर नाव हादसा हो गया नाव में 12 से 14 लोग सवार थे अधिकांश ने तैरकर अपनी  बचाई जान 3 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है लापता लोगों की तलाश की जा रही है एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है । बताया जा रहा है कि निजी नाव के सहारे लोगों को नदी पार कराया जा रहा था उसी दौरान अचानक बीच धार में नाव पलट गई मौके पर रोसरा डीएसपी शहरियार अख्तर बिथान थाना प्रभारी संतोष कुमार समेत एनडीआरएफ टीम के क

जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image
  अनिल कुमार यादव  Anti corruption for  अध्यक्ष  के तरफ से  20- 8-2020 मेरे प्रिय धीरज जी को जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई हो माता पिता का आशीर्वाद सदा आप पर बना रहे  मेरे से यही कामना है तुम जियो हजारों साल दिन गुजर गए साल गुजर गए कभी ना पूछे ऐसा दिन कभी ना हो  मेरे प्रिय धीरज कुमार साला जी  खुश रहो हजारों साल

उत्क्रमित मध्य विधालय परसा के शिक्षकों द्वारा कक्षा 01 से लेकर पांचवें वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच पोषाहार रुपेण 08 किलो चावल एंव ६ठा वर्ग से लेकर 08 वर्ग तक के बच्चों के बीच 12 किलो चावल किया गया वितरण

Image
  उत्क्रमित मध्य विधालय परसा के शिक्षकों द्वारा कक्षा 01 से लेकर पांचवें वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच पोषाहार रुपेण 08 किलो चावल एंव ६ठा वर्ग से लेकर 08 वर्ग तक के बच्चों के बीच 12 किलो चावल किया गया वितरण  शिवाजीनगर से हमारे संवाददाता पुनीत मंडल की रिपोर्ट   उत्क्रमित मध्य विधालय परसा के छात्र-छात्रों के बीच राहत शिवाजीनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 अगस्त, 2020 ) । उत्क्रमित मध्य विधालय परसा के शिक्षकों द्वारा कक्षा 01 से लेकर पांचवें वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच पोषाहार रुपेण 08 किलो चावल एंव ६ठा वर्ग से लेकर 08 वर्ग तक के बच्चों के बीच 12 किलो चावल किया गया वितरण । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है की समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर प्रखंड के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसा स्कूल पर आज चावल वितरण किया गया । जिसमें पहला वर्ग से लेकर पांचवा वर्ग तक के छात्र-छात्राओं को 08 किलो चावल दिया गया । वहींं छठा वर्ग से लेकर आठवां वर्ग तक के छात्र छात्राओं को 12 केजी चावल बांटा गया है । बताया जाता है कि हेड मास्टर बिंदेश्वर प्रसाद सिंह, सहा

रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष बने जगमोहन राम

Image
          रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष बने जगमोहन राम रालोसपा जिलाध्यक्ष अंनत कुशवाहा द्वारा मनोनयन पत्र देकर नवमनोनीत प्रखंड अध्यक्ष को किया गया सम्मानित जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 अगस्त, 2020 ) । राष्ट्रीय लोक समता पार्टी समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने वारिसनगर प्रखंड अध्यक्ष के पद पर जगमोहन राम जी को मनोनीत किया गया है। आशा कि गई की इनके नेत्रृत्व में प्रखंड कमिटी का विस्तार पंचायत व वुथ स्तर तक किया जायेगा। पार्टी के नीति और सिद्धान्तों को जन-जन तक पहुचायेंंगे। उक्त मौके पर नवमनोनीत प्रखंड अध्यक्ष को बधाई नागेश्वर राय सरपंच धनहर पंचायत, राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष समस्तीपुर आदित्य कुमार ठाकुर, कुन्दन कुशवाहा, रामगुलाम महतो, मो0 चॉद, अवधेश प्रसाद राय, पवन कुमार राय, रंजना कुमारी, नविन कुमार शर्मा, विलट राम, उपेंद्र राम, जवाहर सहनी, बबलू कुमार, मिथिलेश कुमार, रामकुमार चन्देश्वर राय, रामदेव महतो, विनोद रजक, तिलकेश

राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन की शिलान्यास होने की खूशी में लोगों ने घरों एंव मंदिरों में पंच देवता के लिए पांच दीये जलाकर मनाई खुशियां

Image
राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन की शिलान्यास होने की खूशी में लोगों ने घरों एंव मंदिरों में पंच देवता के लिए पांच दीये जलाकर मनाई खुशियां समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट भाजपा नेता ब्रजभूषण यादव द्वारा सोनसा शिवमंदिर में दीया जलाया गया समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अगस्त, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के ग्रामीण इलाकों सहित शहरी इलाकों में आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन की शिलान्यास होने की खूशी मेेंं लोगों ने घरों एंव मंदिरों में पंच देवता के लिए पांच दीये जलाकर मनाई खुशियां । बताया जाता है कि भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में हुऐ मंदिर निर्माण शिलान्यास की खुशियां ! सिंघिया प्रखण्ड के बि0 डीहा पंचायत के अन्तर्गत ग्राम सोनसा के शिव मंदिर के कपाट के अन्दर दीप प्रज्वलित कर भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रज भूषण यादव जी के नेतृत्व में मनाया गया। उक्त मौके पर पंकज कुमार यादव , राम शोभीत यादव , विश्वनाथ यादव , लालो यादव , प्रमोद पूर्वे , प्रमोद चौपाल , सोनू कुमार महतो , दीपक साहू , एवं कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। समस्तीपुर

मोरवा प्रखंड के नव मनोनीत बीडीओ अजय कुमार दास ने किया पदभार ग्रहण, स्थानीय मुखिया एंव पंचायत के जनप्रतिनिधि इत्यादि ने किया पाग -माला-शॉल से सम्मानित

Image
मोरवा प्रखंड के नव मनोनीत बीडीओ अजय कुमार दास ने किया पदभार ग्रहण स्थानीय मुखिया एंव पंचायत के जनप्रतिनिधि इत्यादि ने किया पाग -माला-शॉल से सम्मानित जनक्रान्ति कार्यालय संवाददाता नवपदस्थापित वीडियो अजय कुमार दास ने पदभार ग्रहण करते हुऐ कहां की पूर्व विडियों द्वारा छोड़े गये अधूरे कार्य को सर्वप्रथम पूरा किया जाऐगा । मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 July,2020 ) ! मोरवा प्रखंड के नव मनोनीत बीडीओ अजय कुमार दास ने किया पदभार ग्रहण ! मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि नए वीडियो अजय कुमार दास ने पूर्व बीडीओ शिवशंकर राय से पदभार ग्रहण करते हुए अपने पूर्व के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा विकास की खींची गई रेखा को और भी आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। निवर्तमान बीडीओ शिवशंकर राय ने अपने स्थानांतरण के अवसर पर आयोजित विदाई समारोह एवं नए बीडीओ के स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं।     नव पदस्थापित वीडियो पदभार ग्रहण समारोह  अपने कार्यकाल में जनप्रतिनिधियों के अपार सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्होंने यह भी बातें कहीं कि जनप्रत

कोरोना कर्मवीर योद्धा सम्मान पत्र किया जा रहा ऑनलाइन वितरण

Image
कोरोना कर्मवीर योद्धा सम्मान पत्र किया जा रहा ऑनलाइन वितरण  कटिहार जिलासंवाददाता जगन्नाथ दास की रिपोर्ट                                         Chetan veyash एक्सपर्ट ग्रुप द्वारा प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक्सपर्ट न्यूज़ 79 चेन्नल द्वारा "प्रतिभा मंच लाइव 2020 ( TALENT PLATFORM LIVE :  2020)" ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय कटिहार, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई,2020 ) । कोरोना महामारी के बीच अपनी जान जोखिम में डाल कर देश के लिए ढाल बन कर खड़े रहने वाले कोरोना वॉरियर्स के के हौसलों को बढ़ाने के साथ उनका सम्मान करने के लिए अब तक 5100 से ज्यादा "कोरोना कर्मवीर योद्धा सम्मान पत्र" ऑनलाइन वितरण कर चुके है ओर अभी भी कोरोना वॉरियर्स ऑनलाइन सम्मान पत्र वितरण जारी है । इसी बीच अब एक्सपर्ट ग्रुप द्वारा प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक्सपर्ट न्यूज़ 79 चेन्नल द्वारा "प्रतिभा मंच लाइव 2020 ( TALENT PLATFORM LIVE :  2020)" ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया है । इस कार्यक्रम का आयोजन एक्सपर्ट न्

राम जयपाल कॉलेज छपरा के छात्र संघ अध्यक्ष राजेश रंजन कुमार ने थामा 'आप' की छात्र विंग सीवाईएसएस का दामन

Image
राम जयपाल कॉलेज छपरा के छात्र संघ अध्यक्ष राजेश रंजन कुमार ने थामा 'आप' की छात्र विंग सीवाईएसएस का दामन राजेश रंजन जी का सीवाईएसएस से जुड़ना जेपी विश्वविद्यालय के छात्र राजनीति के लिए शुभ संकेत : हिमांशु @Samastipur office Report Patna,Bihar ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जुलाई,2020 ) । बिहार भर में अपनी पकड़ मज़बूत करने में जुटी आम आदमी पार्टी को एक और बड़ी कामयाबी मिली है । जेपी विश्वविद्यालय के सचिव पद के पुर्व प्रत्याशी व राम जयपाल कॉलेज छपरा के छात्र संघ अध्यक्ष राजेश रंजन ने 'आप' की छात्र विंग "छात्र युवा संघर्ष समिति" (सीवाईएसएस) का दामन थाम लिया है ।  राजेश रंजन का संगठन में स्वागत करते हुए सीवाईएसएस के राज्य संरक्षक व पटना विश्वविद्यालय के छात्र नेता हिमांशु सिंह ने कहा है कि ऐसे समय में जब छात्र राजनीति को कुछ छात्र संगठनों ने गुंडागर्दी का अखाड़ा बना रखा है।  तब समाजवादी व जनवादी विचार धारा में विश्वास रखने वाले छात्र नेता सीवाईएसएस के बैनर तले गोलबंद हो रहे हैं, इसका प्रभाव आने वाले विधानसभा चुनाव पर भी गहरा पड़ने वाला है.

बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र तीस हजारी ने 93 प्रतिशत अंक लाकर समस्तीपुर जिले का बढ़ाया मान

Image
बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र तीस हजारी ने 93 प्रतिशत अंक लाकर समस्तीपुर जिले का बढ़ाया मान  विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी, अधिवक्ता समस्तीपुर की रिपोर्ट  तीस हजारी द्वारा सीबीएसई में 92% अंक लाने पर परिवार में खुशी का बना माहौल  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 जुलाई,2020 ) । बिहार सरकार के योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र तीस हजारी ने 12वीं सीबीएसई की परीक्षा में 92% अंक प्राप्त कर समस्तीपुर जिले का मान बढ़ाया है । अब वे छात्र भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं । मंत्री पुत्र के उच्चतम अंक प्राप्त कर कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों में हर्ष जताया है हर्ष जताने वाले में पूर्व प्रमुख मो० इस्तिखार , मो० महबूब आलम, प्रखंड युवा जिला अध्यक्ष प्रोफेसर ललितेश्वर प्रसाद , प्रोफ़ेसर युगल किशोर झा,  मां संध्या हजारी ,राजकुमार सिंह, भोला सिंह, पंचायत समिति मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, कन्हैया, राजेश श्रीवास्तव, विष्णु पासवान, अमित कुमार यादव, लाल बाबा रामदेव, मुखिया रवि शंकर सिंह, मुखिया राम विनोद ठाकुर