रोषड़ा थाना के वर्तमान थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय का हुआ समस्तीपुर नगर थानाध्यक्ष के पद पर तबादला

रोषड़ा थाना के वर्तमान थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय का हुआ समस्तीपुर नगर थानाध्यक्ष के पद पर तबादला

जनक्रान्ति कार्यालय से नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट 

पाग माला शॉल से सम्मानित कर दिया गया रोषड़ा थानाध्यक्ष को भावभीनी विदाई

रोसरा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 अक्टूबर, 2020 ) । रोषड़ा थाना के वर्तमान थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय का हुआ समस्तीपुर नगर थानाध्यक्ष के पद पर तबादला । बताते हैं कि वर्तमान रोसरा थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय का तबादला समस्तीपुर टाउन थानाध्यक्ष पद पर हुआ है । उनके तबादलेे पर शुक्रवार को पुलिसकर्मियों के द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी । मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग- चादर एवं माला भेंटकर सम्मानित किया गया! उनके मात्र एक महीने के कार्यकाल की लोगों ने भुरी भुरी प्रशंसा की और कहा कि उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला! उक्त मौके पर हारुन राशीद खांन, अविनाश कुमार, एसआई राजीव रंजन समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे ! वहीं समस्तीपुर नगर के वर्तमान थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद क़ रोसरा के नये थानाध्यक्ष पदस्थापित किया गया है ! 

समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से आमिर खान की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments