माधोपुर दिघरुआ पंचायत के वार्ड निवासी मोहम्मद वसी के खेत में लगे कद्दू के पेड़ को अज्ञात आतताइयों ने किया क्षतिग्रस्त

 माधोपुर दिघरुआ पंचायत के वार्ड निवासी मोहम्मद वसी के खेत में लगे कद्दू के पेड़ को अज्ञात आतताइयों ने किया क्षतिग्रस्त 

जनक्रान्ति कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट 

खेत में लगे कद्दू के पेड़ को किया आतंकियों ने क्षतिग्रस्त

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 अक्टूबर, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के माधोपुर दिघरुआ पंचायत के पैगम्बरपुर टोला के वार्ड संख्या 04 निवासी मोहम्मद वसी पिता अब्दुल बारीक के खेत में लगे कद्दू के पेड़ को किसी ने आज रात में तोड़ कर तीन कट्ठा में लगे कद्दू के खेती को बर्बाद कर दिया। किसान मोहम्मद वसी का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
उसी रात इसी गाँव के मोहमद खुर्शीद के अमरूद के पेड़ और मोहम्मद मुस्तफा के बड़हर के पेड़ जो अभी छोटा ही था को तोड़ दिया है।
इस तरह की घटना गाँव मे अक्सर होता ही रहता है। जिससे गांव के लोगों में अक्सर अपने खेतों में लगे फसलों व छोटे पौधों के बर्बाद होने का डर समाया रहता है।

समस्तीपुर कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti....

Comments