Posts

Showing posts with the label #किसानों की बदतर स्थिति

खेतों में लगी धान के फसल बरसात के पानी के जमाव के कारण हुआ बर्बाद किसान हुऐ तबाह....

Image
  खेतों में लगी धान के फसल बरसात के पानी के जमाव के कारण हुआ बर्बाद किसान हुऐ तबाह.... जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  बरसात के पानी की जल जमाव की बढ़ी अधिकता के कारण किसान हुऐ मर्माहत ..जिला प्रशासन बना मुकदर्शक... समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अक्टूबर, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दो दिनों से मुसलाधार बारिश होने के कारण किसान पहले से ही जल जमाव से परेशान थे । वहीं इस पानी ने कमर ही तोड़कर रख दिया है । मिली जानकारी के अनुसार विभूतिपुर प्रखंड के महथी उत्तर पंचायत के सोनवार चक गाँव के सैकड़ों एकड़ खेत में लगी धान का फसल खराब हो गया है । किसान मायुस व मर्माहत से हो गए है। सोनवार चक निवासी ओम प्रकश झा, जय जय राम झा, प्रणव कुमार झा, महेश झा,नरेश झा , गणेश झा, ललन सिंह , बिरजू महतो, रामकिशुन साह, कुलदीप झा एवं अन्य सोनवारचक ग्रामवासियों की फसल बर्बाद हो कर रह गया है । मजबूरी में पेड़ गल जाने की आशंकाओं से ग्रसित होकर आधे अधूरे पके धान की फसल को काटने पर मजबूर है । उनलोगों ने सामूहिक रूप से त्राहिमाम संदेश प्रेस को अपने डुबे हुऐ फसल की

माधोपुर दिघरुआ पंचायत के वार्ड निवासी मोहम्मद वसी के खेत में लगे कद्दू के पेड़ को अज्ञात आतताइयों ने किया क्षतिग्रस्त

Image
  माधोपुर दिघरुआ पंचायत के वार्ड निवासी मोहम्मद वसी के खेत में लगे कद्दू के पेड़ को अज्ञात आतताइयों ने किया क्षतिग्रस्त  जनक्रान्ति कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट  खेत में लगे कद्दू के पेड़ को किया आतंकियों ने क्षतिग्रस्त समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 अक्टूबर, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के माधोपुर दिघरुआ पंचायत के पैगम्बरपुर टोला के वार्ड संख्या 04 निवासी मोहम्मद वसी पिता अब्दुल बारीक के खेत में लगे कद्दू के पेड़ को किसी ने आज रात में तोड़ कर तीन कट्ठा में लगे कद्दू के खेती को बर्बाद कर दिया। किसान मोहम्मद वसी का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। उसी रात इसी गाँव के मोहमद खुर्शीद के अमरूद के पेड़ और मोहम्मद मुस्तफा के बड़हर के पेड़ जो अभी छोटा ही था को तोड़ दिया है। इस तरह की घटना गाँव मे अक्सर होता ही रहता है। जिससे गांव के लोगों में अक्सर अपने खेतों में लगे फसलों व छोटे पौधों के बर्बाद होने का डर समाया रहता है। समस्तीपुर कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti....

नदी का जलस्तर बढ़ा .....किसान हुऐ तबाह....बरसात के पानी की जल जमाव की बढ़ी अधिकता के कारण नागरिक हो रहे परेशान.. जिला प्रशासन बना मुकदर्शक...

Image
  नदी का जलस्तर बढ़ा .....किसान हुऐ तबाह....बरसात के पानी की जल जमाव की बढ़ी अधिकता के कारण नागरिक हो रहे परेशान.. जिला प्रशासन बना मुकदर्शक.. जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट                बुढ़ी गंडक नदी का बढ़ रहा जलस्तर का दृश्य  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 सितंबर, 2020 )। समस्तीपुर शहर से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में आई अचानक उछाल नदी का जलस्तर 02- 3 फीट बढ़ा पानी । बताया जाता हैं कि 01 से 2 दिन में 3 फीट तक पानी बढ़ गया है । जब जनक्रांति कार्यालय द्वारा शहर की जल जमाव की निकासी के लिए साधन देखने को लेकर बूढ़ी गंडक नदी की समीक्षा की गई तो नदी किनारे विद्युत आपूर्ति विभाग के कर्मचारी राकेश कुमार इत्यादि अपने मजदूरों के साथ विगत दिनों पोल गिर जाने के कारण 03 दिनों से धर्मपुर, मुक्तापुर की बिजली बाधित है को लेकर कार्य कर रहे थे । उन लोगों से जब नदी के जलस्तर बढ़ने के संदर्भ में जानकारी प्राप्त किया गया तो उन लोगों ने बताया कि नदी में पानी का जलस्तर 01 से 02 दिन में ही 02 से 3 फीट तक बढ़ गया है।  जिसके कारण बाधित हुए विद्युत कार्य भी ठीक ढंग स

भारी बारिश के कारण किसानों के चेहरे पर छाई मायुसी गेहूँ का फसल हुख चौपट

Image
  भारी बारिश के कारण किसानों के चेहरे पर छाई मायुसी गेहूं का फसल हुआ चौपट जनक्रांति कार्यालय से संवाददाता नवीन कुमार की रिपोर्ट         बरसात के पानी में डूबा फसल किसान हुआ हताहत नावकोठी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 सितंबर, 2020 ) । नावकोठी प्रखंड क्षेत्र में सोमवार से तेज हवा के साथ हो रही बारिश से अधिकांश  किसान के चेहरे पर मायुसी छा गई है।धान के पौधे गिरकर जमींदोज हो गए हैं। इसके गिर जाने से किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है। मानसून के शुरुआत से ही समय समय पर अच्छी बारिश होने से किसानों ने व्यापक पैमाने पर धान की खेती की । मौसम की अनुकूलता के कारण पौधों में विकास भी अच्छा रहा। पौधों में बालियों को देख किसानों के चेहरे पर मुस्कान थी तथा अच्छी पैदावार का अनुमान भी लगाया जा रहा था। पहसारा पूर्वी के अनिल कुमार महतो, रामनंदन महतो, रामचंद्र यादव, समसा के कृष्ण देव सिंह, राजदेव महतो हसनपुर बागर के शिवराज रजक, राजीव सिंह, नावकोठी के दीपक कुमार डफरपुर के जवाहर सिंह, रजनीश कुमार, रजाकपुर के अरविंद कुमार, छतौना के अजीत कुमार सिंह,पवन सिंह,नाथो सिंह,ब

राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज कुमार झा ने किसान विधयेक का किया विरोध

Image
  राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज कुमार झा ने किसान विधयेक का किया विरोध जनक्रान्ति कार्यालय से इंडिया क्राईम ब्यूरों मदनमोहन प्रसाद की रिपोर्ट  किसान विधयेक का देश मेंं चारोंं ओर हो रहा है विरोध हो : सांसद मनोज कुमार झा नई दिल्ली,भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 सितंबर, 2020 ) । राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज कुमार झा ने किसान विधयेक का किया विरोध । आप को बता दे कि किसान विधयेक का देश मे चारोंं ओर विरोध हो रहा है। कोई राजनीतिक दल इसे काला कानून बता रहा है तो कोई कुछ।  इसी बीच राजद ने इस विवादास्पद कृषि विधेयकों पर, राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि हम ईस्ट इंडिया कंपनी के जैसी स्थिति नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा, आपको यह तय करना होगा कि आप बीच में या किसानों के दिलों में रहना चाहते हैं । आपको किसानों के बारे में सोचना चाहिए, ऐसा क्या है जो वे चाहते हैं। किसान आपकी तरफ देखते हैं, यह नहीं होना चाहिए कि हमारी स्थिति ईस्ट इंडिया कंपनी के समान हो। उन्होंने आगे कहा ‘इन बिलों के तहत आय भी नहीं बची, तो आप उन्हें दोगुना कैसे करेंगे। यह नुकसान पंजाब

बिहार राज्य किसान सभा एव ग्रामीण मजदुर यूनियन का संयुक्त कार्यक्रम कामरेड गणेश प्रसाद शुमन के आवास पर किया गया सौरबाजार प्रखंड के रामपुर पंचायत के बरसम गांव में

Image
  बिहार राज्य किसान सभा एव ग्रामीण मजदुर यूनियन का संयुक्त कार्यक्रम कामरेड गणेश प्रसाद शुमन के आवास पर किया गया  सौरबाजार प्रखंड के रामपुर पंचायत के बरसम गांव में       बैठक को संबोधित करते किसान सभा के कार्यकर्ता सहरसा से बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट  सहरसा, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 सितंबर, 2020 )।  बिहार राज्य किसान सभा एव ग्रामीण मजदुर यूनियन का संयुक्त कार्यक्रम कामरेड गणेश प्रसाद शुमन के आवास पर किया गया जिसको सम्बोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव रणधीर यादव ने कहा आजादी 73 साल बित जाने  के बाद भी किसान मजदूर का हालत खराब है किसान लागातार आत्म हत्या कर रहे है किसान का फसल का लाभ कारी दाम नही मिल रहे है वही किसान सभा के जिला अध्यक्ष गणेश प्रसाद सुमन ने कहा सरकार हर मोर्चा पर फैल है बेरोजगार का फौज एक तरफ खरा है दुसरी तरफ सामंतो का मनोबल बढ गई है गरीब भूमिहीन परिवार को सरकार और प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर भगाया जा रहा है ! दलित और महादलित के उपर हमला जारी है वही किसान सभा के पूर्व सचिव राजेन्द्र प्रसाद महतो ने कहा किसान मजदूर को संगठि

देशभर में इस समय प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक चर्चा का केंद्र बना हुआ है : भगवान मीणा

Image
  देशभर में इस समय प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक चर्चा का केंद्र बना हुआ है : भगवान मीणा जनक्रान्ति कार्यालय देखा गया है कि बीमा कंपनी के अधिकारी द्वारा जिले के कलेक्टर, पटवारी तहसीलदार से भी सांठगांठ कर फसल के नुकसान को कम लिखा जाता हैं। ताकि बीमा कंपनियों को कम क्लेम देना पड़े। फसल बीमा योजना को जब सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया और सरकार ने किसान को सपना दिखाया की यह फसल बीमा दुनिया की सबसे अच्छी फसल बीमा योजना है:  भगवान मीणा संस्थापक - किसान स्वराज संगठन, किसान नेता, मुंबई,महाराष्ट्र ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2020 ) । किसान स्वराज संगठन के  संस्थापक भगवान मीणा किसान नेता ने आज एक प्रेस ब्यान जारी करते हुऐ किसानों को कहा है की देशभर में इस समय प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक चर्चा का केंद्र बना हुआ है। खासकर  नेता इस पर लगातार चर्चा करते रहे हैं।गांव की चौपाल से लेकर राजनीतिक गलियारों तक एक राजनीतिक मुद्दा भी बना हुआ है। सरकार द्वारा जो अधिकारी प्रस्तुतीकरण फसल बीमा योजना का वह मैं आपको बताता हूं। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से 18 फरवरी 2016 को शुरू

किसानों ने किया जिलाधिकारी से किसान फसल क्षति मुवावजा देने की मांग

Image
  किसानों ने किया जिलाधिकारी से किसान फसल क्षति मुवावजा देने की मांग जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  बहेड़ी/दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त,2020 )। राजद पंचायती राज के प्रदेश उपाध्यक्ष भाग्य नारायण यादव समेत सैकड़ों किसानो ने जिलाधिकारी डॉ एस एम त्याग राजन को किसानों को फसल क्षति मुआवजा भुगतान करने के लिए आवेदन सौपा है । श्री यादव ने आरोप लगाया है कि बहेरी प्रखंड के अटहर उत्तरी और अटहर दक्षिणी पंचायत का फसल क्षति मुआवजा जिला कृषि पदाधिकारी और बहेरी प्रखंड विकास पदाधिकारी किसानो को भुगतान नही कर रहे हैं । वहीं वर्ष 2018 - 19 मेंं ओलावृष्टी से 90% रबी फसल का नुकसान हुआ था जिस भुगतान से हम किसानो को अभी तक वंचित रखा गया है, बार बार कहने के बाद भी हर बार एक सप्ताह मे भुगतान हो जाने का आश्वासन देते रहे लेकिन भुगतान नही किये है। उन्होने आवेदन मे लिखा है कि जिलाधिकारी  पे हमलोग को पूर्णतः विश्वास है कि हम किसानो को भुगतान वो अविलंब करवाने का काम करेंगे।इस  अवसर पर पुर्व मुखिया रामचन्द्र यादव,पैक्स अध्यक्ष गणेश यादव, पूर्व जिप सदस्य सह राजद नेता बीरेन्द्र कु

जनता दल यूनाइटेड के किसान प्रकोष्ठ के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन किया गया आयोजित

Image
  जनता दल यूनाइटेड के किसान प्रकोष्ठ के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन किया गया आयोजित  जदयू किसान प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद नेता गण समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 अगस्त, 2020 ) । किसान भवन बिथान के हाॅल में जनता दल यूनाइटेड के किसान प्रकोष्ठ के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय  सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसमें माननीय विधायक राजकुमार राय जी भी शामिल हुए । इस कार्यक्रम में किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो0 उमर फार्रूख की अध्यक्षता में हुई इस कार्यक्रम का संचालन जिला जदयू के उपाध्यक्ष अशोक राय जी के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में  रोसरा प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष अखिलेश सिंह किसान प्रकोष्ठ के हसनपुर प्रखण्ड अध्यक्ष राजकुमार आजाद एवं बिथान के राजु कुमार,  हसनपुर प्रखण्ड जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव कुमार कुशवाहा, बिथान प्रखण्ड जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश राय, बिथान प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष शत्रुघ्न मंडल, प्रो० संजीव कुमार सिंह,  जिला प्रधान महासचिव कि

बाढ़ग्रस्त लोगों ने अपना दुखड़ा सुनाने के लिए अंचलाधिकारी से मिलने पहुंचे लेकिन अंचलाधिकारी किसी भी बाढ़पीड़ितों से मिलने से किया इंकार

Image
  बाढ़ग्रस्त लोगों ने अपना दुखड़ा सुनाने के लिए अंचलाधिकारी से मिलने पहुंचे लेकिन अंचलाधिकारी किसी भी बाढ़पीड़ितों से मिलने से किया इंकार दरभंगा ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट  दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 अगस्त,2020 ) । बाढ़ग्रस्त लोगों ने अपना दुखड़ा सुनाने के लिए अंचलाधिकारी से मिलने पहुंचे लेकिन अंचलाधिकारी किसी भी बाढ़पीड़ितों से मिलने से किया इंकार । मिली जानकारी के अनुसार बहेरी थाना क्षेत्र के हावीडीहदक्षिणी पंचायत के शेर बिजोलिया के लोगों ने बाढ़ ग्रसित क्षेत्र से आए हुए थे । लोगों ने अपने मन की दुखद बाद सुनाने के लिए सीओ साहब से मिलने अंचल कार्यालय पहुंचे । जिसके कारण सीओ साहब ने किन्ही के बात नहीं सुनी और बोले हम अभी हावी बीडी जा रहे हैं जिसमें कुछ महिलाओं ने बात करने की कोशिश किए लेकिन सीओ साहब किसी का नहीं सुने जिसमे चानो देवी बिंदे देवी साधना कुमारी आरती देवी अमेरिका देवी उर्मिला देवी इंदु देवी भूली देवी अन्य लोग पहुंचे हुए थे ।  समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankran

दोहरी मार झेल रहे किसान किसानों को सब लूटने वाला ही है एक तो लॉकडाउन से परेशान दूसरा बाढ़ से कर्ज में डूबे किसान : अजीत कुमार सिंह

Image
  दोहरी मार झेल रहे किसान किसानों को सब लूटने वाला ही है  एक तो लॉकडाउन से परेशान दूसरा बाढ़ से कर्ज में डूबे किसान : अजीत कुमार सिंह जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 अगस्त,2020 ) । दोहरी मार झेल रहे किसान किसानों को सब लूटने वाला ही है  एक तो लॉकडाउन से परेशान दूसरा बाढ़ से कर्ज में डूबे किसान । उपरोक्त ब्यान शिवाजीनगर प्रखंड कांग्रेस महासचिव सह लखीसराय जिला सोशल मीडिया प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने प्रेस को वाट्सएप माध्यम से दिया । जारी प्रेस ब्यान में श्री सिंह ने कहा है की शिवाजीनगर क्षेत्र के किसान दोहरी मार झेल रहे है ।  किसानों को लूटने वाला ही है सब एक तो लॉकडाउन से परेशान दूसरा बाढ़ से कर्ज में डूबे किसान । किसानों को न्यूनतम सरकारी समर्थन मुल्य पर मिलने वाली खाद  यूरिया 45 से 50 किलो का बोड़ा पर दाम है 285 जबकि किसानों से ₹350 लिया जा रहा है ।   यही है किसानों का सब्सिडी कब तक किसानों का शोषण करवाते रहेंगे बिहार सरकार पदाधिकारी लोग को किसान से कोई लेना-देना नहीं बात करते हैं किसान को आगे बढ़ाने का केंद्र से लेकर र

"खाद्यान्न से भरा गोदाम और भुखमरी का दाग " बोलो जय सिया राम !!!

Image
"खाद्यान्न से भरा गोदाम और भुखमरी का दाग " बोलो जय सिया राम !!!                                                                                      कवि विक्रम क्रांतिकारी  "खाद्यान्न से भरा गोदाम और भुखमरी का दाग " बोलो जय सिया राम !! जिस देश का एक पावं तरक्की के चांद पर पहुंचने को आतुर है, वही दूसरा पांव  गरीबी के दलदल में गहरे फंसा हो तो इसके लिए गरीबी विषय पर ही शोध  के लिए दिया जाने वाला नोबेल पुरस्कार विशेष मायने रखता है।  कोविड़ 19 से उपजी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के लगभग आधी आबादी गरीबी काल  में पहुंच जाएगी  पिछले वर्ष में ही हमारे देश में खाद्यान्न भंडारण फटने की हद तक भरे पड़े हुए थे। ऐसे में भी हमने देखा कि 2019 के लिए जारी किए गए वैश्विक भुखमरी सूचकांक सूची में हमारा भारत 117 देशों में 102 में स्थान पर था जो कि हैरानी वाली बात है।  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट "दोस्तों मेरे बात को याद रखना गरीबी से मुक्ति पाना भी गुलामी से मुक्ति पाने जितना महत्वपूर्ण ही है " : कवि विक्रम क्रांतिकारी ( विक्रम चौ

चौर में स्थित पांच हजार एकड़ की भूमि पुरी तरह से जलमग्न, नहीं हो पाई धान की रोपनी,किसान हताहत

Image
चौर में स्थित पांच हजार एकड़ की भूमि पुरी तरह से जलमग्न, नहीं हो पाई धान की रोपनी,किसान हताहत फसल नहीं लगने के कारणों से चिंतित हुए हजारों किसान, गंडक विभाग की बड़ी लापरवाही। समस्याओं को लेकर किसानों ने स्थानिए विधायक से की शिकायत जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के  तीन पंचायतों को जोड़ने वाला चवँर जल निकासी के अभाव में पुरी तरह से अब जलमग्न सिवान जिलासंवाददाता राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट सिवान,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जुलाई,2020 ) । जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के  तीन पंचायतों को जोड़ने वाला चवँर जल निकासी के अभाव में पुरी तरह से अब जलमग्न हो चुका है।जिसके कारण हजारों किसान चिंतित हो गए है।आपकों बता दें कि तकरीबन 5 हजार एकड़ भूमि में अब तक धान की रोपनी नहीं हो पाई है जिससे किसानों में मायूसी छाई हुई है। मौके पर उपस्थित स्थानीय किसान प्रशांत कुमार ने बताया कि विजयीपुर , अकोल्ही , मुइया से जाने वाली नहर में मुइया गांव के पास  गंडक विभाग के द्वारा पुल बना था । जिससे तीतिरा ,अकोल्ही व ठेपहा पंचायत को जोड़ने वाला विजयीपुर चवँर का बारिश का पानी निकल जाता था